Sanathan Textile IPO: धागा बनाने वाली इस कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड तय, कमाई का एक और मौका

धागा बनाने वाली कंपनी Sanathan Textiles का आईपीओ 19 दिसंबर से सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुलने वाला है, ऐसे में निवेशक इसमें दांव लगा सकेंगे. कंपनी ने इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड भी तय कर दिया है.

Sanathan Textiles IPO का प्राइस बैंड तय Image Credit: freepik

धागा बनाने वाली कंपनी सनातन टेक्सटाइल (Sanathan Textile IPO) जल्‍द ही अपना आईपीओ लेकर आने वाली है. ऐसे में निवेशकों के पास कमाई का एक और मौका होगा. कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड तय कर दिया है. यह आईपीओ 19 दिसंबर को खुलने वाला है, जिसे 23 दिसंबर तक सब्‍सक्राइब किया जा सकेगा. वहीं एंकर निवेशकों के लिए बोली 18 दिसंबर को खुलेगी.

Sanathan Textile के आईपीओ का प्राइस बैंड?

Sanathan Textile IPO के लिए 10 रुपये के फेस वैल्‍यू वाले के साथ इसका प्राइस बैंड 305 से 321 रुपये के बीच तय किया गया है. 550 करोड़ के सनातन टेक्सटाइल आईपीओ में ₹400 करोड़ के फ्रेश इश्‍यू और प्रमोटर सेलिंग शेयरधारकों की ओर से ₹150 करोड़ के ऑफर फॉर सेल यानी ओएफएस शामिल होंगे. निवेशक एक लॉट में कम से कम 46 शेयरों और उसके बाद कई मल्‍टीपल में बोली लगा सकते हैं.

क्‍या है कंपनी की प्‍लानिंग?

कंपनी आईपीओ से जुटाई रकम का उपयोग कंपनी की ओर से लिए गए कुछ उधारों के पुनर्भुगतान, सहायक कंपनी के उधारों का रीपेमेंट और सहायक कंपनी में निवेश और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी.

यह भी पढ़ें: रेखा झुनझुनवाला से जुड़ा IPO कर रहा धमाल, 19 दिसंबर को मिलेगा बंपर रिटर्न! यहां पहुंचा GMP

सनातन टेक्सटाइल क्‍या करती है?

Sanathan Textile एक ऐसी कंपनी है जिसकी उपस्थिति पॉलिएस्टर, कॉटन और तकनीकी टेक्सटाइल क्षेत्रों में है. कंपनी का व्यवसाय तीन अलग-अलग यार्न व्यवसाय में बंटा हुआ है, जिसमें (ए) पॉलिएस्टर यार्न उत्पाद; (बी) कॉटन यार्न उत्पाद; और (सी) तकनीकी वस्त्र और औद्योगिक उपयोग के लिए यार्न यानी धागा शामिल है. कंपनी सिलवासा में अपनी मैन्‍यूफैक्‍चरिंग यूनिट में उत्पादों का निर्माण करती है, जिसकी कुल स्थापित क्षमता 223,750 MTPA है. क्रिसिल की रिपोर्ट के अनुसार वित्त वर्ष 2024 तक ऑपरेशनल आय के मामले में कंपनी की कुल भारतीय कपड़ा यार्न इंडस्‍ट्री में 1.7% की बाजार हिस्सेदारी है.

Latest Stories

झुमके, कंगन बनाने वाली ये कंपनी लाएगी IPO, फ्रेश इश्‍यू से 250 करोड़ जुटाने का प्‍लान, दाखिल किए ड्राफ्ट पेपर

3 दिन से GMP फ्लैट, फिर भी करा सकता है ₹116000 तक का मुनाफा; 113 गुना पहुंचा इस SME IPO का सब्सक्रिप्शन

निवेशकों के लिए सुनहरा साल, 2026 बनेगा IPO का सुपर ईयर; जियो-फ्लिपकार्ट-फोनपे-जेप्टो जैसे ब्रांड्स की एंट्री से नई रौनक

₹1400 करोड़ तक का इश्यू! SEBI ने 4 कंपनियों को IPO के लिए दिखाई हरी झंडी, जानें डिटेल्स

₹400 करोड़ फ्रेश इश्यू, ₹200 करोड़ OFS, व्हीकल बनाने वाली कंपनी ने तैयार किया IPO प्लान, फाइल किया DRHP

गिरावट के बावजूद ₹2.28 लाख मुनाफे का संकेत दे रहा GMP, सब्सक्रिप्शन में भी जोश; जानें कब-तक लगा सकते हैं IPO में दांव