लगातार दबाव के बाद उछला ये FMCG स्टॉक, ब्रोकरेज ने कहा- ‘खरीदो’, जल्द आ सकती है बड़ी रैली!
हाल के हफ्तों में इस शेयर में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला था. आज, 7 जुलाई को अचानक से शेयर दौड़ता दिख रहा है. कंपनी के इस प्रदर्शन के बाद Nuvama ने स्टॉक पर अपनी 'Buy' रेटिंग बरकरार रखी है और इसका टारगेट प्राइस 1,460 रुपये प्रति शेयर बताया है.

Godrej Consumer Share Price Target: सोमवार को FMCG सेक्टर की जानी-मानी कंपनी Godrej Consumer Products Ltd (GCPL) के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. कंपनी के पहली तिमाही (Q1 FY26) के बिजनेस अपडेट के बाद इसके शेयर 4.9 फीसदी बढ़कर 1,250.80 रुपये पर पहुंच गए. शेयरों में आई यह तेजी कंपनी के मजबूत आउटलुक और बेहतर ग्रोथ अनुमानों के चलते देखी गई. इसके अलावा ब्रोकरेज भी इसको लेकर बुलिश है.
कंपनी का बिजनेस अपडेट क्या कहता है?
Godrej Consumer ने एक्सचेंज फाइलिंग में FY26 को लेकर उम्मीद जताई कि आने वाले समय में इसका प्रदर्शन हर तिमाही बेहतर होता जाएगा. कंपनी ने कहा है कि FY26 के लिए हम स्टैंडअलोन बिजनेस में मिड से हाई सिंगल डिजिट वॉल्यूम ग्रोथ और हाई सिंगल डिजिट वैल्यू ग्रोथ हासिल कर सकते हैं. कंसॉलिडेटेड स्तर पर डबल डिजिट EBITDA ग्रोथ की उम्मीद है. हालांकि, कंपनी ने यह भी स्वीकार किया कि Q1 FY26 में स्टैंडअलोन EBITDA मार्जिन सामान्य रेंज से थोड़ा नीचे रह सकता है. लेकिन जून के अंत में पाम ऑयल की कीमतों में गिरावट आई है, जिसका असर FY26 की दूसरी छमाही (H2) में दिख सकता है.

क्या है ब्रोकरेज की राय
ब्रोकरेज फर्म Nuvama Institutional Equities का कहना है कि कंपनी का बिजनेस अपडेट उनके अनुमान के मुताबिक ही रहा है. उनके मुताबिक, भारतीय बिजनेस की वैल्यू में सालाना 8.5 फीसदी की बढ़त हो सकती है, जबकि घरेलू वॉल्यूम में 5 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिल सकती है (जो उनके पहले के 3–4 फीसदी अनुमान से ज्यादा है). घरेलू बाजार में EBITDA मार्जिन 22 फीसदी रहा, जो उम्मीद के मुताबिक है.
इसके अलावा, होम केयर सेगमेंट में भी सुधार देखा जा सकता है, जहां वॉल्यूम में 14 फीसदी सालाना बढ़त की उम्मीद है. खासकर हाउसहोल्ड इंसेक्टिसाइड्स कैटेगरी में 10 फीसदी की ग्रोथ देखी जा सकती है, क्योंकि Q3 FY25 में इसमें तेज गिरावट आई थी.
कितना है टारगेट प्राइस?
कंपनी के इस प्रदर्शन के बाद Nuvama ने स्टॉक पर अपनी ‘Buy’ रेटिंग बरकरार रखी है और इसका टारगेट प्राइस 1,460 रुपये प्रति शेयर बताया है.
इसे भी पढ़ें- इस कंपनी को मिला 530000000 का ऑर्डर, आशीष कचोलिया की इसमें हिस्सेदारी, क्या उड़ान भरेगा शेयर?
Godrej Consumer शेयरों का हाल
- सोमवार सुबह 9:20 बजे NSE पर Godrej Consumer के शेयर 1,264 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे थे, जो कि पिछले बंद भाव से करीब 5 फीसदी ज्यादा था.
- बीते एक महीने में इसमें 1.85 फीसदी की तेजी देखने को मिली है.
- पिछले एक साल में इसमें 9.96 फीसदी की गिरावट रही है.
- वहीं, 5 साल में 72 फीसदी की तेजी रही है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

फ्यूचर एंड ऑप्शन कारोबार में 91 फीसदी ट्रेडर घाटे में, 1,05,603 करोड़ गंवाए; संख्या घटी, लॉस बढ़ा : सेबी

Suzlon के शेयर फिर करेंगे कमाल… भरेंगे ऊंची उड़ान, जान लीजिए नया टारगेट प्राइस; एक्सपर्ट ने दी ये सलाह

Eicher Motors ने शेयरधारकों को दिया डिविडेंड वाला बड़ा तोहफा, रिकॉर्ड डेट तय; जानें पूरी डिटेल
