BONK Coin ने मचाया तहलका, 1 सप्ताह में 64 फीसदी की छलांग, एनालिस्ट बोले-‘अभी तो पार्टी शुरू हुई है’

सोलाना ब्लॉकचेन का मीमकॉइन BONK पिछले एक सप्ताह में 64 फीसदी का ताबड़तोड़ रिटर्न दे चुका है. इसके अलावा टेक्निकल आधार पर एनालिस्टों का कहना है कि यह मीमकॉइन आने वाले दिनों रॉकेट की रफ्तार पकड़ सकता है और 500 फीसदी तक रिटर्न दे सकता है.

बॉन्क कॉइन Image Credit: X/@bonk_inu

BONK Memecoin को Solana Blockchain पर बनाया गया है. दिसंबर 2022 में इसे सोलाना कम्युनिटी के बीच बॉन्डिंग बढ़ाने के लिए लॉन्च किया गया. BONK की एक विशेषता यह है कि इसकी शुरुआती आपूर्ति का करीब 50 फीसदी हिस्सा सोलाना कम्युनिटी को एयरड्रॉप किया गया था. पिछले एक सप्ताह में BONK ने 64 फीसदी की रैली आ चुकी है. वहीं, CoinDCX और Tradingview के एनालिसिस के हिसाब से आने वाले दिनों में इसमें जोरदार अपट्रेंड देखने को मिल सकता है.

BONK Price Prediction को लेकर CoinDCX के एनालिसिस में कहा गया है कि इस टोकन में तमाम टेक्निकल चार्ट्स पर स्ट्रॉन्ग बुलिश मोमेंटम बना हुआ है. इसके अलावा प्राइस स्पाइक को वॉल्यूम से भी सपोर्ट मिल रहा है, जिसमें 300 फीसदी का इजाफा हुआ है. इसके अलावा सोलाना की तरफ से यह भी बताया गया है कि जल्द ही BONK के ईटीएफ की लिस्टिंग होगी, ऐसे में मौजूदा प्राइस से इसके 200 फीसदी तक बढ़ने की उम्मीद की जा सकती है.

कैसी है BONK की मौजूदा स्थिति?

पिछले 24 घंटे में BONK 22 फीसदी तेजी के साथ 0.00001715 डॉलर यानी 0.002104 रुपये के हाई तक पहुंचा. फिलहाल, यह दोगुना लेवरेज वाले ETF की उम्मीद से लगातार बढ़ रहा है. सोलाना के मुताबिक अमेरिकी शेयर बाजार के नियामक SEC की तरफ से इसके ETF को 16 जुलाई को मंजूरी मिल सकती है.

कैसा है परफॉर्मेंस?

Bonk का मार्केट कैप 1.37 अरब डॉलर को पार कर गया है. पिछले 24 घंटे में इसके वॉल्यूम में 318.76% का इजाफा आ चुका है. वॉल्यूम में आई तेजी की वजह से महज 24 घंटे में मार्केट कैप में 526.79 मिलियन डॉलर का उछाल आया है.

क्या कहता है प्राइस एनालिसिस?

EMA यानी एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज के लिहाज से प्राइस मोमेंटम को देखा जाए, तो फिलहाल इसकी प्राइस 20, 50, और 100 दिन के EMA से ऊपर चली गई है. इसके अलावा प्राइस मोमेंटम 0.00001847 डॉलर के 200 DEMA को भी पार कर चुका है. इसके अलावा MACD भी पॉजिटिव हिस्टोग्राम गति के साथ एक बुलिश क्रॉसओवर दिखाता है.

बॉन्क प्राइस प्रेडिक्शन

CoinDCX के प्राइस प्रेडिक्शन के मुताबिक अगर बॉन्क 0.00001850 डॉलर के रेजिस्टेंस को तोड़कर 22 बढ़ चुका है. इसके अलावा ETF लॉन्चिंग की खबर की वजह से जबरदस्त खरीदारी चल रही है. अगर यही ट्रेंड जारी रहता है और SEC की तरफ से ETF को मंजूरी मिल जाती है, तो जुलाई में ही यह 0.00002500 डॉलर के अहम स्तर को पार कर सकता है.

500 फीसदी उछाल का दावा

वहीं, मशहूर क्रिप्टो ट्रेडर क्रिप्टो पटेल ने Tradingview पर अपने एनालिसिस में दावा किया है कि लॉन्ग टर्म में यह मीम कॉइन 500 फीसदी तक रिर्टन दे सकता है. इसके साथ ही दावा किया है कि उनके इस 500 फीसदी के प्रेडिक्शन में से 300 फीसदी का गेन ऑलरेडी रियलाइज्ड हो चुका है, बाकी 200 फीसदी भी जल्द हो सकता है.