Prostarm IPO: बजाज ब्रोकिंग ने किया रिव्यू, लॉन्ग टर्म के लिए लगाएं दांव, GMP में धुआंधार तेजी
Prostarm IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 27 मई को खुल रहा है. ब्रोकरेज फर्म Bajaj Broking ने इस आईपीओ का रिव्यु करते हुए लॉन्ग टर्म के लिए निवेश की सलाह दी है. इसके अलावा GMP के मोर्चे पर भी जबरदस्त शुरुआत देखने को मिली है.
Prostarm Info Systems एनर्जी स्टोरेज और पावर कंडीशनिंग इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी है. मोटे तौर पर कंपनी पावर सॉल्युशन प्रोडक्ट सेक्टर में काम कर रही है. कंपनी शेयर बाजार से 168 करोड़ रुपये जुटाने के लिए पूरी तरह फ्रेश इश्यू लेकर आ रही है. यह रकम जुटाने के लिए कंपनी की तरफ से कुल 1.60 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे.
बजाज ब्रोकिंग ने किया Review
Bajaj Broking ने Prostarm Info Systems IPO Review में बताया है कि निवेशक लॉन्ग टर्म के लिए इस आईपीओ में पैसा लगा सकते हैं. वहीं, Axix Capital ने भी आईपीओ को कवर किया है. हालांकि, किसी तरह की रेटिंग नहीं दी है. वहीं, कैपिटल मार्केट ने इसे “May Apply” रेटिंग दी है.
GMP की हुई बंपर शुरुआत
आईपीओ के लिए सब्सक्रिप्शन शुरू होन से पहले ही ग्रे मार्केट में निवेशकों ने Prostarm Info Systems के शेयर में अपनी दिलचस्पी दिखा दी है. investorgain के मुताबिक सोमवार 26 मई को Prostarm Info Systems का GMP 25 रुपये रहा, जो 105 रुपये के इश्यू प्राइस पर 23.81 फीसदी के लिस्टिंग गेन का संकेत देता है.
सब्सक्रिप्शन, अलॉटमेंट और लिस्टिंग
आईपीओ के लिए सब्सक्रिप्शन की शुरुआत 27 मई, 2025 से होगी और 29 मई, 2025 तक इसके लिए आवेदन किया जा सकता है. इसके बाद शुक्रवार 30 मई, 2025 को शेयर का अलॉटमेंट होना है. मंगलवार 3 जून को इसकीBSE-NSE पर एक मेनबोर्ड कंपनी के तौर पर लिस्टिंग हो सकती है.
प्राइस बैंड और लॉट साइज
Prostarm Info Systems IPO एक बुक बिल्डिंग इश्यू है. इसके लिए प्राइस बैंड 95 से 105 रुपये रखा गया है. इसके अलावा रिटेल कैटेगरी में लॉट साइज 142 शेयर का रखा गया है. इस तरह मिनिमम इन्वेस्टमेंट 13,490 रुपये का करना होगा.
क्या बनाती है कंपनी?
प्रोस्टारम इन्फो सिस्टम्स यूपीएस सिस्टम, इन्वर्टर सिस्टम, सोलर हाइब्रिड इन्वर्टर सिस्टम, लिथियम-आयन बैटरी पैक और वोल्टेज स्टेबलाइजर जैसे पावर सॉल्यूशन प्रोडक्ट बनाती है. इसके अलावा कंपनी रिवर्स लॉजिस्टिक्स, यूपीएस सिस्टम और बैटरी के लिए एंड ऑफ लाइफ सेवाएं भी देती है. कंपनी की सेवाओं में इंस्टॉलेशन, रेंटल और बिक्री के बाद सहायता, जैसे वारंटी, वारंटी के बाद देखभाल और वार्षिक रखरखाव अनुबंध शामिल हैं. कंपनी स्वास्थ्य सेवा, विमानन, अनुसंधान, बीएफएसआई, रेलवे, रक्षा, सुरक्षा, शिक्षा, नवीकरणीय ऊर्जा, आईटी और तेल और गैस सहित तमाम उद्योगों को सेवाएं देती है.
ये हैं कंपनी के बड़े ग्राहक
प्रोस्टारम इन्फो सिस्टम्स के प्रमुख ग्राहकों में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया, केंद्रीय लोक निर्माण विभाग, लोक निर्माण विभाग, नई दिल्ली, पश्चिम बंगाल लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, पश्चिम बंगाल इलेक्ट्रॉनिक उद्योग विकास निगम लिमिटेड, तेलंगाना राज्य प्रौद्योगिकी सेवा लिमिटेड, रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड और एनटीपीसी विद्युत व्यापार एवं निगम लिमिटेड शामिल हैं.
कैसी है कंपनी की वित्तीय सेहत
Prostarm Info Systems IPO को अगर फाइनेंशियल क्वालिटी के लिहाज से देखा जाए, तो कंपनी ने FY22-24 के दौरान 33 फीसदी के औसत से ROE और ROCE रिपोर्ट किया है. इसके अलावा ग्रोथ के लिहाज से देखा जाए, तो इस अवधि में कंपनी के रेवेन्यू और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में 23 और 43 फीसदी सालाना की ग्रोथ हुई है. वहीं, वैल्यूएशन के मोर्चे पर देखें, तो 105 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर कंपनी के स्टॉक की वैल्यू 26 गुना P/E और 2 गुना P/B के साथ पीयर कंपनियों के औसत 77 गुना P/E और 10 गुना P/B के हिसाब से फेयर है.
कहां होगा रकम का इस्तेमाल?
कंपनी IPO से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल अपने वर्किंग कैपिटल को बढ़ान के लिए करेगी. इसके अलावा कुछ उधारों चुकाया जाएगा. कुछ रकम रणनीतिक अधिग्रहणों के लिए किया जाएगा.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. हम निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें.