Bank of Baroda के ग्राहकों के लिए अच्‍छी खबर, सेविंग्‍स अकाउंट में मिनिमम बैलेंस का झंझट खत्‍म; नहीं लगेगी पेनाल्‍टी

अब बैंक ऑफ बड़ौदा के खाता धारकों को अपने अकाउंट में मिनिमम बैलेंस (Minimum Average Balance) रखने की अनिवार्यता से छूट दी गई है. बैंक ने ऐलान किया है कि अब न्यूनतम राशि के नियम पालन नहीं करने वालों को किसी भी प्रकार की पेनाल्टी नहीं देनी होगी. इससे पहले कुछ बैंकों ने अपने ग्राहकों को एमएबी से राहत दिया है.

Bank Of Baroda Image Credit: Getty, Canva

बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने बचत खाता धारकों को बड़ी राहत दी है. अब ग्राहकों को सेविंग अकाउंट में न्यूनतम बैलेंस बनाए रखना आवश्यक नहीं है और इसके लिए कोई पेनाल्टी भी नहीं लगेगी. इससे पहले कैनरा बैंक, SBI, पंजाब नेशनल बैंक और इंडियन बैंक भी अपने ग्राहकों को यह सुविधा दे चुके हैं. ध्यान रहे कि यह छूट प्रीमियम सेविंग अकाउंट स्कीम्स पर लागू नहीं होगी. आइए देखते हैं इससे ग्राहकों को क्या-क्या लाभ मिलेंगे.

पेनाल्टी माफ करने के पीछे की वजह?

अब निवेशक या ग्राहक अपनी बचत का बहुत कम हिस्सा बैंक में रखते हैं. लोग अब म्यूचुअल फंड और शेयर बाजार में पैसा लगा रहे हैं. साथ ही बैंकों ने सेविंग अकाउंट पर मिलने वाले ब्याज दर में भी कमी की है. इससे ग्राहक अपना पैसा ऐसे जगह पर निवेश कर रहे हैं जहां उन्हें बेहतर रिटर्न मिल रहा है. ऐसे में बैंकों की जमा राशि में गिरावट आ रही है. बैंक का यह फैसला अपनी जमा राशि को बनाए रखने के लिए है.

पहले रखनी होती थी इतनी न्यूनतम राशि

बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहकों को सेविंग अकाउंट में पहले मिनिमम बैलेंस शून्य से 1 लाख रुपये तक बनाए रखना होता था. यह इस पर निर्भर करता है कि अकाउंट किस प्रकार का है.

खाते का प्रकारन्यूनतम मासिक औसत बैलेंस (₹)
बारोडा प्लेटिनम सेविंग्स अकाउंट₹1,00,000
सीनियर सिटिजन प्रिविलेज सेविंग्स अकाउंटग्रामीण – ₹500सेमी‑अर्बन – ₹1,000अर्बन/मेट्रो – ₹2,000
महिला शक्ति सेविंग्स अकाउंटग्रामीण – ₹1,000सेमी‑अर्बन – ₹2,000अर्बन/मेट्रो – ₹3,000
सैलरी क्लासिक अकाउंट₹0
सुपर सेविंग्स अकाउंटमेट्रो/अर्बन – ₹20,000
फैमिली सेविंग्स अकाउंट (Family Savings)₹50,000 – ₹5,00,000
प्रोफेशनल सेविंग्स अकाउंट₹25,000
एडवांटेज सेविंग्स अकाउंटग्रामीण – ₹500सेमी‑अर्बन – ₹1,000अर्बन/मेट्रो – ₹2,000
चैंप अकाउंट (Champ Account)₹0
पेंशनर्स सेविंग्स बैंक अकाउंट₹0
SB सेल्फ‑हेल्प ग्रुप अकाउंट₹1,000
जीवन सुरक्षा सेविंग्स अकाउंट (Jeevan Suraksha)₹1,000
BRO सेविंग्स अकाउंट₹0
LITE सेविंग्स अकाउंट₹0
Source – BoB/ClearTax

सेविंग अकाउंट पर मिलती है इतनी ब्याज दर

BoB अपने ग्राहकों को सेविंग अकाउंट पर 2.50 फीसदी से लेकर 4.25 फीसदी तक ब्याज देता है. 0-1 लाख रुपये तक बैलेंस कैटेगरी पर 2.50 फीसदी और 2,000 करोड़ रुपये से अधिक की जमा राशि पर 4.25 फीसदी ब्याज देता है.

बैलेंस कैटेगरीवार्षिक ब्याज दर (p.a.)
₹0 – ₹1 लाख2.50 %
₹1 लाख – < ₹50 लाख2.50 %
₹50 लाख – < ₹10 करोड़2.50 %
₹10 करोड़ – < ₹50 करोड़2.50 %
₹50 करोड़ – < ₹100 करोड़2.75 %
₹100 करोड़ – < ₹200 करोड़2.75 %
₹200 करोड़ – < ₹500 करोड़2.75 %
₹500 करोड़ – < ₹1,000 करोड़3.50 %
₹1,000 करोड़ – < ₹2,000 करोड़4.00 %
₹2,000 करोड़ और ऊपर4.25 %
Source – BoB

इन बैंकों ने भी खत्म किया मिनिमम बैलेंस की जरूरत

बैंक ऑफ बड़ौदा से पहले पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी), भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), इंडियन बैंक और केनरा बैंक जैसे अन्य सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने भी अपने ग्राहकों को इस तरह की राहत दे चुका है.