17 करोड़ के IPO ने 2 दिन में मचाई तबाही, करीब 100 गुना हुआ सब्सक्राइब तो GMP भी 55% के पार; सोमवार है आखिरी मौका

Cryogenic OGS IPO को निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है. दो दिनों में यह लगभग 100 गुना सब्सक्राइब हो चुका है. रिटेल, QIB और NII सभी कैटेगरी में इसे जबरदस्त डिमांड मिली है. IPO का प्राइस बैंड 44-47 रुपये प्रति शेयर है. कंपनी मेजरमेंट और फिल्ट्रेशन उपकरण बनाती है और इसका वित्तीय प्रदर्शन भी मजबूत रहा है. सोमवार, 7 जुलाई को निवेश का अंतिम मौका है.

क्रायोजेनिक ओजीएस आईपीओ Image Credit: money9live.com

Cryogenic OGS IPO: भारतीय शेयर मार्केट में इन दिनों IPO की झड़ी लगी हुई है. एक के बाद एक IPO दस्तक दे रहे हैं. ऐसे में निवेशकों को कई विकल्प मिल रहे हैं और वे अपनी सुविधा के अनुसार अलग-अलग IPO में निवेश कर रहे हैं. इसी क्रम में एक और IPO अभी सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है और सोमवार को इसमें निवेश का आखिरी मौका होगा. निवेशकों ने इसमें जबरदस्त दिलचस्पी दिखाई है और केवल दो दिनों में इसे भारी मात्रा में सब्सक्राइब किया गया है. आइए जानते हैं इस IPO की पूरी जानकारी और GMP का हाल.

Cryogenic OGS IPO डिटेल्स

Cryogenic OGS IPO कुल 17.77 करोड़ रुपये का बुक बिल्डिंग इश्यू है, जिसमें 37.80 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे. यह IPO 3 जुलाई 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और 7 जुलाई 2025 को बंद होगा. इसका अलॉटमेंट 8 जुलाई को होने की संभावना है, जबकि संभावित लिस्टिंग 10 जुलाई 2025 को हो सकती है. इस इश्यू के लिए प्राइस बैंड 44-47 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.

कितना हुआ सब्सक्राइब

Cryogenic OGS IPO 3 जुलाई को खुला था और अब तक निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है. यह इश्यू अब तक कुल 99.67 गुना सब्सक्राइब हो चुका है. रिटेल कैटेगरी में 138.43 गुना, QIB में 12.91 गुना और NII कैटेगरी में 124.42 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ है. अब सोमवार को निवेश करने का अंतिम अवसर है.

क्या है GMP का हाल

एक तरफ जहां निवेशक इसमें भारी दिलचस्पी दिखा रहे हैं, वहीं इसका GMP भी मजबूत बना हुआ है. investorgain.com के अनुसार Cryogenic OGS SME IPO का आखिरी GMP 26 रुपये है, जिसे 6 जुलाई को दोपहर 12:54 बजे अपडेट किया गया था. यह IPO अपने प्राइस बैंड के ऊपरी स्तर 47 रुपये के मुकाबले 73 रुपये पर लिस्ट हो सकता है, जिससे निवेशकों को लगभग 55.32 फीसदी की लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है.

क्या करती है कंपनी

Cryogenic OGS लिमिटेड की स्थापना वर्ष 1997 में हुई थी. यह कंपनी हाई क्वालिटी मेजरमेंट और फिल्ट्रेशन उपकरणों का निर्माण करती है, जिनका इसेतमाल तेल, गैस, केमिकल और संबंधित फ्यूल इंडस्ट्री में होता है. इसके अतिरिक्त, कंपनी डिजाइन, प्रोसेस इंजीनियरिंग और मैन्युफैक्चरिंग सल्यूशंस भी प्रदान करती है, जिनमें फैब्रिकेशन, असेंबली और टेस्टिंग सुविधाएं शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: 7 जुलाई को खुलेगा इस सोलर एनर्जी का IPO, कंपनी ने प्राइस बैंड किया तय, एक साल में 203 करोड़ रेवेन्यू जुटाया

कैसा है वित्तीय प्रदर्शन

Cryogenic OGS लिमिटेड के रेवेन्यू और PAT में वित्त वर्ष 31 मार्च 2024 से 31 मार्च 2025 के दौरान बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इस अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 32 फीसदी बढ़कर 33.79 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि PAT 15 फीसदी की बढ़त के साथ 6.12 करोड़ रुपये रहा है.

डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.

Latest Stories