2025 में लिस्ट हुए 70% IPO कर रहे मालामाल, जानिए किसने किया निवेशकों को खुश तो किसने फेरा अरमानों पर पानी

2025 में अब तक शेयर बाजार में 26 IPO आए हैं. इनमें से लगभग 18, यानी करीब 70%, अपनी शुरुआती कीमत से ऊपर ट्रेड कर रहे हैं. इसका मतलब है कि निवेशकों को अच्छा लाभ हो रहा है. विशेष रूप से, 12 IPO ने 10% से ज्यादा रिटर्न दिया है. इस साल कुछ बड़े IPO ने निवेशकों का ध्यान खींचा है, जिनमें HDB फाइनेंशियल सर्विसेज प्रमुख है. इसने 2 जुलाई 2025 को 12,500 करोड़ रुपये का सबसे बड़ा IPO लॉन्च किया.

IPO! Image Credit: Money9live/Canva

Top winners and losers: साल 2025 में अब तक भारतीय शेयर बाजार में 26 बड़े IPO आए. इनमें से करीब 18 IPO अपनी शुरुआती कीमत से ऊपर कारोबार कर रहे हैं. यानी यह लगभग 70% है. इसका मतलब है कि निवेशकों को अच्छा मुनाफा मिल रहा है. खास बात यह है कि 12 IPO ने 10% से ज्यादा रिटर्न दिया. निवेशक मजबूत कंपनियों और सही कीमत वाले IPO को पसंद कर रहे हैं. लगभग 20 IPO लिस्टिंग के दिन प्रीमियम पर खुले, यानी बाजार में इनकी मांग अच्छी थी. ऐसे में आइए इन IPO में सबसे अच्छा परफॉर्म और कमजोर प्रदर्शन करने वाले कंपनियों के बारे में विस्तार से जानते है.

सबसे अच्छे परफॉर्मर

क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट्स ने सबका ध्यान अपनी तरफ खीचा. इसका IPO 24 फरवरी को 425 रुपये प्रति शेयर के भाव पर आया था, लेकिन यह 9% कम कीमत पर लिस्ट हुआ. फिर भी, अब यह शेयर 737 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. यानी 75% का शानदार मुनाफा! इस IPO ने 858 करोड़ रुपये जुटाए और निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया.

क्वाड्रंट फ्यूचर टेक का IPO 14 जनवरी को 290 करोड़ रुपये का था. यह 53 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ और अब अपनी शुरुआती कीमत से 63% ऊपर ट्रेड कर रहा है. इस कंपनी की मार्केट कैप 1,886 करोड़ रुपये है. इसका वर्तमान शेयर प्राइस 471 रुपये है. शेयर की कीमत अपने हाई 744 रुपये और लो 362 रुपये तक रही है.

स्कोडा ट्यूब्स का IPO 28 मई 2025 से 30 मई 2025 तक खुला था. यह 220 करोड़ रुपये का IPO था, जिसमें 1.57 करोड़ नए शेयर जारी किए गए. इसका इश्यू प्राइस 140 रुपये प्रति शेयर थी. शेयरों का अलॉटमेंट 2 जून 2025 को पूरा हुआ. इसके बाद, 4 जून 2025 को शेयर BSE और NSE पर लिस्ट हुए. कंपनी का करेंट शेयर प्राइस 205 रुपए है.

एलनबैरी इंडस्ट्रियल गैसेज का IPO 852.53 करोड़ रुपये का था. यह IPO 24 जून 2025 से 26 जून 2025 तक खुला रहा. शेयरों का अलॉटमेंट 27 जून 2025 को पूरा हुआ. शेयर 1 जुलाई 2025 को BSE और NSE पर लिस्ट हुए. इस IPO का इश्यू प्राइस 400 रुपए प्रति शेयर था. कंपनी का करेंट शेयर प्राइस 562 रुपए है. एलनबैरी इंडस्ट्रियल गैसेज का मार्केट कैप 7,925 करोड़ रुपए है.

इनके अलावा प्रोस्टारम इन्फो सिस्टम्स लिमिटेड, संभव स्टील ट्यूब्स, हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज, स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी और ग्लोब सिविल प्रोजेक्ट्स जैसे IPO ने भी लगभग 20% से ज्यादा रिटर्न दिया.

कमजोर प्रदर्शन करने वाले IPO

कुछ कंपनियों के शेयर अपनी शुरुआती कीमत से 20% से ज्यादा नीचे गिर गए. इनमें अरिसइंफ्रा सॉल्यूशंस, कैपिटल इंफ्रा ट्रस्ट और इंडो फार्म इक्विपमेंट शामिल हैं. इंडो फार्म इक्विपमेंट का IPO 30% प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ, लेकिन बाद में इसने निवेशकों को नुकसान पहुंचाया. इस कंपनी का मार्केट कैप 836 कोरोड़ रुपए है. वहीं करेंट शेयर प्राइस 174 रुपए है.

बड़े IPO

इस साल कुछ बड़े IPO ने निवेशको का ध्यान अपनी तरफ खींचा. इसमें HDB फाइनेंशियल सर्विसेज शामिल है. HDB फाइनेंशियल सर्विसेज ने 2 जुलाई को 12,500 करोड़ रुपये का सबसे बड़ा IPO लॉन्च किया. यह 740 रुपये प्रति शेयर के भाव पर आया, 14% प्रीमियम के साथ 841 रुपये पर लिस्ट हुआ और अब 865 रुपये पर ट्रेड कर रहा है, यानी 17% मुनाफा. इसके बाद हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज ने 8,759 करोड़ रुपये जुटाए. यह 708 रुपये के भाव पर आया, 8% प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ और अब 867 रुपये पर है, यानी 23% रिटर्न दिया है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

ये भी पढ़े: सन फार्मा, JSW Steel, IDFC First Bank समेत ये 45 कंपनियां अगले हफ्ते ट्रेड करेंगी Ex Dividend, चेक करें पूरी लिस्ट

Latest Stories