7 जुलाई को खुलेगा इस सोलर एनर्जी का IPO, कंपनी ने प्राइस बैंड किया तय, एक साल में 203 करोड़ रेवेन्यू जुटाया
एक कंपनी जो सौर ऊर्जा और बैटरी के क्षेत्र में शांत होकर काम कर रही है, अब बाजार में दस्तक देने को तैयार है. 7 जुलाई से खुलने वाले इस IPO की कीमत और उद्देश्य जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर, ताकी किसी भी निवेश से पहले आप ले सकें सही फैसला.
Smarten Power Systems Limited IPO: बैटरी और सौर ऊर्जा उपकरण बनाने वाली कंपनी स्मार्टन पावर सिस्टम्स लिमिटेड अपना इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) 7 जुलाई से लेकर आ रही है. इस इश्यू का प्राइस बैंड 100 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है और यह 50 करोड़ रुपये के कुल साइज का होगा. निवेशक इस ऑफर में 9 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे, जबकि कंपनी के शेयर NSE के SME प्लेटफॉर्म Emerge पर लिस्ट होंगे.
आईपीओ की अन्य डिटेल्स
यह IPO दो हिस्सों में बंटा है, पहला 40.01 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और दूसरा है 10 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS). कंपनी फ्रेश इश्यू से मिलने वाले फंड्स का इस्तेमाल बैटरी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के प्रोडक्शन लाइन में लगने वाले उपकरणों की खरीद, कार्यशील पूंजी की जरूरतों को पूरा करने, कर्ज चुकाने, पूंजीगत व्यय और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी.
इस इश्यू के लिए एरिहांत कैपिटल मार्केट्स को लीड बुक रनिंग मैनेजर नियुक्त किया गया है और आईपीओ का रजिस्ट्रार माशितला सिक्योरिटीज को बनाया गया है.
कंपनी के बारे में
साल 2014 में स्थापित स्मार्टन पावर सिस्टम्स पावर बैकअप और सोलर प्रोडक्ट्स जैसे होम UPS, सोलर इन्वर्टर और पावर कंडीशनिंग यूनिट डिजाइन और असेंबल करती है. इसके अलावा यह कंपनी सोलर पैनल और बैटरियों का कारोबार भी करती है. अपने कारोबार के विस्तार के लिए कंपनी यह आईपीओ लेकर आ रही है, जिससे प्रोडक्शन कैपेसिटी और ऑपरेशनल कैपेसिटी दोनों को बेहतर किया जा सके.
यह भी पढ़ें: NSE IPO अब ज्यादा दूर नहीं! एक साल में 47% बढ़ा मुनाफा, इस मार्केट में एकछत्र राज; जानें कैसे हो रही कमाई
वित्त वर्ष 2024-25 में स्मार्टन पावर सिस्टम्स ने 203.20 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल किया है, जबकि उसका शुद्ध लाभ 12.77 करोड़ रुपये रहा.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.