IPO Next Week: IPO बाजार में लौटी हरियाली, 5 नए इश्यू होंगे जारी, 3 की होगी लिस्टिंग; सभी का GMP दमदार

19 मई से शुरू हो रहे सप्ताह में आईपीओ का बाजार फिर से गुलजार होने जा रहा है. लंबे समय से शांत प्राइमरी मार्केट में अब रौनक लौटती दिख रही है. इस हफ्ते निवेशकों को कुल 5 नए आईपीओ में निवेश का मौका मिलेगा, जिनमें से 2 मेनबोर्ड और 3 SME सेगमेंट के होंगे. वहीं, 3 कंपनियों की लिस्टिंग भी इस सप्ताह होने जा रही है. सभी के बारे में विस्तार में जाने.

अपकमिंग आईपीओ Image Credit: @Money9live

IPO Next Week: प्राइमरी मार्केट का माहौल काफी दिनों से शांत रहा था, लेकिन अब धीरे-धीरे इस बाजार की हरियाली लौट रही है. कई कंपनियों के आईपीओ बोली लगाने के लिए खुले थे जो अब लिस्ट होने वाले हैं वहीं कई के खुलने वाले हैं. इस खबर में हम आपको अपकमिंग आईपीओ यानी खुलने वाले आईपीओ के बारे में बताने वाले हैं जो इस सप्ताह (19 मई से शुरू होने वाला) शुरू होने वाले हैं. नए सप्ताह में निवेशकों के पास 5 नए आईपीओ में निवेश करने का ऑप्शन होगा. वहीं 3 कंपनियां जिनका इश्यू जारी हो चुका था, अब उनकी लिस्टिंग होने वाली है. आइए एक-एक कर सभी के बारे में जानते हैं. नए आईपीओ में 2 मेनबोर्ड सेगमेंट के होंगे वहीं 3 SME सेगमेंट के. यानी कुल 5 कंपनियों के इश्यू जारी होने वाले हैं.

Belrise Industries

ऑटो कंपोनेंट बनाने वाली कंपनी बेलराइज इंडस्ट्रीज का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 21 मई को खुलेगा और 23 मई को बंद होगा. इस दौरान निवेशक कंपनी के आईपीओ में बोली लगा सकते हैं. इश्यू के जरिये कंपनी 2,150 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. यह पूरी तरह से फ्रेश इश्यू होगा.

GMP- कंपनी के आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम उछाल मार रहा है. जीएमपी की मानें तो कंपनी की लिस्टिंग 17 रुपये के प्रीमियम यानी 18.89 फीसदी की बढ़त के साथ हो सकती है. प्राइस बैंड 85 से 90 रुपये तय किया गया है.

Borana Weaves

कंपनी का इश्यू 20 मई को खुलेगा और 22 मई को बंद हो जाएगा. निवेशकों को इसी दौरान सब्सक्राइब करना होगा. आईपीओ के जरिये कंपनी 144.89 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. यह पूरी तरह से फ्रेश इश्यू होगा. इश्यू का प्राइस बैंड 205 से 216 रुपये के बीच तय किया गया है.

GMP- ग्रे मार्केट में कंपनी 29.17 फीसदी की बढ़ोतरी पर कारोबार कर रही है. जीएमपी के मुताबिक, कंपनी की लिस्टिंग 63 रुपये की बढ़त के साथ यानी 279 रुपये पर हो सकती है. अगर ऐसा होता है तब निवेशकों को प्रति शेयर 63 रुपये का मुनाफा लिस्टिंग के साथ होगा.

Victory Electric Vehicles International Ltd

ये एसएमई सेगमेंट की कंपनी है. इसका इश्यू 20 मई को खुलेगा और 23 मई को बंद हो जाएगा. निवेशकों को इसी दौरान बोली लगानी होगी. इश्यू के जरिये कंपनी 40.66 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. यह भी पूरी तरह से फ्रेश इश्यू होगा. हालांकि इश्यू को लेकर कंपनी के जीएमपी में कोई हरकत नहीं है. यानी कंपनी की लिस्टिंग इश्यू प्राइस जो कि 72 रुपये है, उतने पर ही लिस्ट हो सकती है.

Dar Credit and Capital Ltd

57 से 60 रुपये के प्राइस बैंड वाले इस एसएमई सेगमेंट का आईपीओ 21 मई को खुलेगा और 23 मई को बंद होगा. इश्यू के जरिये कंपनी 25.66 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. यह पूरी तरह से फ्रेश इश्यू होगा.

GMP- जीएमपी पर कंपनी का इश्यू 20 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. यानी कंपनी की लिस्टिंग 12 रुपये के प्रीमियम के साथ 72 रुपये पर हो सकती है. अगर ये सच होता है तो लिस्टिंग के साथ निवेशकों को प्रति शेयर 12 रुपये का मुनाफा होगा.

Unified Data

144.47 करोड़ रुपये के इश्यू के साथ यूनिफाइड डाटा 22 मई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 26 मई को बंद हो जाएगा. कंपनी ने आईपीओ के लिए 260 रुपये से 273 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है.

GMP- ग्रे मार्केट में कंपनी शानदार तेजी के साथ लिस्टिंग के संकेत दे रही है. कंपनी का जीएमपी 64.10 फीसदी की लिस्टिंग गेन का संकेत दे रहा है. कंपनी की लिस्टिंग 175 रुपये के प्रीमियम के साथ 448 रुपये पर हो सकती है. अगर ऐसा होता है तो लिस्टिंग के साथ निवेशकों को 175 रुपये का मुनाफा हो जाएगा.

3 आईपीओ होंगे लिस्ट

इससे इतर, 3 आईपीओ की लिस्टिंग इस सप्ताह में होने वाली है. इसमें Virtual Galaxy Infotech, Integrity Infrabuild Developers और Accretion Pharmaceuticals शामिल हैं. इनकी लिस्टिंग क्रमश: 19 मई, 20 मई और 21 मई को होनी है. ये तीनों ही आईपीओ एसएमई सेगमेंट की हैं.

ये भी पढ़ें- Ola-Ather को टक्कर देने आ रही ये EV कंपनी, 3000 करोड़ का लाएगी IPO

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. हम निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.