Prostarm IPO: पहले ही दिन Oversubscribe! GMP भी दिखा रहा दम, लॉन्ग टर्म के लिए लगाएं दांव

Prostarm Info Systems IPO पहले ही दिन Oversubscribe हो चुका है. इस आईपीओ को Bajaj Broking और Axis Capital ने कवर किया है. बजाज ब्रोकिंग ने इसे लॉन्ग टर्म के लिए सब्सक्राइब करने की सलाह दी है. फिलहाल, 29 मई तक आवेदन का मौका है.

Prostram IPO के लिए सब्सक्रिप्शन 29 मई तक होगा Image Credit: money9live

एनर्जी स्टोरेज सॉल्युशन देने वाली कंपनी Prostarm Info Systems का आईपीओ पहले ही दिन Oversubscribe हो गया है. सभी कैटेगरी में मिलाकर Prostarm Info Systems IPO को पहले दिन 360 फीसदी बंपर सब्सक्रिप्शन मिला है. ब्रोकरेज फर्म बजाज ब्रोकिंग ने इस आईपीओ को लॉन्ग टर्म के लिए सब्सक्राइब करने की सलाह दी है. बजाज के आईपीओ नोट में दिए गए डाटा के मुताबिक इंडस्ट्री पीयर्स की तुलना में आईपीओ के तहत कंपनी के स्टॉक्स फेयर वैल्युएशन पर मिल रहे हैं.

किस कैटेगरी में कितना सब्सक्रिप्शन?

Prostarm Info Systems IPO को 27 मई शाम 6:30 बजे तक सभी कैटेगरी में कुल 3.60 गुना या 360 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला है. सबसे ज्यादा 6.85 गुना सब्सक्रिप्शन NII यानी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर कैटेगरी में मिला है. इसके बाद 4.23 गुना सब्सक्रिप्शन रिटेल कैटेगरी में हुआ है.

कैटेगरीसब्सक्रिप्शन*ऑफर्ड शेयरशेयर बिडजमा रकम**
क्यूआईबी0.0532,00,0001,49,1001.566
एनआईआई6.8524,00,0001,64,47,576172.7
रिटेल4.2356,00,0002,36,94,120248.788
कुल3.61,12,00,0004,02,90,796423.053
*सब्सक्रिप्शन गुना में, **जमा रकम करोड़ रुपये में

कहां पहुंचा GMP?

Prostarm को लेकर ग्रे मार्केट में निवेशकों की तरफ से खासी दिलचस्पी दिखाई जा रही है. इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने से एक दिन पहले ही ग्रे मार्केट में Prostarm के शेयरों के GMP ने जोरदार दस्तक दी, जिसके बाद लगातार अपसाइड ट्रेंड में है. Investorgain के मुताबिक 27 मई को शाम करीब 5 बजे Prostarm का जीएमपी 25 रुपये रहा. इस तरह 105 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर 25 रुपये के प्रीमियम के साथ ग्रे मार्केट में शेयर का प्राइस 130 रुपये पर ट्रेंड कर रहा है. इस तरह GMP के लिहाज से देखें, तो करीब 23.81 फीसदी लिस्टिंग गेन की संभावना नजर आती है.

पोस्ट आईपीओ प्रमोटर होल्डिंग

कंपनी की तरफ से सेबी को दिए गए DRHP में बताया गया है कि कंपनी के प्रमोटर्स में राम अग्रवाल, सोनू राम अग्रवाल और विकास श्यामसुंदर अग्रवाल शामिल हैं. प्रोस्टारम इंफो सिस्टम्स आईपीओ से पहले प्रमोटर होल्डिंग100 फीसदी है. वहीं, इश्यू के बाद प्रमोटर होल्डिंग 72.82 फीसदी रहेगी. यह पूरी तरह से फ्रेश शेयर पर आधारित इश्यू है. ऐसे में जो भी रकम मिलेगी, वह कंपनी के कामकाज में इस्तेमाल की जाएगी, प्रमोटर्स को इसका हिस्सा नहीं मिलेगा. यह इस बात का इशारा है कि प्रमोटर्स कंपनी के कामकाज का विस्तार करना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें: IPO की उम्मीद में NSE का वैल्यूएशन 60 फीसदी बढ़ा, नॉन-लिस्टेड शेयरों को जमकर खरीद रहे निवेशक

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. हम निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें.