क्रेडिट कार्ड से रेंट भरने पर मिलते हैं कई फायदे, जानें पेमेंट करने का स्टेप बाय स्टेप तरीका

अब क्रेडिट कार्ड से महीने का किराया चुकाना आसान और फायदेमंद है, जिससे कैशबैक और रिवॉर्ड पॉइंट्स जैसे फायदे मिल सकते हैं. इसके लिए आप कई ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन इसमें एक पेंच हैं, इसे यहां डिटेल में समझें और फिर फैसला लें...

क्रेडिट कार्ड से कैसे भरे रेंट Image Credit: Money9live/Canva

Rent With Credit Card: आजकल लोग कुछ भी खरीदने से पहले, किसी कैफे में जाने से पहले या कोई और सर्विस लेने से पहले ये चेक करते हैं कि क्या इसका पेमेंट क्रेडिट कार्ड से करने पर कोई फायदा होगा? वहीं अब लोग ये भी ऑप्शन तलाश रहे हैं कि क्या क्रेडिट कार्ड से महीने का किराया चुकाया जा सकता है? अगर ऐसा हो सकता है तो इससे कई फायदे मिल सकते हैं, जैसे कैशबैक, रिवॉर्ड पॉइंट्स. लेकिन इसके साथ जुड़ी कुछ फीस और नियमों को समझना भी जरूरी है.

क्रेडिट कार्ड से ऐसे भरे किराया

  • ऐसा कोई प्लेटफॉर्म चुनें जो क्रेडिट कार्ड से किराया भरने की सुविधा देता हो. जैसे PayZapp, CRED, Freecharge आदि. इन ऐप्स में पेमेंट की सुविधा के साथ रिवॉर्ड्स, समय पर रिमाइंडर भी मिलता है.
  • चुने गए प्लेटफॉर्म पर रजिस्टर करें और KYC प्रोसेस पूरा करें, ताकि सभी नियमों के अनुसार आपका खाता तैयार हो सके.
  • अपने मकान मालिक को “beneficiary” के रूप में जोड़ें. इसमें मकान मालिक का बैंक खाता नंबर और IFSC कोड डालना होता है.
  • जितना किराया है, उतनी रकम दर्ज करें और ‘submit’ पर क्लिक करें. इससे उतनी रकम मकान मालिक के खाते में ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू होगी.

कितनी लगती है फीस

क्रेडिट कार्ड से किराया भरने पर प्रोसेसिंग फीस लगती है, जो आमतौर पर कुल किराए का 1% से 3% तक हो सकती है और ये फीस हर बैंक या प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग होती है.

किन बातों का रखना होता है ध्यान

  • प्रोसेसिंग फीस का पहले ही पता कर लें. अधिकतर प्लेटफॉर्म्स क्रेडिट कार्ड से पेमेंट पर एक फीस लेते हैं. जैसे Freecharge 0.9% और GST वसूलता है जबकि कुछ प्लेटफॉर्म 2.5% और GST ले सकते हैं. यह फीस समय-समय पर बदलती रहती है.
  • क्रेडिट कार्ड आम तौर पर 45-50 दिन तक ब्याज-मुक्त अवधि देते हैं. इससे आपको थोड़े समय के लिए पैसों की राहत मिल सकती है और फाइनेंशियल प्लानिंग आसान हो जाती है.
  • अगर आप समय पर क्रेडिट कार्ड का पेमेंट करते हैं तो आपका क्रेडिट स्कोर सुधरता है, लेकिन अगर आप कार्ड की लिमिट लगातार ज्यादा इस्तेमाल करते हैं, तो इसका नेगेटिव असर भी पड़ सकता है.
  • सभी क्रेडिट कार्ड रेंट पेमेंट पर रिवॉर्ड्स नहीं देते. कुछ कार्ड कंपनियां या तो रिवॉर्ड्स से इस पेमेंट को बाहर रखती हैं या फिर बहुत कम बेनिफिट देती हैं. इसलिए रेंट भरने से पहले अपने कार्ड की शर्तें जरूर पढ़ लें.