बड़े प्रोजेक्ट हाथ लगते ही गोली की रफ्तार से भागे इस एनर्जी कंपनी के शेयर, एक दिन में 6% उछले
आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी के शेयरों में 19 मई को जबरदस्त तेजी देखने को मिली, इसकी वजह कंपनी को मिले बड़े सोलर प्रोजेक्ट्स हैं. इससे कंपनी का सोलर ओएंडएम पोर्टफोलियो भी बढ़ा है. तो कितनी आई शेयरों में तेजी और कौन से प्रोजेक्ट्स लगे हाथ, जानें डिटेल.

Inox Green Energy share price: आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड के शेयरों में सोमवार यानी 19 मई को जबरदस्त तेजी देखने को मिली. इसके शेयर एक दिन में 6.5% तक उछल गए. स्टॉक में यह तेजी कंपनी की ओर से हासिल किए गए बड़े प्रोजेक्ट है. कंपनी ने बताया कि 285 मेगावाट पीक (MWp) के सोलर प्रोजेक्ट्स के लिए ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस (O&M) करार किया गया है. उसने भारत की दो प्रमुख रिन्यूएबल एनर्जी कंपनियों के साथ यह समझौता किया है.
करार की घोषणा के तहत आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज के शेयर सोमवार को 6.5% बढ़कर इंट्राडे हाई 157.94 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए. हालांकि दोपहर में इसमें थोड़ी गिरावट आई. दोपहर 2 बजे तक इसके शेयर 3.54% की बढ़त के साथ 153.45 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं. पिछले एक महीने में शेयर में 11.18% की बढ़ोतरी है, लेकिन इस साल अब तक इस स्टॉक में 12.5% गिरावट आई है.
O&M पोर्टफोलियो में बढ़ोतरी
इस करार के साथ आईनॉक्स ग्रीन का सोलर O&M पोर्टफोलियो बढ़कर 1 गीगा वाट (GW) हो गया है. कंपनी के सीईओ एसके माथु सुदाना ने एक बयान में कहा कि कंपनी अपने O&M पोर्टफोलियो में तेजी से सोलर एसेट्स जोड़ रही है. कंपनी ने कई स्थानों पर 285 MWp की अतिरिक्त क्षमता हासिल की है. इससे पहले अप्रैल में इनॉक्स ग्रीन एनर्जी ने एक प्रमुख भारतीय रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी के 675 MWp सोलर प्रोजेक्ट्स के लिए O&M सर्विसेज का करार किया था.
यह भी पढ़ें: अनिल अंबानी चले भूटान; ‘पारस पत्थर’ फिर करेगा कमाल! 2000 करोड़ का लगाया दांव
IPO की भी प्लानिंग
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईनॉक्स ग्रीन के आईपीओ में कदम रखने की भी चर्चा थी. पिछले महीने खबरें आई थीं कि आईनॉक्स क्लीन एनर्जी जल्द ही पूंजी बाजार नियामक सेबी के पास 5,000 करोड़ रुपये के इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के लिए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल कर सकती है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Multibagger Stock: एक लाख बना 5700000… सिर्फ इतना लगा समय, मार्च के बाद स्टॉक में नहीं आई गिरावट

Closing Bell: लाल निशान में बंद हुआ बाजार, IT शेयरों में भारी बिकवाली, निफ्टी 25,000 से नीचे फिसला

Vodafone Idea को सुप्रीम कोर्ट से भी झटका, शेयर 10 फीसदी टूटे
