रुपये और शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स के अधिकांश शेयर लुढ़के, FMCG बना इकलौता सहारा
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बाजार की शुरुआत लाल निशान में हुई है. इसके पहले वाले कारोबारी सत्र 4 जुलाई को बाजार में तेजी रही थी. आज, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 113 अंकों की गिरावट के साथ 83,342 के लेवल पर, वहीं निफ्टी 22 अंक फिसलकर 25,439 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इस दौरान बस निफ्टी FMCG में तेजी रही थी.

Stock Market Opening Bell: आज बाजार गिरावट के साथ खुला. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 113 अंकों की गिरावट के साथ 83,342 के लेवल पर, वहीं निफ्टी 22 अंक फिसलकर 25,439 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में 10 में तेजी और 18 में गिरावट देखने को मिली. इसके अलावा निफ्टी के एकाध सेक्टोरल इंडेक्स को छोड़कर सभी लाल निशान में कारोबार कर रहे थे.
FMCG शेयर बने सहारा
निफ्टी FMCG इंडेक्स में शामिल 15 शेयरों में 12 में तेजी तो 3 में गिरावट देखने को मिली.

सोमवार को रुपये की कमजोर शुरुआत, 25 पैसे गिरा
सोमवार को भारतीय रुपया कमजोर होकर खुला. डॉलर के मुकाबले रुपया 85.57 पर खुला, जबकि शुक्रवार को यह 85.32 पर बंद हुआ था.
RVNL में तेजी
आज के शुरुआती कोरोबार में RVNL में तेजी देखने को मिली. इस दौरान शेयर 1 फीसदी से ज्यादा तेजी के साथ 395 रुपये के पास पहुंच गया. इस तेजी के पीछे की वजह है कि RVNL को South Central Railway से 143 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर मिला है.

एशियाई बाजारों का हाल (सुबह के 9:11 बजे तक)
- गिफ्ट निफ्टी में 32 अंकों की बिकवाली देखने को मिली.
- जापान के निक्केई में 199 अंकों की गिरावट रही.
- हैंग सेंग में 117 अंकों की बिकवाली रही.
- ताइवान के बाजार में 80 अंकों की गिरावट देखने को मिली.
- सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम में 0.29 फीसदी की तेजी नजर आई.
- कोरियाई बाजार कोस्पी में 0.10 फीसदी की तेजी देखने को मिली.
शुक्रवार को बाजार में रही तेजी
शुक्रवार 4 जुलाई को बाजार में तेजी देखने को मिली थी. सेंसेक्स 193 अंक चढ़कर 83,433 के स्तर पर बंद हुआ था. निफ्टी में करीब 56 अंक चढ़कर 25,461 पर बंद हुआ था. इस दौरान सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में तेजी देखने को मिलेगी. ट्रेंट का शेयर 11 फीसदी गिरा था. टाटा स्टील और टेक महिंद्रा 1.6 फीसदी तक गिरते दिखे. बजाज फाइनेंस, इंफोसिस और HUL 1.6 फीसदी तक चढ़े थे. इसके अलावा निफ्टी के 50 शेयरों में से 31 में तेजी रही थी.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Suzlon के शेयर फिर करेंगे कमाल… भरेंगे ऊंची उड़ान, जान लीजिए नया टारगेट प्राइस; एक्सपर्ट ने दी ये सलाह

Eicher Motors ने शेयरधारकों को दिया डिविडेंड वाला बड़ा तोहफा, रिकॉर्ड डेट तय; जानें पूरी डिटेल

महिंद्रा-इंडिगो सहित ये 4 शेयर करेंगे रिटर्न की बारिश, यस सिक्योरिटीज ने दिया 20% से ज्यादा प्राइस टारगेट
