Shreeji Shipping IPO: NII और रिटेल की दीवानगी से 6.5x हुआ सब्सक्रिप्शन, 3 गुना से ज्यादा बढ़ा GMP!
Shreeji Shipping IPO पर रिटेल और NII टूट पड़े हैं. महज दो दिन के भीतर इस इश्यू को 6.5 गुना सब्सक्रिप्शन मिल चुका है. वहीं, IPO की डिटेल्स पब्लिक होने के बाद से इसके GMP में 3 गुना से ज्यादा का उछाल आ चुका है. इससे पता चलता है कि ग्रे मार्केट में भी इस इश्यू को लेकर दिलचस्पी बनी हुई है.
Shreeji Global Shipping IPO Subscription and GMP Update: शिपिंग और लॉजिस्टिक्स कंपनी Shreeji Shipping Global का IPO निवेशकों के बीच तगड़ा क्रेज बना रहा है. NSE के ताजा आंकड़ों के मुताबिक इश्यू को अब तक 6.59 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. खास बात यह है कि HNI और रिटेल निवेशकों की भारी भागीदारी ने IPO की रफ्तार बढ़ाई है. इस बीच, ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 9.5 रुपये से बढ़कर 35 रुपये तक पहुंच गया, यानी करीब 3.7 गुना छलांग लगाई है.
कहां होगा फंड का इस्तेमाल?
Shreeji Shipping Global IPO के तहत कंपनी को 411 करोड़ रुपये जुटाने हैं. यह पूरी तरह फ्रेश इश्यू है. इसके तहत कुल 1.63 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे. यह एक बुक बिल्डिंग इश्यू है, जिसका प्राइस बैंड 240 से 252 रुपये प्रति शेयर रखा गया है. IPO से मिलने वाली रकम में से करीब 251 करोड़ का Supramax कैटेगरी के ड्राई बल्क कैरियर्स खरीदे जाएंगे. इसके अलावा 23 करोड़ रुपये मौजूदा कर्ज चुकाने में काम आएंगे. बाकी रकम सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए सुरक्षित रखी गई है.
किस कैटेगरी में कितना सब्सक्रिप्शन?
Shreeji Shipping IPO में दूसरे दिन तक सभी कैटेगरी से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. कुल 6.59 गुना सब्सक्रिप्शन दर्ज हुआ है. इसमें सबसे ज्यादा उत्साह HNI/Non-Institutional Investors (NII) ने दिखाया. इनके हिस्से में 24.44 लाख शेयर रिजर्व थे, जबकि बिड 2.74 करोड़ से ज्यादा रही, यानी 11.22 गुना ओवरसब्सक्रिप्शन हुआ है.
वहीं, रिटेल इन्वेस्टर्स (RII) ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और 57.04 लाख रिजर्व शेयरों के मुकाबले करीब 3.99 करोड़ शेयरों की बिडिंग की है. यानी कुल 6.99 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ है. वहीं, QIB (Qualified Institutional Buyers) कैटेगरी में भी 32.59 लाख रिजर्व शेयरों के खिलाफ 78.72 लाख शेयरों की बिड लगी, इस तरह 2.42 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ है. कुल मिलाकर, आंकड़े दिखाते हैं कि इस IPO का असली दम रिटेल और HNI निवेशकों की भारी मांग से आया है.
कितना हुआ GMP?
Shreeji Shipping IPO को लेकर ग्रे मार्केट में भी निवेशकों का भरोसा बढ़ रहा है. यही वजह है IPO की घोषणा के बाद से GMP में 3 गुना से ज्यादा का इजाफा हो चुका है. 11 अगस्त को जब IPO RHP सामने आया, तो इसका GMP महज 9.5 रुपये था, वहीं 20 अगस्त तक यह बढ़कर 35 रुपये पर पहुंच गया है. यानी करीब 3.7 गुना उछाल आया है. इस तेजी से संकेत मिलता है कि मार्केट में लिस्टिंग गेन को लेकर सेंटीमेंट पॉजिटिव है और निवेशकों की उम्मीदें लगातार मजबूत हो रही हैं.
यह भी पढ़ें: Patel Retail IPO को निवेशकों का भारी समर्थन, GMP दे रहा मजबूत लिस्टिंग के संकेत, अभी है निवेश का मौका
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.