नहीं देखा होगा ऐसा शेयर, केवल डिविडेंड ने 1 लाख को बना दिया ₹19700000, कंपाउंडिंग का दिखा जादू

कंपाउंडिंग कि ताकत क्या होती है इसको इस स्टॉक के माध्यम से आसानी से समझा जा सकता है. पिछले 15 सालों में, Eicher Motors ने उस शुरुआती 1 लाख रुपये के निवेश पर लगभग 35 लाख रुपये के डिविडेंड दिए. अब सोचिए, अगर आपने हर बार वो डिविडेंड वापिस उसी स्टॉक में लगाया होता, तो वो अकेले ही 1.97 करोड़ रुपये का फंड बना देते! आइए इसका पूरा गणित समझते हैं.

डिविडेंड से निवेशक करोड़पति. Image Credit: Canva

Eicher Motors Dividend Strategy: अक्सर देखा जाता है कि निवेशक डिविडेंड को कम अहमियत देते हैं उन्हें लगता है कि डिविडेंड बस छोटा-मोटा कैश रिटर्न है. ठीक है, लेकिन कोई बड़ा पैसा नहीं बनता. लेकिन Eicher Motors ने इस सोच को बिल्कुल बदल कर रख दिया. अगर आपने साल 2009 में Eicher Motors में 1 लाख रुपये लगाए होते, तो सिर्फ शेयर के दाम बढ़ने से ही वो पैसा 1.7 करोड़ रुपये बन जाता. ये तो अपने आप में ही जबरदस्त है. लेकिन असली कमाल तब होता है जब आप डिविडेंड को दोबारा शेयर में निवेश करते हैं.

डिविडेंड से कैसे बना 1.97 करोड़ रुपये का फायदा?

पिछले 15 सालों में, Eicher Motors ने उस शुरुआती 1 लाख रुपये के निवेश पर लगभग 35 लाख रुपये के डिविडेंड दिए. अब सोचिए, अगर आपने हर बार वो डिविडेंड वापस उसी स्टॉक में लगाया होता, तो वो अकेले ही 1.97 करोड़ रुपये का फंड बना देते! यानी डिविडेंड से कमाया गया पैसा शेयर के बढ़े हुए दाम से भी ज्यादा हो जाता. कुल मिलाकर, आपका 1 लाख रुपये का निवेश 3.67 करोड़ रुपये तक पहुंच जाता और इसमें से आधा से ज्यादा फायदा डिविडेंड को दोबारा निवेश करने से आता.

डिविडेंड हिस्ट्री

सोर्स-eicher वेबसाइट

पूरा गणित कुछ यूं हैं

  • 1 लाख → 1.7 करोड़ रुपये (केवल स्टॉक प्राइस से)
  • डिविडेंड दोबारा निवेश किया- 1.97 करोड़ रुपये
  • कुल मिलाकर: 3.67 करोड़ रुपये

Eicher Motors कैसे बना कंपाउंडिंग का चैंपियन?

जहां बाकी ऑटो कंपनियां सस्ते और बड़ी मात्रा में बिकने वाले व्हीकल्स के पीछे भाग रही थीं, वहीं Eicher ने एक अलग रास्ता चुना वो प्रीमियम मोटरसाइकिल का. 2004 में कंपनी ने बाजार को समझने के लिए सालों तक रिसर्च किया. क्या चीज बाइकर्स को पसंद आती है. फिर 2009 में कंपनी ने Royal Enfield को नए अवतार में लॉन्च किया. अब ये बाइक सिर्फ एक सवारी का जरिया नहीं रही, बल्कि एक पहचान और जुनून का हिस्सा बन गई. फिर 2014 के बाद, Eicher ने अपने नजरिए को इंटरनेशनल बना लिया. उन्होंने दो ऐसी बाइक्स तैयार कीं जो खासतौर पर यूरोप और दूसरे ग्लोबल मार्केट्स के लिए थीं.

इसे भी पढ़ें- इस कंपनी को मिला 530000000 का ऑर्डर, आशीष कचोलिया की इसमें हिस्सेदारी, क्या उड़ान भरेगा शेयर?

Eicher Motors के शेयरों का हाल

  • बीते एक महीने में शेयर ने 3 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
  • एक साल में शेयर 18 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
  • 5 साल में शेयर ने 192 फीसदी का रिटर्न दिया है.
  • 2009 में इसका प्राइस रेंज 14.94 रुपये से 55.48 रुपये के बीच थी, जो 7 जूलाई 2025 ( बाजार खुलने से पहले ) तक 5,629 रुपये पर पहुंच गया है,.
सोर्स-stockpricearchive

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.