कौन हैं वैभव तनेजा जिन्हें मस्क की पार्टी में मिला अहम रोल, जानें भारत से क्या है कनेक्शन
वैभव तनेजा, एक भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक और टेस्ला के प्रमुख वित्तीय अधिकारी, हाल ही में उन्हें एलन मस्क की नई America Party में अहम पद मिला है. मस्क-ट्रम्प झड़प के बीच इस भूमिका ने उन्हें अमेरिकी राजनीति में एक दिलचस्प मोड़ पर ला खड़ा किया है. आइए जानते हैं पूरी डिटेल्स.

Vaibhav Taneja: भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक और टेस्ला के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) वैभव तनेजा को एलन मस्क की हाल ही में घोषित America Party में एक प्रमुख पद दिया गया है. अमेरिकी उद्योगपति और डोनाल्ड ट्रम्प के पूर्व सहयोगी एलन मस्क ने हाल में एक पॉलिटिकल पार्टी बनाने की घोषणा की है. द बिग, ब्यूटीफुल बिल (Big, Beautiful Bill) को लेकर ट्रम्प और मस्क के बीच मतभेदों के बाद अमेरिकी राजनीति में तीसरी पार्टी के उदय की संभावनाएं तेज हो गई हैं. ऐसे समय में वैभव तनेजा को पार्टी में महत्वपूर्ण भूमिका सौंपना बहुत ही दिलचस्प है. आइए जानते हैं कि कौन हैं वैभव तनेजा, और कैसे वे मस्क के इतने करीबी व विश्वसनीय बन पाए.
अमेरिका पार्टी में कोषाध्यक्ष का मिला पद
हाल ही में फेडरल इलेक्शन कमीशन की ओर से जारी एक दस्तावेज से यह खुलासा हुआ है कि वैभव को मस्क की पार्टी में कस्टोडियन और कोषाध्यक्ष (Treasurer) के पद पर नियुक्त किया गया है. कोषाध्यक्ष के रूप में, तनेजा पॉलिटिकल कंट्रीब्यूशन, रेगुलेटरी फाइलिंग और संघीय चुनाव से संबंधित कानूनों के पालन के लिए जिम्मेदार होंगे. इनके इस पद पर नियुक्त होने से यह साफ होता है कि मस्क अपने शीर्ष वित्तीय सहयोगी पर काफी भरोसा करते हैं.
कौन हैं वैभव तनेजा?
वैभव तनेजा का जन्म राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हुआ. वे एक अनुभवी फाइनेंशियल एक्सपर्ट और वर्तमान में टेस्ला के सीएफओ हैं. उन्होंने Delhi University से कॉमर्स की पढ़ाई की है. इसके साथ ही वे इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) से क्वालिफाइड सीए हैं.
1999 में USA जाने से पहले वे भारत में प्राइसवाटरहाउसकूपर्स (PricewaterhouseCoopers, PwC) के साथ जुड़कर अपने करियर की शुरुआत की थी. मार्च 2016 में, तनेजा सोलरसिटी कॉरपोरेशन में वित्त और अकाउंट टीम में शामिल हुए. उसी साल टेस्ला द्वारा सोलरसिटी के अधिग्रहण के बाद, उन्होंने 2017 में कॉर्पोरेट कंट्रोलर के रूप में टेस्ला के साथ काम करना शुरू किया था. 2019 में टेस्ला के चीफ अकाउंट ऑफिसर (CAO) बने और अंत में 2023 में मुख्य वित्तीय अधिकारी का पदभार संभाला.
यह भी पढ़ें: मस्क का बड़ा ऐलान, लॉन्च की खुद की पॉलिटिकल पार्टी, अब चुनाव में ट्रंप को देंगे सीधी टक्कर
तनेजा का करियर हाइलाइट्स और विशेषज्ञता
वैभव तनेजा टेस्ला के CFO हैं. उन्होंने SolarCity और PwC में लंबे समय तक काम किया. CA और CPA (Certified Public Accountant) की योग्यता प्राप्त है.
वर्ष | कंपनी और भूमिका | जिम्मेदारी |
---|---|---|
1999–2016 | PricewaterhouseCoopers (PwC), भारत और अमेरिका | ऑडिट, आश्वरेंस, वरिष्ठ प्रबंधक |
2016–मार्च 2017 | SolarCity Corporation | Vice President – Accounting Operations |
फरवरी 2017–मई 2018 | Tesla – Assistant Corporate Controller | |
मई 2018–मार्च 2019 | Tesla – Corporate Controller | |
मार्च 2019–अगस्त 2023 | Tesla – Chief Accounting Officer (CAO) | वित्तीय रिपोर्टिंग, कर अनुपालन, आंतरिक नियंत्रण |
जनवरी 2021–अब | Director, Tesla India Motors & Energy Pvt Ltd | भारत में Tesla का विस्तार |
अगस्त 2023–अब | Tesla – Chief Financial Officer (CFO) | “Master of Coin”, वैश्विक वित्तीय रणनीति |
वैभव तनेजा और एलन मस्क के संबंध
टेस्ला के विस्तार के साथ ही वैभव तनेजा, मस्क के करीबी और विश्वसनीय बनते चले गए. वे पहले मस्क की कंपनी टेस्ला में चीफ अकाउंट ऑफिसर थे. अभी वे चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर के रूप में कार्यरत हैं.
यह भी पढ़ें: Forbes: अंबानी बने रहे देश के सबसे अमीर शख्स, टॉप 10 की लिस्ट में DLF के मालिक ने की एंट्री, देखें पूरी लिस्ट
Latest Stories

हूती विद्रोहियों के निशाने पर फिर व्यापारिक जहाज, लाल सागर में बनाया निशाना

अब बगैर किसी भारी निवेश के भारतीयों को मिलेगा UAE Golden Visa, जानें पूरी प्रक्रिया और फायदे

मस्क का बड़ा ऐलान, लॉन्च की खुद की पॉलिटिकल पार्टी, अब चुनाव में ट्रंप को देंगे सीधी टक्कर
