MTR फूड्स की पैरेंट कंपनी लाने जा रही IPO, 2.28 करोड़ शेयरों की होगी बिक्री; 29 से 31 अक्टूबर के बीच हो सकता शुरू

Orkla इंडिया IPO के जरिए भारतीय शेयर बाजार में बड़ा कदम रखने जा रही है. यह कंपनी अपने मशहूर ब्रांड्स जैसे MTR और ईस्टर्न के साथ भारत में पहले से ही मजबूत है. IPO के जरिए कंपनी के मालिक अपने शेयर बेचकर पैसा जुटाएंगे और निवेशकों को भारत के बढ़ते पैकेज्ड फूड मार्केट में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा.

ओरक्ला इंडिया आईपीओ Image Credit: money9live.com

Orkla India IPO: Orkla इंडिया जल्द ही अपना IPO लाने वाली है. यह IPO 29 से 31 अक्टूबर के बीच शुरू हो सकता है. कंपनी जल्द ही इसके लिए जरूरी रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस जमा करेगी. IPO का anchor book, यानी बड़े निवेशकों के लिए हिस्सा, 28 अक्टूबर को खुलेगा. Orkla नॉर्वे की एक बड़ी कंपनी का हिस्सा है और MTR फूड्स, ईस्टर्न कंडीमेंट्स और रसोई मैजिक जैसे मशहूर भारतीय ब्रांड्स की पैरेंट कंपनी है.

पूरी तरह OFS होगा यह IPO

मनी कंट्रोल के अनुसार इस IPO की कुल वैल्यूएशन करीब 10000 करोड़ रुपये (लगभग 1.13 बिलियन डॉलर) होने की उम्मीद है. यह IPO पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा. इसमें 2.28 करोड़ शेयर बेचे जाएंगे, जो कंपनी के 16.6 फीसदी हिस्से के बराबर है. इससे करीब 1660 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे. ये पैसा कंपनी के प्रमोटर्स और दो शेयरहोल्डर्स, नवास मीरान और फेरोज मीरान को मिलेगा. मनीकंट्रोल ने ईमेल के जरिए पूछताछ की है, लेकिन ओर्कला से कोई जवाब नहीं मिल पाया है.

प्रमोटर Orkla एशिया पैसिफिक और कुछ अन्य लोग अपने शेयर बेचेंगे. इस IPO को मैनेज करने के लिए ICICI सिक्योरिटीज, कोटक महिंद्रा कैपिटल, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया और JP मॉर्गन इंडिया जैसी बड़ी कंपनियां काम कर रही हैं. कंपनी ने जुलाई में ड्राफ्ट पेपर्स जमा किए थे और सेबी (SEBI) ने 15 सितंबर को इसकी मंजूरी दी थी.

Orkla इंडिया की कहानी

Orkla ने साल 2007 में भारत में MTR फूड्स को खरीदकर कदम रखा. इसके बाद साल 2012 में केरल की मसाला कंपनी ईस्टर्न कंडीमेंट्स को खरीदा. साल 2023 में Orkla ने अपने तीनों बिजनेस MTR, ईस्टर्न और इंटरनेशनल बिजनेस को मिलाकर एक कंपनी बना दी, जिसका नाम है Orkla इंडिया है. यह कंपनी मसाले, मसाला मिक्स, रेडी-टू-ईट मिठाइयां और नाश्ते के लिए मिक्स जैसे कई प्रोडक्ट्स बनाती है. भारत में पैकेज्ड फूड मार्केट बहुत बड़ा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2024 में यह मार्केट 10.18 लाख करोड़ रुपये का था और हर साल 10.8 फीसदी की रफ्तार से बढ़ रहा है.

IPO का मकसद

यह IPO पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल है, यानी कंपनी नए शेयर नहीं जारी करेगी. इसमें जुटने वाला सारा पैसा उन शेयरहोल्डर्स को जाएगा जो अपने शेयर बेच रहे हैं. कंपनी में 90 फीसदी हिस्सा Orkla एशिया पैसिफिक और Orkla ASA के पास है, जबकि नवास मीरान और फेरोज मीरान के पास 5-5 फीसदी हिस्सा है.

Orkla की भविष्य की योजना

Orkla की पैरेंट कंपनी Orkla ASA, नॉर्वे की स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड है और इसकी मार्केट वैल्यू 10.6 बिलियन डॉलर है. कंपनी ने अपनी 2024-2026 की रणनीति में कहा है कि वह भारत में मसाले, मसाला मिक्स, नाश्ता, मिठाइयां और रेडी-टू-कुक खाने के सेगमेंट में अपनी स्थिति को और मजबूत करेगी. इसके साथ ही कंपनी नए प्रोडक्ट्स लाएगी और स्मार्ट तरीके से निवेश करेगी.

यह भी पढ़ें: BPCL, IOC, HPC समेत कई दिग्गज क्लाइंट से एकमुश्त मिला मेगा ऑर्डर, कंपनी शेयरों पर टूटे निवेशक; 16% की दिखी तेजी

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ या डेरिवेटिव में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें