Lenskart ला रही ₹8000 करोड़ का IPO, HDB, LG के बाद होगा चौथा सबसे बड़ा इश्यू, दांव से पहले जान लें कंपनी से जुड़े रिस्‍क

दिग्‍गज आईवियर कंपनी lenskart अपना IPO लाने वाली है, जो 8000 करोड़ रुपये का होगा. ये साल 2025 का चौथा सबसे बड़ा आईपीओ होगा. कंपनी अगले हफ्ते इसके प्राइस बैंड की घोषणा कर सकती है. अगर आप भी इसमें दांव लगाने की प्‍लानिंग कर रहे हैं तो कंपनी से जुड़े कुछ रिस्‍क फैक्‍टर्स के बारे में जान लें.

lenskart IPO के प्राइस बैंड की जल्‍द होगी घोषणा Image Credit: money9 live

Lenskart IPO: देश की प्रमुख आईवियर कंपनी लेंसकार्ट जल्द ही शेयर बाजार में एंट्री करने वाली है. सूत्रों के मुताबिक, अगले हफ्ते की शुरुआत में लेंसकार्ट अपने 8,000 करोड़ रुपये के IPO के प्राइस बैंड और अहम तारीखों की घोषणा करेगी. यह 2025 का चौथा सबसे बड़ा IPO होगा, इससे पहले टाटा कैपिटल, HDB फाइनेंशियल सर्विसेज और LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया जैसे दिग्‍गज अपना पब्लिक इश्‍यू ला चुके हैं. ऐसे में निवेशकों के पास निवेश का एक और मौका होगा. अगर आप भी इसमें दांव लगाने की सोच रहे हैं तो कंपनी से जुड़े रिस्‍क के बारे में जान लें.

IPO की खासियत

टेमासेक और KKR जैसे दिग्गज निवेशकों की ओर से समर्थित Lenskart इस IPO में नए शेयर और 13.23 करोड़ के ऑफर फॉर सेल (OFS) शेयरों की पेशकश होगी. कंपनी नए शेयरों से 2,150 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है. कंपनी के सह-संस्थापक पीयूष बंसल 2.05 करोड़ शेयर बेचेंगे, जबकि सह-संस्थापक नेहा बंसल, अमित चौधरी और सुमीत कपाही भी अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे. यह पूरी तरह बुक-बिल्ट इश्यू होगा, जिसका लक्ष्य टियर-2 और टियर-3 शहरों में विस्तार और ऑम्नीचैनल रणनीति को मजबूत करना है.

कोटक महिंद्रा कैपिटल, मॉर्गन स्टैनली, सिटी, अवेंदुस, एक्सिस कैपिटल और इंटेंसिव फिस्कल सर्विसेज जैसे बड़े नाम इस IPO के बुक-रनिंग मैनेजर होंगे.

यह भी पढ़ें: 5 रुपये से कम भाव वाला छुटकू स्‍टॉक बना रॉकेट, विदेशी कंपनी से की बड़ी डील, रेलवे-मेट्रो को बनाएंगे हाईटेक

कंपनी से जुड़े जोखिम

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ या डेरिवेटिव में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories