Shadowfax Technologies IPO से चमकी दो दोस्तों की किस्मत, ₹70 लाख 10 साल में बना ₹100 करोड़; 158 गुना रिटर्न

Shadowfax IPO से रोहित बंसल और कुणाल बहल के शुरुआती निवेश ने 158 गुना का रिटर्न दिया है, जहां 70 लाख रुपये की रकम अब 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की वैल्यू पर पहुंच गई है. Shadowfax Technologies के इस IPO में 118 से 124 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया है. मजबूत बिजनेस मॉडल, तेजी से बढ़ता लॉजिस्टिक्स नेटवर्क इस आईपीओ को बाजार में बेहद आकर्षक बना रहे हैं.

शैडोफैक्स आईपीओ Image Credit: money9live.com

Shadowfax Technologies IPO: भारतीय स्टार्टअप और निवेश जगत में एक बार फिर शुरुआती निवेश की ताकत देखने को मिल रही है. लॉजिस्टिक्स स्टार्टअप Shadowfax के आने वाले IPO ने Snapdeal के को-फाउंडर रोहित बंसल और कुणाल बहल को जबरदस्त मुनाफे की स्थिति में ला खड़ा किया है. दोनों ने 2015 में कंपनी की शुरुआत के समय सिर्फ 70 लाख रुपये का निवेश किया था, जिसकी वैल्यू अब 100 करोड़ रुपये से भी ज्यादा हो चुकी है. मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक यह निवेश करीब 158 गुना तक बढ़ गया है, जो भारतीय स्टार्टअप इकोसिस्टम में एक जबरदस्त उपलब्धि मानी जा रही है.

प्राइस बैंड ने खोला मुनाफे का गणित

Shadowfax ने अपने IPO के लिए 118 रुपये से 124 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है. रोहित बंसल और कुणाल बहल को शुरुआती निवेश के बदले कंपनी के करीब 89 लाख शेयर मिले थे. अगर इन्हें 118 रुपये के निचले प्राइस बैंड से गुणा किया जाए, तो उनकी हिस्सेदारी की वैल्यू लगभग 105 करोड़ रुपये बैठती है. वहीं 124 रुपये के ऊपरी प्राइस बैंड पर यह आंकड़ा करीब 110 करोड़ रुपये तक पहुंच जाता है. इसका मतलब यह है कि 70 लाख रुपये का निवेश अब 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का हो चुका है.

फिलहाल सिर्फ पेपर प्रॉफिट

यह मुनाफा अभी केवल कागजों पर है, क्योंकि रोहित बंसल और कुणाल बहल इस IPO में कोई भी ऑफर फॉर सेल यानी OFS नहीं ला रहे हैं. यानी वे अपने शेयर अभी बाजार में नहीं बेच रहे हैं. उनका असली मुनाफा तब तय होगा, जब वे भविष्य में अपने शेयर बेचेंगे. शेयर की लिस्टिंग के बाद कीमत में उतार-चढ़ाव हो सकता है, जिससे उनके निवेश की वैल्यू भी बदल सकती है.

कब आ रहा IPO

Shadowfax Technologies IPO 1,907.27 करोड़ रुपये का बुकबिल्डिंग इश्यू है. इसमें प्रमोटर 907.27 करोड़ रुपये की अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे, जबकि 1000 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे. यह IPO 20 जनवरी को बाजार में दस्तक देगा और 22 जनवरी तक सब्सक्रिप्शन का मौका मिलेगा. इसका प्राइस बैंड 118 रुपये से 124 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. इसका अलॉटमेंट 23 जनवरी को होने की उम्मीद है, जबकि इसकी लिस्टिंग 28 जनवरी को होगी.

कैसा है GMP का हाल

Shadowfax Technologies IPO के GMP की बात करें तो गुरुवार को इसमें तेजी आई है. investorgain के मुताबिक यह 18 रुपये पर पहुंच गया है, ऐसे में यह 124 रुपये के मुकाबले करीब 142 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. निवेशकों को करीब 14.52 फीसदी का मुनाफा होने का अनुमान है. रिटेल निवेशकों को एक लॉट पर लगभग 2160 रुपये का मुनाफा मिल सकता है.

यह भी पढ़ें: जल्द आ सकता है NSE का IPO, सेबी ने अनुचित मार्केट एक्सेस मामले को निपटाने की दी सैद्धांतिक मंजूरी, जानें- बड़ी बातें

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.

Latest Stories

Cars24 की लाएगी IPO! रेवेन्यू में तेजी, लॉस कम, देखें कितने मजबूत हैं कंपनी के फंडामेंटल

जल्द आ सकता है NSE का IPO, सेबी ने अनुचित मार्केट एक्सेस मामले को निपटाने की दी सैद्धांतिक मंजूरी, जानें- बड़ी बातें

BCCL IPO: लिस्टिंग टली पर GMP मचा रहा तबाही, 63.48% लिस्टिंग गेन का सिग्‍नल, सब्‍सक्रिप्‍शन में भी मारी थी बाजी

कोल्‍ड ड्रिंक कंपनी Coca-Cola लाएगी IPO, HCCB के जरिए 9027 करोड़ जुटाने की तैयारी, जानें कब होगा लॉन्‍च

Amagi Vs Fractal IPO: मार्केट में एंट्री को तैयार ये 2 AI कंपनियां, कौन है टेक्‍नोलॉजी किंग, जानें किसका बिजनेस मॉडल दमदार

एग्जीक्यूटिव सेंटर इंडिया को SEBI से मिली IPO की मंजूरी, जानें- कितने करोड़ का होगा इश्यू साइज; क्या करती है कंपनी