पैसा रखें तैयार! जनवरी में लगेगी IPO की बहार, Hero FinCorp समेत आएंगे ये 5 दमदार इश्यू

भारत का IPO बाजार 2026 में रिकॉर्ड फंडरेजिंग की ओर बढ़ रहा है, जहां 2.5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की मजबूत पाइपलाइन और निवेशकों का भरोसा इसे बढ़ावा दे रहे है. यही वजह है कि जनवरी 2026 में Fractal Analytics और Hero FinCorp समेत कुछ और बड़े IPO बाजार में एंट्री ले सकते हैं.

upcoming IPOs January Image Credit: money9 live AI image

Upcoming IPOs January 2026: भारत का IPO बाजार इस समय जबरदस्त उछाल पर है. 2.5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की मजबूत पाइपलाइन, 190 से ज्‍यादा IPO को मिली सेबी से मंजूरी और निवेशकों की दिलचस्‍पी के चलते ये नई ऊंचाइयों पर जा रहा है. यही वजह है कि जनवरी 2026 में टेलीकॉम, फिनटेक, से लेकर मैन्युफैक्चरिंग और रिन्यूएबल एनर्जी जैसे सेक्टर से जुड़ी कंपनियां मार्केट में एंट्री लेंगी. अगर आप भी नए आईपीओ में निवेश की प्‍लानिंग कर रहे हैं तो ये आपके लिए सुनहरा मौका हो सकता है. ताे कौन-से हैं वो पब्लिक इश्‍यू जो इस महीने दे सकते हैं दस्‍तक, यहां देखें लिस्‍ट.

Fractal Analytics

Fractal Analytics एक ग्लोबल AI और एडवांस्ड एनालिटिक्स कंपनी है, जो एंटरप्राइजेज को डेटा-से संबंधित चीजों में मदद करती है. रिटेल, BFSI, हेल्थकेयर और टेक्नोलॉजी सेक्टर में इसके AI और मशीन लर्निंग सॉल्यूशंस तेजी से अपनाए जा रहे हैं. यह IPO Fractal को भारत की पहली प्योर-प्ले आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लिस्टेड कंपनी बना सकती है. कंपनी का वैल्यूएशन 3.5 बिलियन डॉलर से अधिक आंका जा रहा है.

आईपीओ का कुल साइज 4,900 करोड़ रुपये का होगा, जिसमें 1,279.30 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 3,620.70 करोड़ रुपये का OFS शामिल है. शेयर BSE और BSE पर लिस्ट होंगे. हालांकि अभी तक इसकी तारीख की घोषणा नहीं हुई है.

Bharat Coking Coal Limited

भारत कोकिंग कोल लिमिटेड कंपनी Coal India Ltd की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी है. यह देश की स्टील इंडस्ट्री के लिए अहम कच्चा माल उपलब्ध कराती है. यह IPO पूरी तरह OFS होगा, जिसमें Coal India लगभग 10 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी. इश्यू साइज करीब 1,071 करोड़ रुपये का हो सकता है. यह IPO 9 जनवरी को बोली के लिए खुलेगा.

Hero FinCorp Ltd

Hero Group की एनबीएफसी Hero FinCorp दोपहिया, पर्सनल और MSME लोन में मजबूत पकड़ रखती है. ये डिजिटल प्लेटफॉर्म और देशभर के नेटवर्क के जरिए कंपनी तेजी से विस्तार कर रही है. कंपनी 3,668 करोड़ रुपये का IPO ला रही है, जिसमें 2,100 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 1,568 करोड़ रुपये का OFS शामिल है.

Prestige Hospitality Ventures Ltd

Prestige Group की यह कंपनी प्रीमियम होटल डेवलपमेंट और ऑपरेशन पर फोकस करती है. ग्लोबल होटल ब्रांड्स के साथ पार्टनरशिप के जरिए यह बिजनेस और लीजर ट्रैवलर्स को सेवाएं देती है. इसका आईपीओ 2,700 करोड़ रुपये का होगा, जिसमें 1,700 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 1,000 करोड़ रुपये का OFS शामिल है. इस फंड से कंपनी अपने हॉस्पिटैलिटी पोर्टफोलियो को और विस्तार देने की योजना बना रही है.

यह भी पढ़ें: एक ऐलान और औंधे मुंह लुढ़का TATA ग्रुप की इस कंपनी का शेयर, एक दिन में 8% टूटा, जानें एक्‍सपर्ट्स ने क्‍या दी सलाह

Clean Max Enviro Energy Solutions

Clean Max Enviro Energy Solutions कमर्शियल और इंडस्ट्रियल ग्राहकों को क्लीन एनर्जी सॉल्यूशंस देती है. कंपनी सोलर, विंड और हाइब्रिड प्रोजेक्ट्स के जरिए कार्बन उत्सर्जन घटाने पर फोकस कर रही है. 5,200 करोड़ रुपये के इस IPO में 1,500 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 3,700 करोड़ रुपये का OFS शामिल है. पहले यह आईपीओ दिसंबर में लॉन्‍च होने वाला था, लेकिन अब ये जनवरी में बाजार में दस्तक दे सकती है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.