Vikram Solar IPO में जमकर हुई खरीदारी, दूसरे दिन 4.56 गुना हुआ सब्सक्राइब; जानें GMP क्या कर रहा इशारा
Vikram Solar IPO को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. सब्सक्रिप्शन के दूसरे दिन यह 4.56 गुना सब्सक्राइब हुआ है. रिटेल, NII और QIB कैटेगरी में जोरदार भागीदारी देखने को मिली है. कंपनी का प्राइस बैंड 315-332 रुपये तय किया गया है, जबकि GMP दूसरे दिन स्थिर है. Vikram Solar Limited ने FY25 में शानदार वित्तीय प्रदर्शन किया है और कंपनी का मुनाफा और रेवेन्यू तेजी से बढ़ा है.
Vikram Solar IPO: सोलर बनाने वाली कंपनी Vikram Solar अपना IPO लेकर आई है. मार्केट में निवेशकों का रुझान इसमें काफी देखने को मिल रहा है. आज इसके सब्सक्रिप्शन का दूसरा दिन था और पहले दिन के मुकाबले निवेशकों ने इसमें जमकर खरीदारी की है. निवेशकों की नजर अब इसके GMP पर टिकी हुई है. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि इसका GMP कितना है और इसका GMP कैसे प्रदर्शन कर रहा है. तो चलिए आपको बताते हैं कि आज यह कितना सब्सक्राइब हुआ है और इसका GMP कैसा प्रदर्शन कर रहा है.
Vikram Solar IPO: डिटेल्स
Vikram Solar IPO 2079.37 करोड़ रुपये का बुक बिल्डिंग इश्यू है. इस IPO में 1500 करोड़ रुपये के 4.52 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे, वहीं ऑफर फॉर सेल के जरिए प्रमोटर 579.37 करोड़ रुपये के 1.75 करोड़ शेयर बेचेंगे. यह IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 19 अगस्त 2025 को खुला था और 21 अगस्त 2025 को बंद होगा. इसका अलॉटमेंट 22 अगस्त को होने की उम्मीद है, वहीं इसकी संभावित लिस्टिंग 26 अगस्त 2025 को होने वाली है.
Vikram Solar IPO: प्राइस बैंड और सब्सक्रिप्शन
Vikram Solar IPO का प्राइस बैंड 315-332 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. वहीं इसका लॉट साइज 45 शेयर (1 लॉट) तय किया गया है. रिटेल निवेशकों को इसमें निवेश करने के लिए 14,175 (45 शेयर) रुपये की जरूरत होगी. Vikram Solar IPO का सब्सक्रिप्शन पहले दिन 1.57 गुना हुआ था.
हालांकि दूसरे दिन इसके सब्सक्रिप्शन में तेजी देखने को मिली है. दूसरे दिन तक यह 4.56 गुना सब्सक्राइब हुआ है. इसमें QIB कैटेगरी में 0.11 गुना, NII कैटेगरी में 13.01 गुना और रिटेल कैटेगरी में 3.47 गुना सब्सक्राइब हुआ है. सबसे ज्यादा हलचल NII कैटेगरी में देखने को मिली है.
कैसा है GMP का हाल
Vikram Solar IPO के GMP में कल से कोई बदलाव नहीं हुआ है. investorgain.com के मुताबिक इसका GMP 48 रुपये है जिसे अंतिम बार 20 अगस्त को 05:30 PM पर अपडेट किया गया है. अपने प्राइस बैंड 332 रुपये के मुकाबले यह 380 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. निवेशकों को 14.46 फीसदी की लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें: विजय केडिया के इस स्टॉक ने मचा रखा है धमाल, पिछले दो दिन में 10% से ज्यादा उछले शेयर; अब कंपनी US में होगी लिस्ट
कैसा है फाइनेंस
Vikram Solar Limited ने वित्तीय वर्ष 2025 में बेहतर प्रदर्शन किया है. कंपनी की कुल रेवेन्यू में पिछले साल के मुकाबले 37 फीसदी की जबरदस्त बढ़ोतरी हुई, जो 3,459 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. सबसे अहम बात यह रही कि कंपनी का टैक्स के बाद मुनाफा (PAT) 75 फीसदी बढ़कर 139.83 करोड़ रुपये हो गया है.
कंपनी की वित्तीय सेहत भी पहले से कहीं ज्यादा मजबूत हुई है. कंपनी पर कर्ज का बोझ काफी हद तक कम हुआ है. कंपनी का कर्ज इस दौरान 808.33 करोड़ रुपये से घटकर 230.67 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है.
डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.