Coal India की इन दो कंपनियों का आ रहा IPO, जानें कब होगी DRHP फाइलिंग

कोल इंडिया की दो सहायक कंपनियों की शेयर बाजार में लिस्टिंग की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जल्द ही इसके लिए DRHP सेबी में जमा किए जाएंगे. इन कंपनियों के IPO के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर की नियुक्ति भी हो चुकी है.

इन दो सरकारी कंपनियों का आएगा IPO Image Credit: Money9live/Canva

IPO: Coal India Limited (CIL) की दो सहायक कंपनियों – BCCL (Bharat Coking Coal Ltd) और CMPDI (Central Mine Planning and Design Institute) की शेयर बाजार में लिस्टिंग की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. कंपनी ने सोमवार को बताया कि इन दोनों कंपनियों के लिए जल्द ही ड्राफ्ट पेपर्स सेबी (SEBI) में जमा किए जाएंगे. यानी इन दोनों कंपनियों के IPO की तैयारी शुरू हो चुकी है.

कब फाइल होगा DRHP?

PTI की रिपोर्ट के अनुसार, Coal India के बिजनेस डेवलपमेंट डायरेक्टर, देबाशीष नंदा ने CII माइनिंग एंड कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट समिट के दौरान कहा कि, “हम जल्द ही DRHP फाइल करने जा रहे हैं. इस पर काम चल रहा है.” उन्होंने यह भी बताया कि IPO के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर की नियुक्ति भी हाल ही में हो चुकी है.

कोयला मंत्रालय पहले ही बता चुका है कि दोनों कंपनियों की लिस्टिंग होगी, लेकिन इसका समय बाजार की स्थिति पर निर्भर करेगा.

कोल इंडिया की कुल सात कोयला उत्पादन करने वाली सब्सिडियरी कंपनियां हैं और एक तकनीकी और एडवाइजरी देने वाली कंपनी है. यह कंपनी देश में कुल कोयला उत्पादन का 80% से अधिक हिस्सा खुद करती है.

Coal India की फाइनेंशियल स्थिति

  • कोल इंडिया का इस वित्त वर्ष के लिए कैपेक्स का लक्ष्य 17,000 करोड़ रुपये रखा गया है. मार्च 2025 में खत्म हुई तिमाही के दौरान कोल इंडिया ने अपने नेट प्रॉफिट में 12 प्रतिशत साल-दर-साल की बढ़ोतरी दर्ज की है और यह बढ़कर 9,604.02 करोड़ रुपये हो गया है जिसकी वजह से कंपनी की कुल इनकम में वृद्धि हुई है.
  • जनवरी से मार्च के बीच कोल इंडिया की कुल इनकम 41,761.76 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल इसी अवधि में 40,457.59 करोड़ रुपये थी.
  • कंपनी के कुल खर्च भी बढ़कर 29,057.30 करोड़ रुपये हो गए हैं, जो पहले 28,950.41 करोड़ रुपये थे.
  • अप्रैल महीने में कोल इंडिया का कोयला उत्पादन लगभग स्थिर रहा ये 62.1 मिलियन टन था, जो पिछले साल इसी समय के बराबर है.
  • 2024-25 में कोल इंडिया ने कुल 781.1 मिलियन टन कोयला उत्पादित किया, जो कि उसके सालाना लक्ष्य से लगभग 7% कम है. अगले वित्त वर्ष 2025-26 में कंपनी ने 875 मिलियन टन उत्पादन और 900 मिलियन टन की बिक्री का लक्ष्य रखा है.