Stock Market Alert: Tata से DMart तक, 7 जुलाई को इन शेयरों में दिख सकती है बड़ी हलचल; देखें पूरी लिस्ट
सोमवार 7 जुलाई को शेयर बाजार में Tata Steel, DMart, Tata Power, RVNL और IndusInd Bank समेत कई कंपनियों के ताजा बिजनेस अपडेट और नए ऑर्डर्स पर नजर रहेगी. कंपनियों को लेकर आए तमाम अपडेट्स का असर उनके शेयर पर भी दिख सकता है. देखें पूरी सूची.

Stock to Watch on 7 July: सोमवार, 7 जुलाई को शेयर बाजार की चाल पर नजर रखने वाले निवेशकों के लिए दिन बेहद अहम रहने वाला है. कई बड़ी कंपनियों ने तिमाही नतीजों, नए प्रोजेक्ट्स, बिजनेस अपडेट्स और सरकारी नोटिस जैसी अहम सूचनाएं शेयर बाजार को दी हैं. इन अपडेट्स के चलते इन कंपनियों के स्टॉक्स में हलचल देखने को मिल सकती है. किसी शेयर का भाव ऊपर चढ़ सकता है तो किसी शेयर में गिरावट भी दिख सकती है. आइए जानते हैं किन कंपनियों पर सोमवार को रहेगी सबसे ज्यादा नजर.
Tata Power: हाइब्रिड और न्यूक्लियर एनर्जी पर बढ़ा फोकस
टाटा पावर अब अपनी रिन्यूएबल एनर्जी स्ट्रैटजी को और मजबूत करने में जुटी है. कंपनी सोलर और विंड के साथ अब हाइब्रिड रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स और न्यूक्लियर पावर के क्षेत्र में उतरने की तैयारी कर रही है. चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा है कि यह कदम कंपनी के दीर्घकालिक ग्रोथ के लिए अहम होगा.
Hazoor Multi Projects: 200 मेगावाट सोलर प्रोजेक्ट का ऑर्डर
हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स को गुजरात में अपोलो ग्रीन एनर्जी से 913 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर कंपनी के मौजूदा मार्केट कैप 866 करोड़ रुपये से भी बड़ा है, जो निवेशकों के लिए बड़ा संकेत है.
Tata Steel: ओडिशा में मिला 1,902 करोड़ का डिमांड नोटिस टाटा स्टील को
ओडिशा के जाजपुर जिले में डिप्टी डायरेक्टर ऑफ माइंस से 1,902 करोड़ रुपये का बड़ा डिमांड नोटिस मिला है. यह नोटिस सुखिंदा क्रोमाइट ब्लॉक से खनिजों की आपूर्ति में कथित कमी को लेकर जारी किया गया है. इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों पर दबाव देखने को मिल सकता है.
IndusInd Bank: Q1 अपडेट ने किया निराश
इंडसइंड बैंक ने जून तिमाही के लिए बिजनेस अपडेट जारी किया, जिसमें एडवांस और डिपॉजिट्स में गिरावट दर्ज की गई. बैंक के नेट एडवांस सालाना आधार पर 3.9 फीसदी और तिमाही आधार पर 3.1 फीसदी घटकर 3.34 लाख करोड़ रुपये रह गए. डिपॉजिट्स में भी हल्की गिरावट आई है. शुक्रवार को शेयर 0.92 फीसदी गिरकर 854.50 रुपये पर बंद हुआ.
DMart (Avenue Supermarts): मजबूत रेवेन्यू ग्रोथ
डीमार्ट संचालित करने वाली एवेन्यू सुपरमार्ट्स ने Q1 FY26 में शानदार प्रदर्शन किया है. कंपनी का स्टैंडअलोन रेवेन्यू 16.2 फीसदी बढ़कर 15,932 करोड़ रुपये पहुंच गया है. जून 2025 तक डीमार्ट के कुल 424 स्टोर्स हो चुके हैं.
Bank of India: बिजनेस में 10 फीसदी ग्रोथ
बैंक ऑफ इंडिया ने Q1 FY26 में सालाना 10.3 फीसदी की बढ़त के साथ 15.05 लाख करोड़ रुपये का कुल ग्लोबल बिजनेस दर्ज किया.
RVNL: रेलवे का नया ऑर्डर मिला
रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) को साउथ सेंट्रल रेलवे से 143 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला है. यह ऑर्डर पिछले हफ्ते कंपनी की ओर से जीते गए 213 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट के बाद आया है.
BEML Ltd: इंटरनेशनल मार्केट में बढ़ाया कदम
पब्लिक सेक्टर की कंपनी बीईएमएल को उज्बेकिस्तान समेत सीआईएस देशों से 6.23 मिलियन डॉलर (लगभग 52 करोड़ रुपये) के दो बड़े ऑर्डर मिले हैं. यह कंपनी की अंतरराष्ट्रीय मौजूदगी को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम है.
KPI Green Energy: नया सोलर प्रोजेक्ट जीता
कंपनी ने गुजरात में एक निजी ग्राहक के लिए 100 मेगावाट का सोलर प्रोजेक्ट लगाने का ऑर्डर जीता है. इसमें इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) सेवाएं शामिल हैं.
Bank of Maharashtra: मजबूत क्रेडिट ग्रोथ
बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने Q1 FY26 में सालाना आधार पर 15.36 फीसदी की बढ़त के साथ 2.41 लाख करोड़ रुपये का क्रेडिट दर्ज किया. यह बैंक की मजबूत ग्रोथ पोटेंशियल को दर्शाता है.
Godrej Consumer Products: वॉल्यूम ग्रोथ से उम्मीद
कंपनी को Q1 में मार्जिन पर दबाव रहने की उम्मीद है, लेकिन वॉल्यूम ग्रोथ के चलते हाई सिंगल डिजिट वैल्यू ग्रोथ का अनुमान है.
Shyam Metalics: वॉल्यूम गिरा, लेकिन रियलाइजेशन बेहतर
श्याम मेटालिक्स ने Q1 में स्टेनलेस स्टील की बिक्री में 18 फीसदी और एल्युमिनियम फॉइल वॉल्यूम में 3 फीसदी की गिरावट दर्ज की है. हालांकि, बेहतर रियलाइजेशन ने नुकसान की भरपाई की.
Bosch Ltd: यूनिट्स का मर्जर संभव
बॉश लिमिटेड अपनी अनलिस्टेड यूनिट्स—Bosch Chassis Systems और Bosch Automotive Electronics India को लिस्टेड एंटिटी में मर्ज करने की संभावनाएं तलाश रही है. हालांकि कंपनी ने कहा है कि अभी तक कोई फाइनल फैसला नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें- 20 रुपये सस्ता ये स्टॉक सोमवार को रह सकता है चर्चा में, मिल गया है सरकारी टेंडर, कंपनी ने किया मुनाफे का दावा
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

डिफेंस सेक्टर में बिकवाली का तूफान! पारस डिफेंस 8% टूटा, GRSE-Cyient भी बिखरें; इन स्टॉक ने बचा रखी है लाज

लगातार दबाव के बाद उछला ये FMCG स्टॉक, ब्रोकरेज ने कहा- ‘खरीदो’, जल्द आ सकती है बड़ी रैली!

नहीं देखा होगा ऐसा शेयर, केवल डिविडेंड ने 1 लाख को बना दिया ₹19700000, कंपाउंडिंग का दिखा जादू
