मस्क का बड़ा ऐलान, लॉन्च की खुद की पॉलिटिकल पार्टी, अब चुनाव में ट्रंप को देंगे सीधी टक्कर
अमेरिकी उद्योगपति एलन मस्क ने अमेरिका पार्टी बनाने का ऐलान किया है. मस्क ने अपनी पार्टी का नाम अमेरिका पार्टी रखा है. मस्क ने शुक्रवार को X पर एक सर्वे किया था. उन्होंने अपने प्रशंसकों से पूछा था कि क्या हमें नई राजनीतिक पार्टी बनानी चाहिए? इस पर 65 फीसदी से अधिक लोगों ने हां कहा था और लगभग 34 फीसदी लोगों ने नहीं कहा था.

America Party In USA: अमेरिकी उद्योगपति और डोनाल्ड ट्रंप के सहयोगी रहे एलन मस्क ने खुद की पॉलिटिकल पार्टी बनाने का ऐलान किया है. मस्क ने अपनी पार्टी का नाम अमेरिका पार्टी रखा है. इस घोषणा के बाद अमेरिका की राजनीति में तीसरी पार्टी की एंट्री होने की संभावना दिख रही है. अमेरिका में टू‑पार्टी सिस्टम है. अब तक यूएसए (USA) में सिर्फ रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टी ने ही शासन किया है. दुनिया के सबसे अमीर शख्स मस्क ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप को सबसे अधिक चंदा दिया था. लेकिन बाद में दोनों में वन बिग ब्यूटीफुल बिल को लेकर अनबन हो गई. मस्क ने दावा किया कि इससे अमेरिकी कर्ज में भारी बढ़ोतरी होगी. उन्होंने ट्रंप को सीधी चुनौती दी थी कि अगर उन्होंने इस बिल को पास किया तो वो नई राजनीतिक पार्टी बना लेंगे और कुछ ऐसा ही हुआ.
X पर पोस्ट कर किया ऐलान
एलन मस्क ने अपनी पार्टी का नाम अमेरिका पार्टी रखा है. स्पेस एक्स और टेस्ला के मालिक ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “जब बात बर्बादी और भ्रष्टाचार से हमारे देश को दिवालिया बनाने की आती है, तो हम वन पार्टी सिस्टम में रहते हैं, लोकतंत्र में नहीं. आज अमेरिका पार्टी आपको आपकी आजादी वापस दिलाने के लिए बनाई गई है.”
65 फीसदी लोगों का मस्क को समर्थन
मस्क ने शुक्रवार को सर्वे किया था. इसमें उन्होंने पूछा कि क्या आप दो-दलीय प्रणाली से आजादी चाहते हैं. मस्क ने अपने प्रशंसकों से पूछा था कि क्या हमें नई राजनीतिक पार्टी बनानी चाहिए? इस पर 65 फीसदी से अधिक लोगों ने हां कहा था और लगभग 34 फीसदी लोगों ने नहीं कहा था.
ट्रंप और मस्क की दोस्ती में दरार क्यों?
एलन मस्क ने ट्रंप के पिछले चुनाव में करोड़ों डॉलर खर्च किए. ट्रंप के कार्यकाल में बनी Department of Government Efficiency (DOGE) के प्रमुख भी बने. लेकिन ट्रंप द्वारा हाल ही में बड़े पैमाने पर टैक्स कट और द बिग, ब्यूटीफुल बिल (Big, Beautiful Bill) पर ट्रंप के हस्ताक्षर करने के बाद संबंध पूरी तरह टूट गए. अमेरिकी उद्दोगपति ने उस बिल को अमेरिका के लिए खतरा करार दिया और ऐलान किया कि वे उन सांसदों को खिलाफ खुलकर चुनावी लड़ाई में पैसे खर्च करेंगे, जिन्होंने बिल का समर्थन किया है.
मस्क के शेयरों में 35 फीसदी की गिरावट
ट्रम्प के साथ झगड़े को अक्सर दुनिया के सबसे अमीर आदमी और दुनिया के सबसे शक्तिशाली व्यक्ति के बीच झगड़े के रूप में देखा जा रहा है. इसके कारण टेस्ला के शेयर की कीमत में कई बार भारी गिरावट आई है. नवंबर में ट्रम्प के दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद स्टॉक में उछाल आया और दिसंबर में यह 488 डॉलर से अधिक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया, और अप्रैल में इसकी कीमत आधे से अधिक गिर गया जिसके बाद पिछले सप्ताह यह 315.35 डॉलर पर बंद हुआ. इस तरह टेस्ला के शेयर में 35 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है.
Latest Stories

ट्रंप ने Wall Street Journal पर ठोका मुकादमा, निशाने पर रूपर्ट मर्डोक, मांगा 10 अरब डॉलर का हर्जाना

Los Angeles Blast: शेरिफ डिपार्टमेंट के ट्रेनिंग सेंटर में धमाका, 3 की मौत पर मचा हड़कंप

चीन पर फिर चला ट्रंप का चाबुक, ग्रेफाइट पर लगाई 93.5% एंटी डंपिंग ड्यूटी; 347 मिलियन डॉलर ट्रेड पर असर
