ईरान से 50 गुना महंगा भारत में पेट्रोल, भूटान में भी सस्ता, जानें भारतीय क्यों चुका रहे हैं ज्यादा पैसा

आपको ये जानकर अचरज होगा कि दुनियाभर में पेट्रोल की कीमतों का फर्क इतना बड़ा है. ईरान में 2.4 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल मिलता है, तो हांगकांग में इसकी कीमत 304 रुपे तक पहुंचती है. अमेरिका में यह कीमत भारत से 21 रुपये कम यानी करीब 80 रुपये है. आइए जानते हैं भारत में पेट्रोल इतना महंगा क्यों है.

Petrol Price in world Image Credit: Canva/ Money9

Petrol Price: आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि भारतीय उपभोक्ताओं को एक लीटर पेट्रोल के लिए अमेरिकी नागरिकों की तुलना में 21 रुपये अधिक चुकाने पड़ते हैं. अमेरिका में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 80 रुपये से भी कम है. भारत में यह 94.30 से 107.46 रुपये प्रति लीटर है. ईरान और लीबिया में पेट्रोल की कीमतें सुनकर आप दंग रह जाएंगे. वहां एक लीटर पेट्रोल एक टॉफी से भी सस्ता है. आइए जानते हैं कि दुनिया के किन देशों में पेट्रोल की वर्तमान कीमत क्या हैं और भारत में इसकी कीमत इतनी अधिक क्यों है.

किन देशों में कितनी है कीमत?

ईरान में पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 2.4 रुपये हैं, जबकि लीबिया में यह 2.3 रुपये प्रति लीटर है. दुनिया में सबसे महंगी कीमत हांगकांग में है. यहां एक लीटर पेट्रोल के लिए 304 रुपये चुकाने पड़ते हैं. अमेरिका में एक लीटर पेट्रोल लगभग 80 रुपये में मिलता है, जो भारत की तुलना में 21 रुपये कम है.

देशपेट्रोल (Octane‑95) की औसत कीमत (₹/लीटर)
हांगकांग304
भारत101
चीन94.5
बांग्लादेश85
पाकिस्तान80.4
अमेरिका (US)79.4
रूस67.1
भूटान58.8
ईरान2.4
लीबिया2.3

पूरी लिस्ट यहां देखें: जानें किन देशों में कितनी है कीमत?

पाकिस्तान में भी भारत से सस्ता है पेट्रोल

भारत के कुछ पड़ोसी देशों में भी पेट्रोल के दाम भारत की तुलना में कम है. चीन में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 94.5 रुपये हैं. पाकिस्तान में 80.4 रुपये. बांग्लादेश में एक लीटर पेट्रोल के लिए 85 रुपये का भुगतान करना होता है. यहां तक की भूटान में भी यह 58.8 रुपये हैं.

यह भी पढ़ें: कौन हैं वैभव तनेजा जिन्हें मस्क की पार्टी में मिला अहम रोल, जानें भारत से क्या है कनेक्शन

भारत में पेट्रोल इतने महंगे क्यों?

ClearTax के अनुसार भारत में प्रति लीटर पेट्रोल पर लगभग 36 रुपये टैक्स लगते हैं. इसमें केंद्र सरकार एक्साइज ड्यूटी के रूप में 19.90 रुपये और राज्य सरकार VAT (Value Added Tax) के रूप में 15.39 रुपये लेती है. डीलर का औसत कमीशन 3.77 रुपये है. जब ये रकम पेट्रोल की मूल कीमत में जुड़ जाती है, तो पेट्रोल के दाम बढ़ जाते हैं

मूल्य घटककीमत प्रति लीटर (10 अप्रैल 2025 तक)
डीलरों को चार्ज की जाने वाली कीमत₹55.66
डीलर कमीशन (औसत)₹3.77
एक्साइज ड्यूटी (केन्द्रीय सरकार द्वारा)₹19.90
वैट (राज्य सरकार द्वारा लागू)₹15.39 (डीलर कीमत + कमीशन + एक्साइज पर 19.4%)
दिल्ली में खुदरा विक्रय मूल्य₹94.72
Source – ClearTax ( 10th April 2025 के अनुसार)

यह भी पढ़ें: BoB ने सेविंग अकाउंट के लिए मिनिमम बैलेंस की जरूरत खत्म की, ग्राहकों को नहीं देने होंगे पेनाल्टी चार्ज