20 रुपये से सस्‍ते इस छुटकू शेयर ने मचाया तहलका, लगातार दूसरे दिन लगा अपर सर्किट, 5 दिन में 60% उछला

पेनी स्‍टॉक AKI India के शेयर इन-दिनों मार्केट में धमाल मचा रहे है. पिछले 5 दिनों में इसमें 60 फीसदी की उछाल देखने को मिली है, वहीं 8 जुलाई को भी इसमें अपर सर्किट लगा है. तो कितने रुपये का है ये शेयर, स्‍टॉक में कितनी हुई बढ़ोतरी, चेक करें डिटेल.

इस पेनी स्टॉक का धमाल Image Credit: @Tv9

Penny Stock AKI India share price: पेनी स्टॉक्स एकेआई इंडिया (AKI India) ने मार्केट में तहलका मचा दिया है. लेदर इंडस्ट्री से जुड़े इस छुटकू कंपनी के शेयर में लगातार दूसरे दिन अपर सर्किट लगा है. शेयर करीब 20 फीसदी तक चढ़कर BSE पर 13.76 रुपये पर पहुंच गए, जबकि NSE पर ये 13.36 रुपये पर पहुंच गए. इससे पहले सोमवार यानी 7 जुलाई को भी शेयर में 20 फीसदी का उछाल आया था और अपर सर्किट लगा था. सोमवार को इसके शेयर 11.47 रुपये पर बंद हुए थे.

20 रुपये से सस्‍ते इस शेयर में पिछले 5 दिन में 60 फीसदी का उछाल आया है, जिससे निवेशकों की चांदी हो गई है. 2 जुलाई 2025 को कंपनी के शेयर 8.60 रुपये पर थे, और 8 जुलाई 2025 तक ये बढ़कर 13.76 रुपये तक पहुंच गए. 30 जून से अब तक 73 पर्सेंट से अधिक की उछाल ने इस पेनी स्टॉक को स्टार बना दिया है. कंपनी का मार्केट कैप मंगलवार को 121 करोड़ रुपये को पार कर गया, जो इसके ग्रोथ को दिखाता है. बता दें शेयर का 52 हफ्ते का हाई 25.60 रुपये और लो लेवल 6.96 रुपये है.

4 साल में 147% का उछाल

एकेआई इंडिया के शेयर 3 नवंबर 2020 को 1.88 रुपये पर था, जो 8 जुलाई 2025 को बढ़कर 13.76 रुपये पर जा पहुंचा है. पिछले चार साल में इसमें 147 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली. इस धमाकेदार रिटर्न ने निवेशकों को खुश कर दिया, लेकिन पिछले एक साल में इसमें 43 पर्सेंट की गिरावट आई है. हालांकि 6 महीने में इसमें 14 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई है.

यह भी पढ़ें: अनिल अंबानी की कंपनी पर अडानी का राज, 4000 करोड़ में की डील, अब पावर सेक्‍टर में बढ़ेगा दबदबा

बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट का भी तोहफा

एकेआई इंडिया ने अपने शेयरधारकों को खुश करने के लिए बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट का तोहफा भी दिया है. जुलाई 2022 में कंपनी ने 3:10 के रेशियो में बोनस शेयर बांटे थे यानी 10 शेयर पर 3 अतिरिक्त शेयर दिए थे. इसके बाद जून 2023 में स्टॉक स्प्लिट किया गया था, जिसमें 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयर को 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले 5 शेयरों में बांटा गया था.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.