रिलायंस जियो IPO के जरिए बेच सकती है 2.5% हिस्सेदारी, कितनी होगी वैल्यूएशन… क्या बनेगा सबसे बड़ा इश्यू?

JIO IPO: मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली यह कंपनी भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम ऑपरेटर रिलायंस जियो की पेरेंट कंपनी है, जिसके 500 मिलियन से ज्यादा यूजर्स हैं. रिलायंस जियो के आईपीओ का इंतजार लोगों को लंबे से समय से है. पिछले छह साल में जियो ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में भी कदम रखा है.

रिलायंस जियो के आईपीओ पर अपडेट. Image Credit: Money9live

JIO IPO: रिलायंस जियो प्लेटफॉर्म्स इस साल एक इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) लाने पर विचार कर रही है. इसमें कंपनी का 2.5 फीसदी हिस्सेदारी बेची जाएगी. यह कदम इसे देश का अब तक का सबसे बड़ा IPO बना सकता है, जिसकी कीमत 4 अरब डॉलर से ज्यादा हो सकती है. मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली यह कंपनी भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम ऑपरेटर रिलायंस जियो की पेरेंट कंपनी है, जिसके 500 मिलियन से ज्यादा यूजर्स हैं. रिलायंस जियो के आईपीओ का इंतजार लोगों को लंबे से समय से है.

रिलायंस जियो का वैल्यूएशन

रायटर्स के अनुसार, नवंबर में इन्वेस्टमेंट बैंक जेफरीज ने अनुमान लगाया था कि रिलायंस जियो का वैल्यूएशन 180 अरब डॉलर था. उस वैल्यूएशन पर 2.5 फीसदी की हिस्सेदारी बेचने से 4.5 अरब डॉलर मिलेंगे, जो पिछले साल हुंडई मोटर इंडिया के 3.3 अरब डॉलर के IPO से कहीं ज्यादा होगा.

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में रखा है कदम

पिछले छह साल में जियो ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में भी कदम रखा है और KKR, जनरल अटलांटिक, सिल्वर लेक और अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी जैसे जाने-माने इन्वेस्टर्स से फंड जुटाया है. सूत्रों ने बताया कि कंपनी के बड़े साइज को देखते हुए रिलायंस जियो के सिर्फ 2.5 फीसदी शेयर ही लिस्ट करना चाहेगी, भले ही भारत के मार्केट रेगुलेटर का बड़े कंपनियों के लिए IPO लाने के लिए शेयर बिक्री की न्यूनतम सीमा को 5 फीसदी से घटाकर 2.5 फीसदी करने का प्रस्ताव वित्त मंत्रालय से मंजूरी का इंतजार कर रहा हो.

सीधे जानकारी रखने वाले एक सोर्स ने कहा, ‘अगर कानून बदलता है, तो इस समय 2.5 फीसदी लिस्ट करने को प्राथमिकता दी जाएगी, क्योंकि कम अमाउंट से प्राइसिंग में ज्यादा टेंशन पैदा होती है.’ उन्होंने आगे कहा कि कुछ बैंकर बिजनेस के लिए 200 अरब डॉलर से 240 अरब डॉलर की वैल्यूएशन की बात कर रहे थे. हालांकि रिलायंस ने अभी तक कोई फाइनल नंबर तय नहीं किया है.

कैसा होगा आईपीओ?

रिलायंस ने रॉयटर्स के कमेंट के अनुरोध का जवाब नहीं दिया. सोर्स ने अपना नाम बताने से मना कर दिया क्योंकि उन्हें सार्वजनिक रूप से बोलने की अनुमति नहीं थी. यह तय नहीं हुआ है कि जियो IPO तथाकथित ऑफर-फॉर-सेल होगा, जो मौजूदा शेयरहोल्डर्स को अपने शेयर जनता को बेचने की अनुमति देता है, या इसमें नए स्टॉक जारी करना भी शामिल होगा. उदाहरण के लिए, हुंडई का इंडिया IPO एक ऑफर-फॉर-सेल था और उसने कोई नया फंड नहीं जुटाया था.

जियो लिस्टिंग पिछले कुछ सालों में भारत के IPO मार्केट में मजबूत तेजी को और बढ़ाएगी. LSEG डेटा के अनुसार, यह 2025 में दुनिया का नंबर 2 प्राइमरी इक्विटी जारी करने वाला मार्केट था, जिसने 18 दिसंबर तक 21.6 अरब डॉलर जुटाए थे.

मुकेश अंबानी 2019 में की थी घोषणा

साल 2019 में अंबानी ने पहली बार पांच साल के अंदर जियो को लिस्ट करने की योजना के बारे में बताया था. पिछले साल, रॉयटर्स ने रिपोर्ट किया था कि उन्होंने इस ऑफर को 2025 से आगे बढ़ा दिया है क्योंकि कंपनी दूसरे खास डिजिटल बिजनेस में विस्तार करके वैल्यूएशन चाहती थी.

रिलायंस जियो अब एलॉन मस्क से भी मुकाबला करने वाली है, जिनके आने वाले महीनों में भारत में स्टारलिंक इंटरनेट सर्विस लॉन्च करने की उम्मीद है. जियो ने AI इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप करने के लिए Nvidia के साथ पार्टनरशिप भी की है. अगस्त में अंबानी ने कहा था कि जियो 2026 की पहले छमाही में लिस्ट होगी. सूत्रों में से एक ने कहा कि लिस्टिंग की टाइमलाइन मार्केट की स्थितियों पर निर्भर करती है.

यह भी पढ़ें: Closing Bell: सेंसेक्स-निफ्टी लगातार पांचवें दिन टूटे, निवेशकों के 13 लाख करोड़ साफ

Latest Stories