LG Electronics IPO: GMP में तूफानी तेजी, 37.72% लिस्टिंग गेन का मौका, आज होगा डेब्यू
LG Electronics India के शेयर आज बाजार में लिस्ट होने वाले हैं. निवेशकों को इससे काफी उम्मीदे हैं. इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम बढि़या लिस्टिंग गेन का इशारा कर रहा है. सब्सक्रिप्शन में भी इस पब्लिक इश्यू को अच्छा रिस्पांस मिला था. तो कितने फीसदी लिस्टिंग गेन की है उम्मीद, यहां करें चेक.

LG Electronics India IPO को लेकर निवेशकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. सब्सक्रिप्शन के दौरान मिले जबरदस्त रिस्पांस के बाद अब निवेशकों की निगाहें इसकी लिस्टिंग पर टिकी हुई है. इस IPO की मार्केट में एंट्री आज यानी 14 अक्टूबर को होगी. डेब्यू से पहले ही इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी GMP तूफानी रफ्तार से आगे बढ़ रहा है. अगर आपने भी इसमें दांव लगाया है तो जानें आपको कितना फायदा हो सकता है.
जबरदस्त रहा सब्सक्रिप्शन
LG Electronics IPO को निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली. NSE के आंकड़ों के अनुसार, अंतिम दिन तक IPO को 54.02 गुना सब्सक्राइब किया गया. कुल 7.13 करोड़ शेयरों की पेशकश के मुकाबले 385.33 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं. सबसे ज्यादा दिलचस्पी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) ने दिखाई, जहां यह हिस्सा 166.51 गुना सब्सक्राइब हुआ. नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) का हिस्सा 22.44 गुना, और रिटेल इन्वेस्टर्स का हिस्सा 3.54 गुना सब्सक्राइब हुआ.
GMP मचा रहा धमाल
ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) की बात करें तो investorgain के अनुसार LG Electronics IPO का GMP आज ₹430 है. यह हाल ही में ₹400 के पार गया था और अब ₹430 के स्तर पर पहुंच चुका है. इसका मतलब यह है कि IPO निवेशकों को लिस्टिंग पर लगभग 37.72% का मुनाफा मिल सकता है. ऐसे में ये शेयर ₹1,140 के इश्यू प्राइस के मुकाबले ₹1,570 पर लिस्ट हो सकता है.
प्रमोटर को मिलेगी रकम
LG Electronics India का यह IPO ₹11,607 करोड़ का था. यह पूरी तरह से Offer for Sale (OFS) था, यानी इसमें कंपनी को कोई नया फंड नहीं मिलेगा. यह रकम मूल कंपनी LG Electronics Inc. (South Korea) को जाएगी, जो प्रमोटर शेयरधारक है और अपनी हिस्सेदारी बेच रही है. IPO का प्राइस बैंड ₹1,080 से ₹1,140 प्रति शेयर तय किया गया था. इस हिसाब से कंपनी का वैल्यूएशन लगभग ₹77,400 करोड़ बैठता है.
कौन है बुक लीड मैनेजर?
एक्सिस कैपिटल, सिटी, मॉर्गन स्टैनली, JP मॉर्गन और BofA सिक्योरिटीज जैसे ग्लोबल बैंक इस आईपीओ की कमान संभाल रहे हैं, वहीं KFin टेक्नोलॉजीज रजिस्ट्रार है.
डिसक्लेमर: मनी9लाइव का GMP और IPO तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories

Canara Robeco बनाम Rubicon IPO: अब अलॉटमेंट की बारी, कौन किस पर भारी; जानें कहां होगी ज्यादा कमाई

Canara HSBC IPO: चॉइस ब्रोकरेज ने किया रिव्यू, जानें दांव लगाएं या नहीं, कैसा है सब्सक्रिप्शन-GMP का हाल?

ब्लैक गैलेक्सी ग्रेनाइट की लीडर है ये कंपनी, ला रही ₹451 करोड़ का IPO; SBI Securities ने बताया दांव लगाए या नहीं
