इस IPO पर Angel One का भरोसा, ‘लॉन्ग टर्म सब्सक्राइब’ की सलाह; GMP से 43% मुनाफे का संकेत

इस IPO को लेकर ब्रोकरेज हाउस Angel One ने लंबी अवधि के लिए सब्सक्राइब करने की सलाह दी है. तेजी से बढ़ते यूजर-सेलर बेस, मजबूत टेक्नोलॉजी मॉडल और लगातार बढ़ते GMP के चलते इश्यू लिस्टिंग पर करीब 43 फीसदी तक मुनाफा देने के संकेत दिखा रहा है. जानें विस्तार में.

आईपीओ न्यूज Image Credit: FreePik

Meesho IPO GMP Angel One Note: भारत की तेजी से बढ़ती ई-कॉमर्स कंपनी Meesho Limited अपने IPO के साथ प्राइमरी मार्केट में कदम रखने जा रही है. इस इश्यू को लेकर ब्रोकरेज हाउस Angel One ने भरोसा जताते हुए लंबी अवधि के लिए सब्सक्राइब करने की सलाह दी है. मजबूत रेवेन्यू ग्रोथ, तेजी से बढ़ते यूजर और सेलर बेस और कंपनी के टेक्नोलॉजी-ड्रिवन बिजनेस मॉडल को देखते हुए Meesho को एक हाई-ग्रोथ प्लेटफॉर्म के रूप में देखा जा रहा है. इसके साथ ही ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) भी निवेशकों में उत्साह बढ़ा रहा है, जो लिस्टिंग पर करीब 43 फीसदी तक के संभावित मुनाफे का संकेत देता है.

क्या है IPO की बेसिक डिटेल्स?

मीशो का आईपीओ कल यानी बुधवार, 3 दिसंबर को खुलकर 5 दिसंबर को बंद हो जाएगा. इश्यू के जरिये कंपनी कुल 5,421.20 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इसमें 4,250 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 1,171.20 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है. कंपनी ने आईपीओ के लिए 105 रुपये से 111 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है. आईपीओ के एक लॉट में कुल 135 शेयर शामिल होंगे. इसमें दांव लगाने के लिए निवेशकों को कम से कम 14,985 रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं. आईपीओ के बाद शेयरों का आवंटन 8 दिसंबर और इश्यू की लिस्टिंग 10 दिसंबर को होने की संभावना है.

कंपनी का प्रदर्शन

वित्त वर्षरेवेन्यू
FY23₹5,735 करोड़
FY25₹9,390 करोड़

कंपनी की ग्रोथ बेहद तेज है, हालांकि घाटा अभी भी ज्यादा है जिसका कारण बड़े स्तर पर टेक, इंफ्रास्ट्रक्चर और मार्केट कैप्चर में निवेश है. कंपनी ने बताया है कि IPO से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल यहां होगा-

क्या है GMP का हाल?

ग्रे मार्केट पर इश्यू का प्रीमियम 43.69 फीसदी पर ट्रेड कर रहा है. इश्यू के जीएमपी में पिछले कुछ दिनों से लगातार तेजी देखी जा रही है. 33 रुपये से शुरू हुआ जीएमपी का सफर आज 48.5 रुपये पर पहुंच गया है. मौजूदा संकेतों की मानें तो लिस्टिंग के साथ निवेशकों को प्रति शेयर 48.5 रुपये और प्रति लॉट 6,547.5 रुपये का मुनाफा हो सकता है. यानी तय प्राइस बैंड के मुकाबले इश्यू की लिस्टिंग 159.5 रुपये पर होने की उम्मीद है.

भारत की नेक्स्ट-जनरेशन ई-कॉमर्स कंपनी

ब्रोकरेज फर्म ने अपने आईपीओ नोट में लिखा है कि Meesho, जिसे 2015 में लॉन्च किया गया था, आज एक बड़े मल्टी-साइडेड टेक प्लेटफॉर्म में बदल चुका है. यह ग्राहकों, विक्रेताओं, लॉजिस्टिक्स पार्टनर्स और कंटेंट क्रिएटर्स, सभी को एकसाथ जोड़कर एक मजबूत ई-कॉमर्स इकोसिस्टम तैयार करता है.

इसके लॉजिस्टिक्स ऑपरेशंस Valmo आज कई थर्ड-पार्टी लॉजिस्टिक्स प्लेयर्स को जोड़कर पूरे भारत में स्मूथ डिलीवरी सुनिश्चित करते हैं. कंपनी का लक्ष्य है कम कीमत पर ज्यादा वैल्यू, जिससे छोटे शहरों के ग्राहकों और छोटे व्यवसायों, दोनों को फायदा मिलता है.

Meesho में क्या है रिस्क फैक्टर?

COD पर ज्यादा निर्भरता– इससे रिटर्न/फेल्ड डिलीवरी लागत बढ़ती है.
घाटा अभी भी बड़ा– नजदीकी समय में लाभ संभव नहीं.
लॉजिस्टिक्स और क्वालिटी कंट्रोल चुनौतियां– इतने बड़े नेटवर्क में एकरूपता बनाए रखना मुश्किल है.
कंपटीशन तेज– Flipkart, Amazon, Jiomart, Myntra जैसे दिग्गज पहले से मौजूद है.

2030 तक 18 ट्रिलियन रुपये GMV का अनुमान

भारतीय ई-कॉमर्स सेक्टर आने वाले वर्षों में जबरदस्त तेजी देखने वाला है. एंजलवन ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि भारत में ई-कॉमर्स का GMV 6 ट्रिलियन रुपये से बढ़कर 15 से 18 ट्रिलियन रुपये होने का अनुमान है. इसका 12–13 फीसदी हिस्सा समूचे भारतीय रिटेल मार्केट में होगा. इससे इतर, फैशन, ब्यूटी और पर्सनल केयर जैसी कैटेगरी सबसे तेज बढ़ रही हैं. कंटेंट-बेस्ड शॉपिंग और इन्फ्लुएंसर-ड्रिवन ई-कॉमर्स ने इस ग्रोथ को और तेज किया है और Meesho इस बदलाव के केंद्र में है.

ये भी पढ़ें- IPO से पहले Meesho को बड़ा झटका! बड़े ग्लोबल फंड्स ने एंकर बुक से किया किनारा; जानें क्या है पूरा मामला

डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.