Cryogenic IPO: वड़ोदरा की कंपनी पर टूटे निवेशक, 229X सब्‍सक्रिप्‍शन, IOC-RIL क्लाइंट, जानें ऐसा क्या खास

ऑयल, केमिकल और फ्लूड इंडस्‍ट्रीज के लिए उपकरण निर्माता कंपनी Cryogenic OGS IPO का सब्‍सक्रिप्‍शन 7 जुलाई को बंद हो रहा है. इसे निवेशकों से बंपर रिस्‍पांस मिल रहा है, यही वजह है कि आखिरी दिन तक ये 2000 गुना से ज्‍यादा सब्‍सक्राइब हो चुका है. तो क्‍या है कंपनी का काम, कौन है इसके मालिक और ग्रे मार्केट में इसकी कैसी है स्थिति, यहां चेक करें डिटेल.

cryogenic ipo पर टूटे निवेशक, ताबड़तोड़ हुआ सब्‍सक्राइब Image Credit: money9

Cryogenic OGS IPO: तेल, गैस, केमिकल और फ्लूइड इंडस्ट्रीज के लिए माप और डिफ्यूजन उपकरण निर्माता कंपनी Cryogenic OGS का IPO बाजार में धूम मचा रहा है. इस कंपनी के शेयर खरीदने के लिए निवेशक टूटे पड़ रहे हैं, यही वजह है कि सब्‍सक्रिप्‍शन के आखिरी दिन सुबह तक ये करीब 229 गुना तक सब्‍सक्राइब हो चुका है. इसमें बोली लगाने वालों में नॉन इंस्‍टिट्यूशनल इंवेस्‍टर्स सबसे ज्‍यादा है. इतना ही नहीं ये कंपनी Suzlon, RIL, IOC, HP और भारत पेट्रोलियम जैसे दिग्‍गजों को अपनी सर्विस देती है. तो आखिर क्‍यों इन कंपनी के आईपीओ के लिए लोग हैं दीवाने और कौन है कंपनी के मालिक, आइए जानते हैं.

कितना हुआ सब्‍सक्राइब?

चित्‍तौड़गढ़ वेबसाइट के मुताबिक Cryogenic OGS IPOको 7 जुलाई की दोपहर 11:19 बजे तक 229.31 गुना सब्‍सक्राइब किया जा चुका है. इस इश्‍यू को इंडिविजुअल निवेशक श्रेणी में 298.91 गुना, QIB में 12.92 गुना और NIIश्रेणी में 354.22 गुना सब्‍सक्रिप्‍शन मिला है.

तेल और गैस की दुनिया में दबदबा

कंपनी की ताकत

कंपनी का 8,300 वर्ग मीटर का मैन्युफैक्चरिंग प्लांट वडोदरा में है, जो बास्केट स्ट्रेनर्स, एयर एलिमिनेटर्स, प्रोवर टैंक्स, एडिटिव डोजिंग स्किड्स और ट्रक लोडिंग स्किड्स जैसे प्रोडक्ट्स बनाता है. कंपनी का R&D पर जोर और ऑटो-कैड ELD जैसे सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल इसे कस्टमाइज्ड सॉल्यूशंस देने में सक्षम बनाता है. कंपनी को ISO 9001:2015, ISO 45001:2018, और ISO 14001:2015 सर्टिफिकेशन हासिल है, जो इसके उच्च गुणवत्ता मानकों को दर्शाती है.

कौन हैं क्‍लाइंट्स?

क्रायोजेनिक OGS लिमिटेड कई दिग्‍गज कंपनियों को अपनी सेवाएं देती है, इनमें IOCL, BPCL, हिंदुस्‍तान पेट्रोलियम, भारत पेट्रोलियम, सुजलॉन, टेक्‍सास, लार्सन एंड टर्बो, जिंदल, RIL, ONGC और डाबर समेत कई बड़े क्लाइंट्स शामिल हैं.

कर्जमुक्‍त है कंपनी

यह भी पढ़ें: अनलिस्टेड मार्केट में NSE के शेयरों की धूम, एक साल में डबल किया पैसा, इन 5 वजहों से है खास

IPO की खासियत

Cryogenic OGS IPO BSE पर 17.77 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है. यह इश्‍यू 7 जुलाई को बंद हो रहा है, और ग्रे मार्केट में इसके शेयर 55.32% के प्रीमियम पर उछल रहे हैं. यह 37.80 लाख इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू है और इसका प्राइस बैंड 44 से 47 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. ग्रे मार्केट में इसके शेयर 73 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं, जो 47 रुपये के ऊपरी प्राइस बैंड से 26 रुपये यानी 55.32% ज्यादा है.