Eicher Motors ने शेयरधारकों को दिया डिविडेंड वाला बड़ा तोहफा, रिकॉर्ड डेट तय; जानें पूरी डिटेल
Royal Enfield बनाने वाली Eicher Motors ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी ने 1 अगस्त 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की है. AGM में शेयरहोल्डर्स की मंजूरी के बाद डिविडेंड का भुगतान 30 दिनों के भीतर किया जाएगा. जानें कैसा रहा है शेयर का प्रदर्शन.

Eicher Motors announces Dividend: Royal Enfield बनाने वाली जानी-मानी ऑटो कंपनी Eicher Motors ने अपने निवेशकों को बड़ा तोहफा दिया है. कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 70 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देने का ऐलान किया है. इसके लिए बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 1 अगस्त 2025 को रिकॉर्ड डेट के रूप में तय किया है. यानी इस तारीख तक जिनके पास कंपनी के शेयर होंगे, उन्हें ही डिविडेंड का फायदा मिलेगा.
कब तक होगा डिविडेंड का भुगतान?
कंपनी ने शेयर बाजार को दी गई अपनी फाइलिंग में कहा कि यह डिविडेंड शेयरहोल्डर्स की मंजूरी पर निर्भर करेगा. शेयरहोल्डर्स से मंजूरी लेने के लिए 43वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) का आयोजन 21 अगस्त 2025 को किया जाएगा. AGM में मंजूरी मिलने के बाद डिविडेंड का भुगतान 30 दिनों के भीतर कर दिया जाएगा.
क्या है 70 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का मतलब?
Eicher Motors ने कहा कि जिन शेयरधारकों के पास रिकॉर्ड डेट तक कंपनी के शेयर होंगे, उन्हें हर एक शेयर पर 70 रुपये का डिविडेंड मिलेगा. कंपनी के शेयर का फेस वैल्यू 1 रुपये है, यानी यह डिविडेंड फेस वैल्यू के मुकाबले काफी बड़ा है. मालूम हो कि Eicher Motors की सफलता का सबसे बड़ा कारण इसका Royal Enfield ब्रांड है, जिसकी बाइक्स देश और विदेश में काफी लोकप्रिय हैं. कंपनी का मानना है कि डिविडेंड भुगतान से निवेशकों का भरोसा और मजबूत होगा.
कैसा है शेयर बाजार में प्रदर्शन?
सोमवार को शेयर बाजार में Eicher Motors के शेयर 0.81 फीसदी की बढ़त के साथ 5,672.25 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुए. कंपनी ने एक साल में अपने निवेशकों को 19.63 फीसदी का रिटर्न दिया है. पिछले पांच साल में इस ऑटो स्टॉक ने 195.22 फीसदी तक का शानदार रिटर्न दिया है. कंपनी के शेयरों ने इस साल 22 अप्रैल को 5,907.85 रुपये का 52-वीक हाई का उच्चतम स्तर छुआ था, जबकि 8 अक्टूबर 2024 को यह 4,500 रुपये के निचले स्तर पर था. पिछले 1 महीने में कंपनी के शेयरों का भाव 5.17 फीसदी तक चढ़ चुका है. कंपनी का मार्केट कैप 1,54,316 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें- महिंद्रा-इंडिगो सहित ये 4 शेयर करेंगे रिटर्न की बारिश, यस सिक्योरिटीज ने दिया 20% से ज्यादा प्राइस टारगेट
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

BONK Coin ने मचाया तहलका, 1 सप्ताह में 64 फीसदी की छलांग, एनालिस्ट बोले-‘अभी तो पार्टी शुरू हुई है’

1150 फीसदी के मल्टीबैगर रिटर्न देने वाले इस शेयर का बुरा हाल, 30 रुपये के स्टॉक ने लगाई थी 647 की छलांग

Closing Bell: एक खबर ने बदली बाजार की चाल, हरे निशान में सेंसेक्स-निफ्टी बंद, IT शेयरों में तेजी, एशियन पेंट्स भी चढ़ा
