Rubicon Research vs Canara Robeco IPO: किसका GMP दमदार, कौन कराएगा ज्‍यादा मुनाफा, जानें किसके डेब्‍यू के हिट होने की उम्‍मीद

शेयर मार्केट में गुरुवार को दो पब्लिक इश्‍यू अपना डेब्‍यू करेंगे, जिनका नाम Rubicon Research और Canara Robeco है. सब्‍सक्रिप्‍शन के दौरान बढि़या रिस्‍पांस मिलने के बाद अब निवेशकों की गिनाहें इसकी लिस्टिंग पर टिकी हुई हैं. तो दोनों में से किसका GMP दे रहा बेहतर मुनाफे का सिग्‍नल, चेक करें डिटेल.

Canara Robeco और Rubicon Research IPO में निवेशकों से अच्छा रिस्पांस मिला है. Image Credit:

Rubicon Research vs Canara Robeco IPO Listing: शेयर बाजार में आज हलचल देखने को मिल सकती है. दरअसल दो दिग्‍गज कंपनियों Rubicon Research Ltd. और Canara Robeco Asset Management Co.Ltd. का IPO गुरुवार, 16 अक्‍टूबर को मार्केट में डेब्‍यू करेगा. सब्‍सक्रिप्‍शन में अच्‍छा रिस्‍पांस हासिल करने वाले इन दोनों IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी GMP भी उड़ान भर रहा है. अब निवेशकों की नजरें इसकी लिस्टिंग पर टिकी हुई है. तो दोनों में किसमें मुनाफे की है ज्‍यादा उम्‍मीद, जानिए GMP क्‍या दे रहा सिग्‍नल.

Rubicon Research Ltd. IPO

रुबिकॉन रिसर्च लिमिटेड, जो फार्मास्यूटिकल फॉर्मूलेशंस में रिसर्च-ड्रिवन इनोवेशन के लिए जानी जाती है, इसका आईपीओ 9 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक खुला था. यह 1,377.50 करोड़ रुपये का इश्यू था, जिसमें 500 करोड़ का फ्रेश इश्यू और बाकी ऑफर फॉर सेल (OFS) था. इसका प्राइस बैंड 461 से 485 रुपये प्रति शेयर रखा गया था. जिसमें मिनिमम लॉट साइज 30 शेयरों का था.

दमदार था सब्‍सक्रिप्‍शन

रुबिकॉन रिसर्च का सब्सक्रिप्शन कमाल का रहा. ये कुल 103.90 गुना सब्सक्राइब हुआ, जिसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) ने 130.26 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एनआईआई) ने 97.61 गुना और रिटेल इन्वेस्टर्स ने 35.47 गुना बोली लगाई. अलॉटमेंट 14 अक्टूबर को फाइनल हुआ.

GMP क्‍या दे रहा सिग्‍नल?

Rubicon Research Ltd. IPO का GMP सॉलिड है. इंवेस्‍टरगेन के मुताबिक इसका लास्ट GMP 143 रुपये दर्ज किया गया. ऐसे में ये अपने प्राइस बैंड 485 रुपये के मुकाबले 628 रुपये पर लिस्‍ट हो सकता है. यानी, प्रति शेयर करीब 29.48% का लिस्टिंग गेन मिल रहा है.

Canara Robeco Asset Management Co.Ltd. IPO

केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड का आईपीओ भी आज मार्केट में लिस्‍ट होने वाला है. पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) पर आधारित ये इश्‍यू 1,326.13 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्‍य रख रहा था. ये आईपीओ 9 से 13 अक्टूबर तक खुला था, जिसमें 4.99 करोड़ शेयर बेचे गए. जबकि प्राइस बैंड 253 से 266 रुपये प्रति शेयर रखा गया. इसका मिनिमम लॉट 56 शेयरों का था.

यह भी पढ़ें: ये डायग्‍नोस्टिक कंपनी देगी 1 पर 2 बोनस शेयर फ्री, 7 रुपये के डिविडेंड का भी तोहफा, ये है रिकॉर्ड डेट, शेयरों में मचा भूचाल

ठीक-ठाक रहा सब्‍सक्रिप्‍शन

सब्सक्रिप्शन में इस आईपीओ को ठीक-ठाक रिस्‍पांस मिला.ये 9.74 गुना सब्‍सक्राइब हुआ, जिनमें QIB से 25.92 गुना, NII से 6.45 गुना और रिटेल से 1.91 गुना बोलियां मिलीं. इसमें प्रमोटर केनरा बैंक ने 2.59 करोड़ शेयर और ओरिक्स कॉर्पोरेशन ने 2.39 करोड़ शेयर बेचे.

GMP का क्‍या है हाल?

इंवेस्‍टरगेन के मुताबिक Canara Robeco IPO का GMP 16 अक्‍टूबर की सुबह 06:29 बजे तक 22 रुपये दर्ज किया गया. ये अपने आईपीओ प्राइस बैंड 266 रुपये की जगह 288 रुपये पर लिस्‍ट हो सकता है. इसमें 8.27% के मुनाफे की उम्‍मीद है.

डिसक्लेमर: मनी9लाइव का GMP और IPO तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.