कल खुल रहा है इस SME कंपनी का IPO, यूरोप-अमेरिका को एक्सपोर्ट करती है प्रोडक्ट; GMP 25% की तेजी पर
अगर आप SME सेक्टर के IPO में निवेश के इच्छुक हैं, तो जुलाई में एक खास मौका दस्तक देने वाला है. एक ऐसी कंपनी जो इको-फ्रेंडली प्रोडक्ट बनाती है और दुनियाभर में एक्सपोर्ट करती है, अब स्टॉक मार्केट में एंट्री लेने जा रही है. निवेश से पहले जानना जरूरी है.

बाजार में एक और SME कंपनी निवेशकों के लिए मौका लेकर आ रही है. कोलकाता स्थित ग्लेन इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Glen Industries Ltd.) ने सोमवार को अपने इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) की घोषणा की. यह इश्यू 8 जुलाई 2025 को खुलेगा और 10 जुलाई 2025 को बंद होगा. कंपनी के शेयर BSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट किए जाएंगे.
IPO डिटेल्स: कितना इश्यू, किस रेंज में प्राइस
ग्लेन इंडस्ट्रीज ने इस इश्यू का प्राइस बैंड 92 रुपये से 97 रुपये प्रति शेयर तय किया है. कुल इश्यू साइज लगभग 63.02 करोड़ रुपये का है, जिसमें कंपनी 64.97 लाख नए इक्विटी शेयर जारी करेगी. यह पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है. IPO से मिली रकम का इस्तेमाल कंपनी पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान में एक नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने और जनरल कॉर्पोरेट खर्चों के लिए करेगी.
इस IPO के लिए GYR Capital Advisors को लीड बुक रनिंग मैनेजर और Kfin Technologies को रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है.
क्या है GMP?
कंपनी के ग्रे मार्केट प्राइस की बात करें तो इसने अच्छी पोजिशन ले रखी है. ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 25.77 फीसदी प्रीमियम के साथ 25 रुपये पर ट्रेड हो रहे हैं. यानी अगर जीएमपी के आंकड़े सही हुए तो शेयर 122 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें: AMFI की नई रैंकिंग जारी: Mazagon Dock-Radico Khaitan को बड़ा अपग्रेड, इन कंपनियों से छिन गया ताज
कंपनी का कारोबार क्या है?
2007 में स्थापित Glen Industries पर्यावरण के अनुकूल फूड पैकेजिंग और सर्विस प्रोडक्ट्स बनाती है. इसमें thin-wall कंटेनर और compostable straws शामिल हैं, जिनकी आपूर्ति यह होटल, रेस्टोरेंट, कैफे, कैटरिंग और बेवरेज इंडस्ट्री को करती है. कंपनी अपने प्रोडक्ट यूरोप, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, मिडिल ईस्ट और अफ्रीका में निर्यात करती है. कंपनी का कहना है कि उसके पास 25 से अधिक लॉयल ग्राहक हैं और FY25 में इसका राजस्व 170.66 करोड़ रुपये और मुनाफा 18.27 करोड़ रुपये रहा
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

SEBI ने RITE Water सहित 5 कंपनियों के IPO को दी मंजूरी, वीवर्क के ड्राफ्ट का भी किया रिव्यू

Smartworks IPO Review: निवेशकों को SBI Securities ने दी ‘अवॉइड’ करने की सलाह, बताई ये वजह

Meta Infotech IPO पर टूट पड़े निवेशक, 166 गुना हुआ सब्सक्राइब; जानें GMP का हाल
