Monarch Surveyors IPO ने मचाया तहलका, खुलते ही 100 फीसदी से ज्यादा सब्सक्राइब GMP पहुंचा ₹165
सर्वे एंड मैपिंग समेत दूसरे प्रोजेक्ट्स पर काम करने वाली कंपनी Monarch Surveyors का IPO 22 जुलाई से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. इसे पहले दिन से ही निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है, यही वजह है कि आईपीओ के खुलने के कुछ मिनटों में ही ये 100 फीसदी से ज्यादा सब्सक्राइब हो गया है. तो किस कैटेगरी में कितनी मिली बोलियां, कितना है GMP जानें डिटेल.
Monarch Surveyors IPO: सर्वे एंड मैपिंग और प्रोजेक्ट वर्क का काम करने वाली कंपनी Monarch Surveyors IPO 22 जुलाई यानी आज से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. यह पब्लिक इश्यू ₹94 करोड़ का है. निवेशक इसमें 24 जुलाई तक बोली लगा सकेंगे. मार्केट में यह आईपीओ पहले से ही खूब सुर्खियां बंटोर रहा है. अनलिस्टेड मार्केट में इसका GMP धमाल मचा रहा है, ये बेहतर मुनाफे का संकेत दे रहा है. ऐसे में निवेशकों में इस आईपीओ को लेकर काफी क्रेज है.
कितना हुआ सब्सक्राइब?
चित्तौड़गढ़ वेबसाइट के मुताबिक मॉनार्क सर्वेयर्स का आईपीओ खुलते ही धूम मचा रहा है. निवेशक इसे हाथों हाथ ले रहे हैं, यही वजह है कि इश्यू के खुलते ही ये चंद मिनटों में ही 100 फीसदी से ज्यादा सब्सक्राइब हो चुका है. डेटा के मुताबिक 22 जुलाई 2025 सुबह 10:24:33 बजे तक यह आईपीओ 1.42 गुना यानी करीब 142 फीसदी सब्सक्राइब हो चुका है. रिटेल कैटेगरी में यह आईपीओ 2.15 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) में 0.00 गुना, और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) में 1.59 गुना सब्सक्राइब हो चुका है.
GMP ने भी भरी उड़ान
इंवेस्टरगेन के मुताबिक मॉनार्क सर्वेयर्स आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 22 जुलाई 2025 सुबह 09:32 बजे तक ₹165 रुपये दर्ज किया गया है. ऐसे में ये अपने प्राइस बैंड ₹250 के मुकाबले बढ़कर ₹415 पर लिस्ट हो सकता है. ऐसे में इस पर 66.00% का लिस्टिंग गेन मिल सकता है.
कितने शेयरों के लिए लगानी होगी बोली?
आईपीओ में 37.5 लाख नए शेयर पेश किए जा रहे हैं. इसका प्राइस बैंड ₹237 से ₹250 प्रति शेयर तय किया गया है. आवेदन के लिए निवेशकों को कम से कम 1,200 शेयर यानी दो लॉट लेना जरूरी है, जिसके लिए कम से कम ₹2.84 लाख लगाने होंगे. शेयरों का अलॉटमेंट 25 जुलाई को होगा और 29 जुलाई को ये बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे.
कौन है बुक लीड मैनेजर?
इस आईपीओ को बीलाइन कैपिटल एडवाइजर्स मैनेज कर रहा है, बिगशेयर सर्विसेज रजिस्ट्रार है और स्प्रेड एक्स सिक्योरिटीज मार्केट मेकर बनी है.
यह भी पढ़ें: पावर सेक्टर में करना चाहते हैं निवेश, इन सस्ते स्टॉक पर रखें नजर, जगमगा सकता है पोर्टफोलियो
कंपनी क्या करती है काम?
मुंबई हेडक्वार्टर वाली इस कंपनी ने सिविल इंजीनियरिंग कंसल्टेंसी में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है, जो सड़क, रेल, पोर्ट, ऑयल एंड गैस और शहरी ट्रांजिट जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स में माहिर है. कंपनी सर्वे और मैपिंग, जियो-टेक्निकल जांच, जीआईएस आधारित प्लानिंग, इंजीनियरिंग डिजाइन, प्रोजेक्ट रिपोर्ट और बोली प्रक्रिया मैनेजमेंट जैसे काम करती है.
कंपनी की कमाई
वित्तीय प्रदर्शन की बात करें तो FY25 में कंपनी का रेवेन्यू 10% बढ़कर ₹155.66 करोड़ और प्रॉफिट 16% उछलकर ₹34.83 करोड़ हो गया. आईपीओ से होने वाली कमाई से ₹32 करोड़ मशीनरी पर, ₹30 करोड़ वर्किंग कैपिटल पर और बाकी जनरल कामों पर खर्च किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.