धमाकेदार रही Crizac IPO की ओपनिंग, अब लिस्टिंग से पहले GMP 17 फीसदी उछला; जानें कितने पर हो सकती है लिस्टिंग
क्रिजैक लिमिटेड का आईपीओ हाल ही में बंद हुआ. इसे निवेशकों से बहुत मिला जुला रिस्पॉन्स मिला. अब सबकी नजर क्रिजैक आईपीओ के अलॉटमेंट की तारीख पर है. तीन दिन की बोली के बाद क्रिजैक आईपीओ को 59.82 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. कुल 2.58 करोड़ शेयर ऑफर किए गए थे, लेकिन इसके लिए 154.56 करोड़ शेयरों की बोली आई. रिटेल निवेशकों ने 10.24 गुना गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) ने 76.15 गुना और बड़े संस्थागत निवेशकों (QIB) ने 134.35 गुना बोली लगाई.
Crizac IPO Allotment: क्रिजैक लिमिटेड का आईपीओ हाल ही में बंद हुआ. इसे निवेशकों से बहुत मिला जुला रिस्पॉन्स मिला. अब सबकी नजर क्रिजैक आईपीओ के अलॉटमेंट की तारीख पर है. ऐसा माना जा रहा है कि 7 जुलाई, सोमवार को फाइनल होगी. आईपीओ 2 जुलाई से 4 जुलाई तक तीन दिन के लिए खुला था. क्रिजैक के शेयर 9 जुलाई, बुधवार को स्टॉक मार्केट में लिस्ट हो सकते हैं.
क्रिजैक का आईपीओ 860 करोड़ रुपये का था, जिसमें 3.51 करोड़ शेयर बेचे गए. यह पूरी तरह ऑफर फॉर सेल (OFS) था, यानी कंपनी को पैसा नहीं मिलेगा, बल्कि शेयर बेचने वाले शेयरहोल्डर्स को मिलेगा. शेयर की कीमत 233 से 245 रुपये के बीच थी और न्यूनतम 61 शेयर का लॉट था.
आईपीओ को कितना रिस्पॉन्स मिला?
तीन दिन की बोली के बाद क्रिजैक आईपीओ को 59.82 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. कुल 2.58 करोड़ शेयर ऑफर किए गए थे, लेकिन इसके लिए 154.56 करोड़ शेयरों की बोली आई. रिटेल निवेशकों ने 10.24 गुना गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) ने 76.15 गुना और बड़े संस्थागत निवेशकों (QIB) ने 134.35 गुना बोली लगाई. इससे पता चलता है कि आईपीओ को बहुत डिमांड थी.
आईपीओ अलॉटमेंट कैसे चेक करें?
निवेशक क्रिजैक आईपीओ का अलॉटमेंट स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. यह BSE, NSE, या रजिस्ट्रार MUFG इंटाइम इंडिया की वेबसाइट पर देखा जा सकता है.
BSE पर स्टेटस चेक करने के स्टेप्स 1. BSE की वेबसाइट पर जाएं: https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx 2. ‘Equity’ चुनें. 3. ड्रॉपडाउन में ‘Crizac’ सिलेक्ट करें. 4. अपना एप्लिकेशन नंबर या PAN डालें. 5. ‘I am not robot’ पर टिक करें और ‘Search’ पर क्लिक करें. आपका अलॉटमेंट स्टेटस स्क्रीन पर दिखेगा. |
NSE पर स्टेटस चेक करने के स्टेप्स 1. NSE की वेबसाइट पर जाएं: https://www.nseindia.com/invest/check-trades-bids-verify-ipo-bids 2. ‘Equity and SME IPO bids’ चुनें. 3. ड्रॉपडाउन में ‘Crizac’ सिलेक्ट करें. 4. एप्लिकेशन नंबर या PAN डालें. 5. ‘Submit’ पर क्लिक करें. आपका स्टेटस स्क्रीन पर दिखेगा. |
MUFG इंटाइम पर स्टेटस चेक करने के स्टेप्स 1. वेबसाइट पर जाएं: https://in.mpms.mufg.com/Initial_Offer/public-issues.html 2. ड्रॉपडाउन में ‘Crizac’ चुनें. 3. PAN, एप्लिकेशन नंबर, DP ID या अकाउंट नंबर में से कोई एक चुनें. 4. डिटेल्स डालें और ‘Search’ पर क्लिक करें. आपका स्टेटस स्क्रीन पर दिखेगा. |
ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP)
आज क्रिजैक का GMP 43 रुपये प्रति शेयर है. यानी ग्रे मार्केट में शेयर 245 रुपये की IPO कीमत से 43 रुपये ज्यादा, यानी 288 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. अगर यह GMP बना रहा तो शेयर लिस्टिंग पर 17.55% प्रीमियम के साथ 288 रुपये पर खुल सकता है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.