Borana Weaves IPO: बजाज ब्रोकिंग ने बताई निवेश की रणनीति, GMP में अभी से आने लगा उबाल!
Borana Waves यानी BWL एक टेक्सटाइल मैन्युफैक्चरर कंपनी है. 2020 में एक कंपनी के तौर पर स्थापित होने के बाद से लगातार यह प्रॉफिट रिपोर्ट कर रही है. आईपीओ के जरिये कंपनी 144.89 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. जानते हैं Bajaj Broking ने अपनी आईपीओ नोट में इसमें निवेश पर क्या राय दी है और GMP क्या इशारा कर रहा है?

Borana Weaves IPO: अनब्लीच्ड सिंथेटिक ग्रे फैब्रिक के उत्पादन में स्पेशलाइजेशन रखने वाली बोराना वीव्ज का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए मंगलवार 20 मई से ओपन हो रहा है. मेनबोर्ड कैटेगरी में कंपनी BSE-NSE पर लिस्ट होगी. ब्रोकरेज फर्म Bajaj Broking IPO Note में इस आईपीओ में निवेश की रणनीति बताई गई है. इसमें कहा गया है कि लॉन्ग टर्म के लिए निवेशक इस आईपीओ में पैसा लगा सकते हैं. बजाज ब्रोकिंग ने अपने आईपीओ नोट में बताया कि कंपनी बिजनेस टू बिजनेस मॉडल पर काम कर रही है. कंपनी जो फैब्रिक बनाती है, उसका इस्तेमाल फैशन, पारंपरिक वस्त्र, तकनीकी वस्त्र, गृह सज्जा और इंटीरियर डिजाइन में होता है.
कैसा है आईपीओ का स्ट्रक्चर?
बोराना वीव्स आईपीओ 20 मई, 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 22 मई, 2025 को बंद होगा. आईपीओ के लिए अलॉटमेंट शुक्रवार, 23 मई, 2025 को होने की उम्मीद है. इसके बाद मंगलवार, 27 मई, 2025 को इसकी लिस्टिंग होनी है. बोराना वीव्स आईपीओ के तहत प्राइस बैंड 205 से 216 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. रिटेल कैटेगरी में मिनिमम लॉट साइज 69 शेयर का है. इस तरह रिटेल इन्वेस्टर को न्यूनतम 14,145 रुपये का निवेश करना होगा. बीलाइन कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड बोराना वीव्स आईपीओ के लिए बुक-रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड इस इश्यू की रजिस्ट्रार है. यह पूरी तरह फ्रेश इश्यू होगा, जिसके तहत 67,08,000 शेयर जारी किए जाएंगे.

कौन हैं प्रमोटर और कहां होगा पैसे का इस्तेमाल
बोराना वीव्स के प्रमोटर्स में मांगीलाल अंबालाल बोराना, अंकुर मांगीलाल बोराना, राजकुमार मांगीलाल बोराना, ध्वनि अंकुर बोराना, मांगीलाल अंबालाल बोराना एचयूएफ, अंकुर मांगीलाल बोराना एचयूएफ, राजकुमार मांगीलाल एचयूएफ और बोराना फिलामेंट्स प्राइवेट लिमिटेड प्रमोटर हैं. फिलहाल इस इश्यू से पहले प्रमोटर्स के बाद कंपनी 87.19% होल्डिंग है. वहीं, इश्यू से जुटाई जाने वाली रकम को लेकर कहा गया है कि कंपनी सूरत में ग्रे फैब्रिक का उत्पादन बढ़ाने लिए अपनी उत्पादन क्षमताओं का विस्तार करने के लिए एक नई फैक्टरी बनाएगी इसके अलावा इस रकम का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.
कैसा है कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन
कंपनी वित्त वर्ष 2022 से लगातार बढ़ता हुआ प्रॉफिट रिपोर्ट कर रही है. इसके अलावा कंपनी के रेवेन्यू, एसेट और नेटवर्थ में भी इजाफा हुआ है. फिलहाल कंपनी पर 54.03 करोड़ रुपये का कर्ज है, जबकि 56.87 करोड़ रुपये रिजर्व या सरप्लस के तौर पर मौजूद हैं.
कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन | 31 Dec 2024 | 31 Mar 2024 | 31 Mar 2023 | 31 Mar 2022 |
एसेट्स | 149.67 | 137.05 | 74.98 | 31.9 |
रेवेन्यू | 215.71 | 199.6 | 135.53 | 42.36 |
प्रॉफिट आफ्टर टैक्स | 29.31 | 23.59 | 16.3 | 1.8 |
नेटवर्थ | 76.55 | 47.39 | 24.11 | 1.81 |
रिजर्व और सरप्लस | 56.87 | 47.66 | 24.07 | 1.8 |
कुल उधारी | 54.03 | 69.1 | 38.89 | 27.31 |
ग्रे मार्केट में आया उबाल
फिलहाल, सब्सक्रिप्शन खुला भी नहीं है. लेकिन, ग्रे मार्केट में कंपनी के स्टॉक को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है. Investorgain के मुताबिक Borana Weaves IPO का GMP फिलहाल 55 रुपये है. अपर प्राइस बैंड 216 रुपये पर यह 55 रुपये के प्रीमियम के साथ ग्रे मार्केट में निवेश Borana Weaves के शेयर 271 रुपये पर भी दिलचस्पी ले रहे हैं. इस तरह GMP के लिहाज से देखा जाए, तो 25.46 फीसदी के लिस्टिंंग गेन की संभावना नजर आती है.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. हम निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories

मई में होगी IPO की बौछार! 6 कंपनियां खुलने को तैयार, फार्मा और रिन्यूएबल एनर्जी से है वास्ता

Coal India की इन दो कंपनियों का आ रहा IPO, जानें कब होगी DRHP फाइलिंग

Virtual Galaxy Listing: 26 फीसदी प्रीमियम के साथ 142 के शेयर की 180 पर हुई लिस्टिंग, अपर सर्किट लगा
