Canara HSBC Life IPO: सब्‍सक्रिप्‍शन था सुस्‍त, पर लिस्टिंग से पहले GMP ने लगाई छलांग, जानें कितने मुनाफे की उम्‍मीद

Canara HSBC Life इंश्‍योरेंस लिमिटेड का आईपीओ 17 अक्‍टूबर को मार्केट में डेब्‍यू के लिए तैयार है. इसका जीएमपी बढ़त की ओर इशारा कर रहा है, हालांकि इसका सब्‍सक्रिप्‍शन कमजोर था. अगर आपने भी इसमें दांव लगाया है तो इसमें कितने मुनाफे की उम्‍मीद है, चेक करें डिटेल.

केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस आईपीओ. Image Credit: Money9live

Canara HSBC Life IPO: शेयर बाजार में आज एक और आईपीओ अपना डेब्‍यू करने वाला है. जिसका नाम Canara HSBC Life इंश्‍योरेंस लिमिटेड है. यह अपने 2,517.50 करोड़ रुपये के आईपीओ के साथ आज, 17 अक्टूबर 2025 को BSE और NSE पर डेब्यू के लिए तैयार है. 10 से 14 अक्टूबर तक खुले इस आईपीओ का सब्‍सक्रिप्‍शन ठीला था, लेकिन लिस्टिंग से पहले इसके ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी GMP ने छलांग लगाई है. तो कितना मिल रहा लिस्टिंगगेन, कितने मुनाफे की उम्‍मीद, चेक करें डिटेल.

IPO की खासियत

कहां पहुंचा GMP?

इंवेस्‍टरगेन के मुताबिक इस IPO का GMP 17 अक्टूबर सुबह 7:59 बजे ₹3 दर्ज किया गया. इस आधार पर अनुमानित लिस्टिंग प्राइस ₹109 आंका गया है, जो निवेशकों को लगभग 2.83% का लिस्टिंग गेन दे सकता है. इससे पहले 16 अक्‍टूबर को इसका जीएमपी ₹2.5 दर्ज किया गया था, जबकि इससे पहले जीएमपी जीरो था.

यह भी पढ़ें: ग्रेनाइट की खुदाई करने वाली कंपनी के IPO पर टूटे निवेशक, 11.72 गुना सब्‍सक्राइब, दांव का आखिरी मौका, जानें कहां पहुंचा GMP

कैसा रहा था सब्सक्रिप्शन?

Canara HSBC IPO का सब्सक्रिप्शन 2.30 गुना रहा. 14 अक्टूबर, 2025 शाम 5:04:41 बजे (तीसरे दिन) तक, रिटेल श्रेणी में 0.42 गुना, क्यूआईबी (एक्स एंकर) में 7.05 गुना और एनआईआई श्रेणी में 0.33 गुना सब्सक्राइब हुआ.

कंपनी का बिजनेस

Canara HSBC Life Insurance Company Limited की स्थापना 2007 में हुई थी. यह भारत की एक प्रमुख निजी जीवन बीमा कंपनी है, जिसे Canara Bank और HSBC Insurance होल्डिंग्‍स लिमिटेड ने मिलकर प्रमोट किया है.

डिसक्लेमर: मनी9लाइव का GMP और IPO तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.