Canara Robeco बनाम Rubicon IPO: अब अलॉटमेंट की बारी, कौन किस पर भारी; जानें कहां होगी ज्यादा कमाई
अक्टूबर 2025 में खुले Canara Robeco और Rubicon Research IPO में निवेशकों से अच्छा रिस्पांस मिला है. Rubicon Research को कुल 109.35 गुना Subscription मिला, जबकि Canara Robeco को 9.74 गुना. . Rubicon का GMP ₹127 और संभावित गेन 26.19% रहा, जबकि Canara Robeco का GMP ₹13 और गेन 4.89% रहा. दोनों IPO की लिस्टिंग 16 अक्टूबर को BSE और NSE पर होगी.
Canara Robeco Vs Rubicon Rubicon Research IPO: अक्टूबर में खुले Canara Robeco और Rubicon Research के IPO को निवेशकों से जोरदार रिस्पांस मिला है. दोनों इश्यू 9 से 13 अक्टूबर तक खुले थे और 16 अक्टूबर को BSE व NSE पर लिस्टिंग होनी है. आज 14 अक्टूबर को इनका अलॉटमेंट होने की उम्मीद है. जहां Canara Robeco पूरी तरह ऑफर फॉर सेल (OFS) पर बेस्ड था, वहीं Rubicon Research में फ्रेश इंश्यू Issue और OFS दोनों शामिल थे. दोनों IPO की मांग मजबूत रही, लेकिन सब्सक्रिप्शन के मामले में Rubicon Research ने नया रिकॉर्ड बना दिया है.
GMP और लिस्टिंग गेन में Rubicon आगे
Canara Robeco का लास्ट GMP ₹13 दर्ज हुआ जिससे इसका अनुमानित लिस्टिंग प्राइस ₹279 और संभावित गेन करीब 4.89% हो सकता है . दूसरी ओर Rubicon Research का GMP ₹127 रहा, जिससे इसका अनुमानित लिस्टिंग प्राइस ₹612 और संभावित गेन करीब 26.19% हो सकता है. इसका मतलब है कि लिस्टिंग वाले दिन भी निवेशकों को Rubicon से बेहतर रिटर्न की उम्मीद है.
सब्सक्रिप्शन में भी Rubicon Research आगे
Rubicon Research IPO को कुल 109.35 गुना सब्सक्रिप्शन मिला जबकि Canara Robeco को 9.74 गुना. QIB (Ex Anchor) कैटेगरी में Rubicon को 137.09 गुना जबकि Canara Robeco को 25.92 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. रिटेल कैटेगरी में Rubicon को 37.40 गुना और Canara Robeco को 1.91 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. NII कैटेगरी में भी Rubicon ने 102.70 गुना के साथ Canara के 6.45 गुना को पीछे छोड़ दिया.
इश्यू का साइज और प्राइस बैंड का डिटेल
Canara Robeco का इश्यू साइज ₹1,326.13 करोड़ था जो पूरी तरह OFS था. इसका प्राइस बैंड ₹253 से ₹266 प्रति शेयर तय किया गया. वहीं Rubicon Research का इश्यू ₹1,377.50 करोड़ का था जिसमें ₹500 करोड़ का फ्रेश इंश्यू Issue और ₹877.50 करोड़ का OFS शामिल था. इसका प्राइस बैंड ₹461 से ₹485 प्रति शेयर रहा. दोनों IPO में लिस्टिंग तिथि 16 अक्टूबर तय की गई है.
यह भी पढ़ें- LG Electronics IPO: GMP में तूफानी तेजी, 37.72% लिस्टिंग गेन का मौका, आज होगा डेब्यू
निवेशकों के लिए कौन ज्यादा फायदेमंद
Canara Robeco का फोकस पूरी तरह OFS पर था, इसलिए कंपनी में नया कैपिटल इनफ्लो नहीं होगा. वहीं Rubicon Research के फ्रेश इंश्यू Issue से कंपनी को कैपिटल विस्तार में मदद मिलेगी. सब्सक्रिप्शन और GMP दोनों संकेत दे रहे हैं कि निवेशकों ने Rubicon को ज्यादा आकर्षक माना है. हालांकि, Canara Robeco जैसे ब्रांड की स्थिरता लंबी अवधि के निवेशकों को आकर्षित कर सकती है.
डिसक्लेमर: मनी9लाइव का GMP और IPO तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.