GIFT सिटी में ऐतिहासिक पहल, NSE इंटरनेशनल एक्सचेंज पर अब विदेशी करेंसी में होगी इक्विटी लिस्टिंग

गुजरात के गिफ्ट सिटी स्थित NSE इंटरनेशनल एक्सचेंज इस तिमाही में विदेशी करेंसी में पहली इक्विटी लिस्टिंग के लिए तैयार है. शुरुआत अनलिस्टेड कंपनियों से होगी, जिससे भारतीय फर्मों को इंटरनेशनल कैपिटल जुटाने में मदद मिलेगी.

गिफ्ट सिटी में जल्द शुरू होगी डॉलर में लिस्टिंग.

GIFT City Foreign Currency Listing: गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक सिटी यानी गिफ्ट सिटी में स्थित NSE इंटरनेशनल एक्सचेंज जल्द ही विदेशी करेंसी में अपनी पहली इक्विटी लिस्टिंग करेगा. यह लिस्टिंग इस तिमाही में होने की संभावना है और इसकी शुरुआत अनलिस्टेड कंपनियों से की जाएगी. इस पहल का मकसद भारतीय कंपनियों के लिए इंटरनेशनल कैपिटल मार्केट तक आसान पहुंच बनाना है. NSE इंटरनेशनल एक्सचेंज के सीईओ वी बालासुब्रमण्यम ने जानकारी दी कि यह लिस्टिंग विदेशी करेंसी में होगी और इसमें शुरुआत अनलिस्टेड कंपनियों से की जाएगी. ये कंपनियां भारत की हो सकती हैं, जिनमें विदेशी निवेश है या जो अमेरिका के सिलिकॉन वैली या डेलावेयर में रजिस्ट्र हैं.

फाइनेंशियल हब बनाने की तैयारी

गिफ्ट सिटी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक प्रमुख योजना है जिसका उद्देश्य भारत को दुबई और हांगकांग जैसे इंटनेशनल फाइनेंस संस्था की बराबरी पर लाना है. यहां टैक्स और रेगुलेटरी छूटों की सुविधा दी गई है, जिससे यह विदेशी कैपिटल जुटाने का आकर्षक विकल्प बनता जा रहा है.

नियमों में ढील के बाद लिस्टेड कंपनियों को भी मौका

सेबी और इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विस सेंटर अथॉरिटी (IFSCA) मिलकर यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि जल्द ही पहले से लिस्टेड भारतीय कंपनियां भी गिफ्ट सिटी में डॉलर में फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर या ऑफर फॉर सेल कर सकें. इससे कंपनियों को विदेशों में कैपिटल जुटाने का आसान और सस्ता जरिया मिलेगा.

ये भी पढ़ें- ऐसा क्या हुआ कि सुस्त पड़े इस शेयर में लौटी जान, 15% से ज्यादा की तेजी, मुकेश अंबानी से सीधा कनेक्शन

टैक्स में छूट का मौका

गिफ्ट सिटी में सिक्योरिटीज ट्रांजैक्शन टैक्स और कैपिटल गेंस टैक्स नहीं लगता है, जिससे यह विदेशी निवेशकों के लिए और भी आकर्षक बन जाता है. साथ ही डॉलर में लिस्टिंग होने से कंपनियों को करेंसी कन्वर्जन और हेजिंग की लागत भी घटेगी, जिससे उन्हें वैश्विक स्तर पर विस्तार में मदद मिलेगी.

ये भी पढ़ें- 20 रुपये से सस्‍ते इस छुटकू शेयर ने मचाया तहलका, लगातार दूसरे दिन लगा अपर सर्किट, 5 दिन में 60% उछला

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.