बासमती चावल बेचने वाली कंपनी लाएगी IPO, SEBI ने दी हरी झंडी; 500 करोड़ जुटाने का लक्ष्य

भारत के प्रसिद्ध बासमती चावल ब्रांड Aeroplane अब शेयर बाजार में कदम रखने जा रहा है. Haryana स्थित अमीर चंद जगदीश कुमार एक्सपोर्ट को SEBI से ₹550 करोड़ के IPO की मंजूरी मिली है. IPO पूरी तरह फ्रेश इश्यू के जरिए होगी और 500 करोड़ रुपये का मुख्य इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल के लिए किया जाएगा. कंपनी की 99% कमाई सिर्फ बासमती चावल से होती है.

बासमती चावल ब्रांड Aeroplane अब शेयर बाजार में कदम रखने जा रहा है. Image Credit: CANVA

Aeroplane brand IPO: देश की फेमस बासमती चावल ब्रांड Aeroplane अब शेयर बाजार में कदम रखने जा रही है. हरियाणा स्थित Amir Chand Jagdish Kumar Exports को SEBI से 550 करोड़ रुपये के IPO की मंजूरी मिल गई है. कंपनी की 99 फीसदी कमाई बासमती चावल से होती है. IPO पूरी तरह फ्रेश इश्यू के जरिए होगी. कंपनी का उद्देश्य IPO से जुटाए गए धन का मुख्य हिस्सा वर्किंग कैपिटल में इस्तेमाल करना है. यह IPO ट्रेडिशनल एग्रीकल्चर को पब्लिक कंपनी में बदलने की मिसाल बन सकता है.

IPO का पैसा कहां खर्च होगा

कंपनी ने IPO के जरिए 550 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है. इसके अलावा प्री IPO राउंड में 50 करोड़ रुपये जुटाने पर भी विचार कर रही है. IPO से 500 करोड़ रुपये का इस्तेमाल मुख्य रूप से वर्किंग कैपिटल के लिए किया जाएगा. बाकी राशि सामान्य कॉरपोरेट जरूरतों में लगाई जाएगी. SEBI की मंजूरी के बाद कंपनी अगले एक साल के भीतर IPO लॉन्च कर सकती है.

यहाँ आपके दिए गए कंटेंट के आधार पर एक साफ-सुथरा टेबल तैयार किया गया है जिसमें मुख्य जानकारी और विवरण क्रमबद्ध रूप में दी गई है:

विवरण
Aeroplane
Amir Chand Jagdish Kumar Exports
SEBI से ₹550 करोड़ के IPO की मंजूरी
99% कमाई बासमती चावल से
पूरी तरह fresh issue
500 करोड़ रुपये working capital, बाकी सामान्य कॉरपोरेट जरूरतें
50 करोड़ रुपये जुटाने पर विचार
40+ सब-ब्रांड जैसे Aeroplane Classic, Aeroplane La Taste, Ali Baba, World Cup, Jet
पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में 3 उत्पादन, प्रोसेसिंग और पैकेजिंग फैसिलिटी; पूरे भारत में डिस्ट्रीब्यूशन
LT Foods, KRBL, Chaman Lal Setia Exports, GRM Overseas
Emkay Global Financial Services, Keynote Financial Services

मैन्युफैक्चरिंग और डिस्ट्रिब्यूशन नेटवर्क

कंपनी पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में तीन प्रोडक्शन, प्रोसेसिंग और पैकेजिंग फैसिलिटी ऑपरेट करती है. इन फैसिलिटी के जरिए कंपनी अपने प्रोडक्ट पूरे भारत में डिस्ट्रीब्यूशन करती है. Aeroplane LT Foods, KRBL, Chaman Lal Setia Exports और GRM Overseas जैसे लिस्टेड प्रतियोगियों से मुकाबला करती है. मजबूत डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क और प्रोडक्ट कैपेसिटी कंपनी की ताकत को दिखाती है.

यह भी पढ़ें- बाप पर भारी पड़ा बेटा!, LG India की धमाकेदार एंट्री ने वैल्‍यूएशन में पैरेंट कंपनी को पछा़डा, ₹100000 करोड़ के पार पहुंचा मार्केट कैप

निवेशक और मैनेजमेंट

IPO के मर्चेंट बैंकर Emkay Global Financial Services और Keynote Financial Services हैं. SEBI की मंजूरी मिलने के बाद Aeroplane ब्रांड शेयर बाजार में अपनी पहली उड़ान भरने के लिए तैयार है. कंपनी के इस कदम से ट्रेडिशनल एग्रीकल्चर बिजनेस में नई दिशा देखने को मिलेगी.

Latest Stories

संवत 2081 में आए 113 IPO, लेकिन इन 5 कंपनियों ने कराई जोरदार कमाई; जानें- कितना बढ़ा शेयरों का दाम

बाप पर भारी पड़ा बेटा!, LG India की धमाकेदार एंट्री ने वैल्‍यूएशन में पैरेंट कंपनी को पछा़डा, ₹100000 करोड़ के पार पहुंचा मार्केट कैप

₹18.89 करोड़ के IPO फंड में गड़बड़ी पर SEBI का एक्शन, इस कंपनी पर लगाया बैन; प्रमोटर पर फ्रॉड का आरोप

ग्रेनाइट की माइनिंग करने वाली कंपनी के IPO में आज से दांव का मौका, GMP पहुंचा ₹145, जानें कितने शेयर खरीदना जरूरी

IPO से पहले ग्रे मार्केट में 500 रुपये के पार पहुंचे Lenskart के शेयर, 10 अरब डॉलर की वैल्यूएशन के मिल रहे संकेत

Canara Robeco बनाम Rubicon IPO: अब अलॉटमेंट की बारी, कौन किस पर भारी; जानें कहां होगी ज्यादा कमाई