Rubicon Research IPO पहले दिन 0.51 गुना सब्सक्राइब, GMP ने पकड़ी रफ्तार; जानें कितना मिल सकता है लिस्टिंग गेन
Rubicon Research IPO को पहले दिन 0.51 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. रिटेल कैटेगरी 1.35 गुना सब्सक्राइब हुई, जबकि QIB और NII में हल्का रिस्पॉन्स मिला है. 1,377.50 करोड़ रुपये के इस IPO का प्राइस बैंड 461-485 रुपये तय किया गया है. अलॉटमेंट 14 अक्टूबर और लिस्टिंग 16 अक्टूबर 2025 को होने की उम्मीद है. रूबिकॉन रिसर्च एक प्रमुख दवा निर्माता कंपनी है, जिसके 72 प्रोडक्ट्स को US FDA मंजूरी मिल चुकी है.
Rubicon Research IPO: 1,377.50 करोड़ रुपये का Rubicon Research IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 9 अक्टूबर को खुला है. इस IPO में निवेश का मौका 13 अक्टूबर तक मिलने वाला है. सब्सक्रिप्शन के पहले दिन निवेशकों का रुझान इसमें देखने को मिला है. वहीं आज इसके GMP में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. तो चलिए जानते हैं कि यह IPO कितना सब्सक्राइब हुआ है, साथ ही यह भी समझते हैं कि इसका GMP क्या है और उसके हिसाब से कितना लिस्टिंग गेन मिल सकता है.
Rubicon Research IPO: कितना हुआ सब्सक्राइब
Rubicon Research IPO सब्सक्रिप्शन के पहले दिन 0.51 गुना सब्सक्राइब हुआ है. इसमें रिटेल कैटेगरी में सबसे ज्यादा हलचल देखने को मिली है. रिटेल कैटेगरी में यह पूरा सब्सक्राइब होते हुए 1.35 गुना भरा है. वहीं QIB कैटेगरी में 0.26 गुना और NII कैटेगरी में 0.47 गुना सब्सक्राइब हुआ है.
Rubicon Research IPO: कितना है प्राइस बैंड
Rubicon Research IPO का प्राइस बैंड 461-485 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. इसके एक लॉट में 30 शेयर हैं. रिटेल निवेशकों को इसमें दांव लगाने के लिए 14,550 रुपये (30 शेयर) की जरूरत पड़ेगी. Rubicon Research IPO का अलॉटमेंट 14 अक्टूबर को होने की उम्मीद है, जबकि इसकी संभावित लिस्टिंग 16 अक्टूबर 2025 को होगी.
Rubicon Research IPO: GMP में आई तेजी
Rubicon Research IPO के GMP में आज तेजी देखी गई है. investorgain.com के अनुसार इसका GMP 100 रुपये है, जिसे गुरुवार को शाम 06:35 बजे अपडेट किया गया था. GMP के हिसाब से यह अपने प्राइस 485 रुपये के मुकाबले 585 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. यानी निवेशकों को 20.62 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है. रिटेल निवेशकों को एक लॉट पर लगभग 3,000 रुपये का मुनाफा हो सकता है.
क्या करती है कंपनी
Rubicon Research Limited एक दवा बनाने वाली कंपनी है, जिसकी स्थापना 1999 में हुई थी. यह नई दवाओं का विकास, उत्पादन और मार्केटिंग करती है. 30 जून 2025 तक, अमेरिकी खाद्य एवं दवा प्रशासन (US FDA) ने कंपनी के 72 प्रोडक्ट्स को मंजूरी दी थी, जिनमें से 66 बाजार में बिक रहे हैं. वर्ष 2024 में अमेरिका के जेनरिक दवा बाजार में कंपनी ने 195 मिलियन अमेरिकी डॉलर का व्यापार किया.
कंपनी की और भी नई दवाएं बनाने की योजनाएं हैं. 30 जून 2025 तक, इसके 17 नए प्रोडक्ट्स अमेरिकी FDA से मंजूरी पाने की प्रक्रिया में हैं. इसके अलावा, 63 प्रोडक्ट्स ऐसे हैं जो विकास के अलग-अलग चरणों में हैं, यानी उन पर अभी शोध और परीक्षण चल रहा है.
Rubicon Research अपने प्रोडक्ट्स को अमेरिका की 96 अलग-अलग कंपनियों को बेचती है और उसके 350 से ज्यादा प्रकार के प्रोडक्ट्स बाजार में उपलब्ध हैं. इसके मुख्य ग्राहकों में तीन बड़ी थोक विक्रेता कंपनियां शामिल हैं, जो अमेरिका में 90% से अधिक दवाओं की थोक बिक्री करती हैं. कंपनी बड़ी फार्मेसी चेन, अस्पताल समूहों और स्वास्थ्य बीमा कंपनियों को भी अपनी दवाएं सप्लाई करती है.
यह भी पढ़ें: LG Electronics IPO का GMP दे रहा भारी लिस्टिंग गेन का संकेत, 54 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ हुआ बंद; टूट पड़े QIB निवेशक
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.