IPO से पहले Meesho को बड़ा झटका! बड़े ग्लोबल फंड्स ने एंकर बुक से किया किनारा; जानें क्या है पूरा मामला
Meesho के बहुप्रतीक्षित IPO से ठीक पहले कंपनी की एंकर बुक में बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. करीब 25 फीसदी शेयर SBI Funds Management को दिए जाने पर कई ग्लोबल फंड्स जैसे Capital Group, Aberdeen, Norges Bank, Nomura और Nippon ने निवेश करने से इनकार कर दिया. जानें क्या है पूरा मामला.
Meesho IPO and Anchor Investors: प्राइमरी बाजार में अपने IPO के साथ Meesho एंट्री करने को तैयार खड़ी है. इश्यू के लिए कंपनी जोर-शोर से लगी हुई है, लेकिन लिस्टिंग से ठीक पहले मीशो को एक बड़ा झटका लगा है. कंपनी के Anchor Investors में से कई दिग्गज ग्लोबल फंड्स ने अचानक पीछे हटते हुए निवेश करने से इनकार कर दिया. इसका मुख्य कारण Anchor Book में शेयरों का बड़ा हिस्सा SBI Funds Management को मिलना था. एक रिपोर्ट के मुताबिक, Meesho ने Anchor Book में लगभग 25 फीसदी शेयर SBI Funds को अलॉट कर दिए थे. यह आवंटन देखकर कई दूसरे बड़े संस्थागत निवेशकों ने आपत्ति जताई और बराबर का हिस्सा न मिलने पर पूरी तरह प्रक्रिया से बाहर हो गए.
कई फंड्स ने पीछे किए पांव
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक इस असमान आवंटन के कारण Capital Group, Aberdeen Group, Norges Bank Investment Management, ICICI Prudential AMC, Nippon India Life AMC और Nomura Asset Management जैसे नामों ने एंकर अलॉटमेंट से अपना नाम वापस ले लिया. इन फंडों ने बताया कि वे SBI Funds जितनी हिस्सेदारी की उम्मीद कर रहे थे; समान स्तर पर आवंटन न मिलने पर उन्हें यह कदम उठाना पड़ा.
एंकर लाइनअप फिर भी बेहतर
इसके बाद भी Meesho के एंकर लाइनअप में अभी भी कई बड़े ग्लोबल इन्वेस्टर्स बने हुए हैं. GIC (सिंगापुर), Abu Dhabi Investment Authority, Fidelity International, BlackRock, Baillie Gifford के साथ-साथ WCM Investment Management और Dragoneer Investment Group जैसी संस्थाएं अब भी संभावित निवेशकों की सूची में शामिल हैं. हालांकि एंकर अलॉटमेंट की प्रक्रिया जारी है और अंतिम सूची में बदलाव संभव है.
क्यों हो रहा ऐसा?
यह घटना IPO बाजार में बढ़ती कंपटीशन और मांग को भी उजागर करती है: भारतीय टेक स्टार्टअप्स के पब्लिक होने से पहले बड़े ग्लोबल फंड्स के बीच हिस्सेदारी पर खींचतान आम हो चुकी है. हाल के समय में Urban Co. और Groww की पैरेंट कंपनी जैसे डिजिटल आईपीओ पर भी भारी मांग देखी गई, जो दर्शाता है कि निवेशक भारत के ऑनलाइन उपभोक्ता-समर्थ प्लेटफॉर्म्स में दिलचस्पी ले रहे हैं.
आईपीओ की बेसिक जानकारी
Meesho, जो छोटे निर्माताओं और कीमत संवेदनशील ग्राहकों को जोड़ने वाला मार्केटप्लेस है, इस आईपीओ के जरिए करीब 5,420 करोड़ रुपये तक जुटाने का लक्ष्य रखता है. प्राइस बैंड 105 रुपये से 111 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है और ऑफर में कंपनी के मौजूदा शेयरधारकों जैसे Elevation Capital और Peak XV Partners के हिस्से भी बेचे जा रहे हैं, साथ ही संस्थापकों की ओर से भी हिस्से ऑफर किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Aequs IPO: 8 ब्रोकरेज ने किया रिव्यू, GMP ने भरी उड़ान, दांव लगाने से पहले जानें, बिजनेस में कितना दम
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.