दवा बनाने वाली कंपनी ला रही IPO, 9 जुलाई से मिलेगा निवेश का मौका; दमदार है वित्तीय प्रदर्शन
एस्टन फार्मास्युटिकल्स 9 जुलाई 2025 को अपना आईपीओ लॉन्च कर रही है. यह नवी मुंबई स्थित फार्मास्युटिकल और न्यूट्रास्युटिकल प्रोडक्ट निर्माता कंपनी है. इस SME IPO में निवेश के लिए 27.56 करोड़ रुपये के शेयर जारी किए जाएंगे. कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन बेहद दमदार रहा है. रेवेन्यू और मुनाफे में जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
Asston Pharmaceuticals IPO: नवी मुंबई स्थित फार्मास्युटिकल और न्यूट्रास्युटिकल प्रोडक्ट निर्माता कंपनी एस्टन फार्मास्युटिकल्स अपना IPO लाने जा रही है. यदि आप इस IPO में निवेश करना चाहते हैं, तो अगले हफ्ते इसके लिए अवसर मिलने वाला है. इस IPO के GMP में तेजी देखी जा रही है. चलिए आपको बताते हैं कि इसमें सब्सक्रिप्शन का मौका कब मिलेगा, प्राइस बैंड क्या है और इसकी लिस्टिंग कब हो सकती है.
IPO डिटेल्स
Asston Pharmaceuticals का IPO 27.56 करोड़ रुपये का है. इस इश्यू में 22.41 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे. यह IPO 9 जुलाई, 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 11 जुलाई, 2025 को बंद होगा. इसका अलॉटमेंट 14 जुलाई को होने की उम्मीद है, जबकि संभावित लिस्टिंग 16 जुलाई, 2025 को हो सकती है. इस IPO का प्राइस बैंड 115-123 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. लॉट साइज 1000 शेयर का है, और खुदरा निवेशकों को निवेश के लिए लगभग 2,30,000 रुपये (2000 शेयर) की आवश्यकता होगी.
क्या है GMP का हाल
Asston Pharmaceuticals SME IPO के GMP में तेजी देखी जा रही है. investorgain.com के अनुसार, इसका GMP 10 रुपये है जिसे अंतिम बार 5 जुलाई को 06:02 PM पर अपडेट किया गया था. इसके अनुसार, ये 123 के प्राइस बैंड के मुकाबले इसकी लिस्टिंग 133 रुपये पर हो सकती है, जिससे निवेशकों को 8.33 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है.
मजबूत है वित्तीय प्रदर्शन
31 मार्च, 2024 और 31 मार्च, 2025 को समाप्त वित्त वर्ष के बीच कंपनी के रेवेन्यू में 62 फीसदी और PAT में 218 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. 31 मार्च, 2024 तक रेवेन्यू 15.84 करोड़ रुपये था, जो 31 मार्च, 2025 तक बढ़कर 25.61 करोड़ रुपये हो गया. इसी अवधि में PAT 1.36 करोड़ रुपये से बढ़कर 4.33 करोड़ रुपये पहुंच गया.
यह भी पढ़ें: 10 महीने में दिया 6900% रिटर्न! सिगरेट बनाने वाली कंपनी अब विदेशी फर्म का करेगी अधिग्रहण; जानें क्या है प्लान
क्या करती है कंपनी
एस्टन फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड की स्थापना 2019 में हुई थी. यह एक दवा निर्माता कंपनी है, जो दुनिया भर में हेल्थ प्रोडक्ट का निर्यात करती है. कंपनी टैबलेट, कैप्सूल, सिरप जैसी दवाएं बनाती है. इसे भारत के FDA और NQA जैसी संस्थाओं से मान्यता प्राप्त है.
कंपनी की प्रमुख दवाओं में एल्बेंडाजोल, डिक्लोफेनाक, इबुप्रोफेन, पैरासिटामोल, और फेरोविट सिरप शामिल हैं. जुलाई 2025 तक कंपनी में 46 स्थायी और 6 अनुबंधित कर्मचारी कार्यरत हैं.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.