Lenskart IPO GMP : तुहिन कांत पांडेय ने High Valuation पर तोड़ी चुप्पी!
शेयर बाजार में इस समय Lenskart IPO चर्चा का सबसे बड़ा विषय बना हुआ है. कंपनी की वैल्यूएशन करीब 70,000 करोड़ रुपये बताई जा रही है, जिसे कई एक्सपर्ट “ओवरवैल्यूड” मान रहे हैं. IPO के लॉन्च के बाद इसका Grey Market Premium (GMP) लगभग 90% तक गिर चुका है, जिससे निवेशकों की चिंता बढ़ गई है. इसी बीच SEBI चीफ तुहिन कांत पांडेय ने Lenskart के हाई वैल्यूएशन पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि किसी भी कंपनी का असली मूल्य उसके fundamentals और profitability growth से तय होना चाहिए, न कि सिर्फ हाइप से. कई ब्रोकरेज हाउस ने इस IPO में सतर्क रहने या आंशिक लाभ बुकिंग की सलाह दी है. वहीं, जिन निवेशकों को अलॉटमेंट मिल चुका है, उनके लिए अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि लिस्टिंग के दिन स्टॉक में बने रहें या निकल जाएं. आइए वीडियों के माध्यम से पूरी जानकारी समझते हैं. आसान भाषा में.
More Videos
SBI Funds Management IPO 2026: SBI बेच रहा है 6.3% हिस्सेदारी, निवेशकों के लिए बड़ा मौका
Lenskart IPO से लेकर Reliance Jio तक, ₹15 लाख करोड़ की वैल्यूएशन से हिल गया मार्केट! जानें क्यों Jio बनेगी IPO की सुपरस्टार
टाटा कैपिटल IPO: अब तक का सबसे बड़ा NBFC इश्यू, अनलिस्टेड मार्केट में शेयर प्राइस चर्चा में




