AMFI की नई रैंकिंग जारी: Mazagon Dock-Radico Khaitan को बड़ा अपग्रेड, इन कंपनियों से छिन गया ताज
1 अगस्त 2025 से बाजार में स्टॉक्स की पहचान बदलने जा रही है. एक आधिकारिक लिस्ट में कुछ प्रमुख कंपनियों को नई कैटेगरी में जगह दी गई है, जबकि कई बड़े नामों को गिरावट झेलनी पड़ी है. अगर आप निवेशक हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी हो सकती है.

शेयर बाजार की चाल पिछले कुछ महीनों से अस्थिर रही है और इसका असर अब म्यूचुअल फंड की कैटेगरी रैंकिंग पर भी दिख रहा है. म्यूचुअल फंड उद्योग की संस्था AMFI (Association of Mutual Funds in India) ने हाई सेकेंड हाफ 2025 (H2 CY25) के लिए नई लार्जकैप, मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स की सूची जारी कर दी है, जो 1 अगस्त 2025 से 31 जनवरी 2026 तक लागू रहेगी.
Nuvama Alternative & Quantitative Research की रिपोर्ट के मुताबिक, बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के वजह से लार्जकैप की कट-ऑफ मार्केट कैप घटकर 91,600 करोड़ रुपये हो गई है, जो पहले दिसंबर 2024 में 1 लाख करोड़ रुपये थी. वहीं, मिडकैप की लिमिट घटकर 30,800 करोड़ रुपये रह गई है.
ये 10 स्टॉक्स बने लार्जकैप के नए सितारे
मिडकैप से लार्जकैप में अपग्रेड होने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल हैं, Mazagon Dock Shipbuilders, Indian Hotels, Solar Industries India, Max Healthcare, Shree Cements, Mankind Pharma, Apollo Hospitals, Union Bank of India, Lupin और Jindal Steel & Power. इसके अलावा Siemens Energy India को पहली बार लार्जकैप स्टॉक में शामिल किया गया है.
मिडकैप में शामिल हुए ये 11 स्टॉक्स
स्मॉलकैप से मिडकैप में अपग्रेड हुए स्टॉक्स में शामिल हैं, Godfrey Phillips, K.P.R. Mill, Narayana Hrudayalaya, Laurus Labs, Cholamandalam Fin., Authum Investment, Radico Khaitan, Global Health, MCX.
वहीं, Hexaware Technologies और ITC Hotels इस कैटेगरी के दो नए एंट्री हैं.
नीचे के ओर फिसले ये दिग्गज
करीब 11 स्टॉक्स को लार्जकैप से डाउनग्रेड कर मिडकैप में भेजा गया है. इनमें प्रमुख नाम हैं, RVNL, Hero Motocorp, Indian Overseas Bank, Cummins India, Swiggy, Polycab, Bosch, ICICI Prudential Life, Dabur India, JSW Energy, NTPC Green.
Ola Electric, Aditya Birla Fashion, Deepak Nitrite, Endurance Technologies जैसे नाम अब स्मॉलकैप की कैटेगरी में आ गए हैं. Belrise Industries, Aditya Birla Lifestyle, Prabha Energy, Laxmi Dental, Indo Farm Equipment जैसे 21 नए स्टॉक्स को अब स्मॉलकैप स्टेटस मिला है.
यह भी पढ़ें: भारत के सबसे बड़े डिपॉजिटरी NSDL का IPO बाजार में जल्द देगा दस्तक, इश्यू साइज घटा; जानें सारी डिटेल्स
मार्केट का नया कैप डिस्ट्रीब्यूशन
अब लार्जकैप स्टॉक्स (Top 100) बाजार के 61.3% हिस्से पर कब्जा करते हैं, मिडकैप (101-250) 19.2% और स्मॉलकैप (251 और आगे) का हिस्सा 19.5% हो गया है. यह बदलाव दर्शाता है कि कैसे नई लिस्टिंग और बाजार में उतार-चढ़ाव कंपनियों की कैटेगरी को प्रभावित कर रहा है.
Latest Stories

BONK Coin ने मचाया तहलका, 1 सप्ताह में 64 फीसदी की छलांग, एनालिस्ट बोले-‘अभी तो पार्टी शुरू हुई है’

1150 फीसदी के मल्टीबैगर रिटर्न देने वाले इस शेयर का बुरा हाल, 30 रुपये के स्टॉक ने लगाई थी 647 की छलांग

Closing Bell: एक खबर ने बदली बाजार की चाल, हरे निशान में सेंसेक्स-निफ्टी बंद, IT शेयरों में तेजी, एशियन पेंट्स भी चढ़ा
