हरे निशान में खुला बाजार, सेंसेक्स 200 अंकों से ज्यादा चढ़ा, मेटल और आईटी शेयरों में हो रही खरीदारी

ब्रॉडर मार्केट की बात करें तो, निफ्टी मिडकैप और निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स में आज क्रमशः 0.37 प्रतिशत और 0.38 प्रतिशत की बढ़त रही. सेक्टोरली देखें तो NSE पर निफ्टी मेटल इंडेक्स सबसे ज्यादा मजबूत दिखा, जो 1 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ. वहीं, निफ्टी फार्मा इंडेक्स आज सबसे अधिक कमजोरी दिखाते हुए 0.37 प्रतिशत गिर गया.

BSE Image Credit: Canva

Stock Market Opening Bell: कल की गिरावट के बाद आज, 14 अक्तूबर को भारतीय बाजार तेजी के साथ खुला. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 212 अंकों की तेजी के साथ 82,599 के लेवल पर, वहीं निफ्टी 53 अंक उछलकर 25,283 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में 21 में तेजी और 9 में गिरावट देखने को मिली. इस दौरान निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स में आईटी और मेटल शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिली.

आइटी इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा चढ़ा

तिमाही नतीजों के बाद आज HCL Technologies के शेयरों में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली.

सोर्स-NSE

निफ्टी के टॉप-5 गेनर

प्रतीक (सिंबल)ओपनहाईलोप्रीवियस क्लोजएलटीपी% परिवर्तन
HCLTECH1,515.401,535.001,507.201,494.701,515.801.41
ONGC245.30247.33244.84244.09247.021.20
TECHM1,460.001,473.901,457.901,450.901,466.001.04
TATASTEEL174.91176.45174.17173.03174.680.95
RELIANCE1,380.001,387.001,378.401,375.001,386.500.84
सोर्स-NSE, समय-9:22 AM

निफ्टी के टॉप-5 लूजर

प्रतीक (सिंबल)ओपनहाईलोप्रीवियस क्लोजएलटीपी% परिवर्तन
CIPLA1,563.001,566.101,549.001,563.601,549.50-0.90
DRREDDY1,262.401,262.401,253.801,262.401,254.00-0.67
SUNPHARMA1,667.601,669.901,657.101,668.401,658.10-0.62
MARUTI16,350.0016,350.0016,194.0016,323.0016,238.00-0.52
AXISBANK1,191.801,191.801,182.401,189.601,183.40-0.52
सोर्स-NSE, समय-9:22 AM

एशियाई बाजारों में भारी बिकवाली ( 9:05 AM तक )

  • गिफ्ट निफ्टी में 5 अंकों की मामूली तेजी देखने को मिली.
  • जापान के निक्केई में आज 673 अंकों की भारी गिरावट रही थी.
  • सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम में भी करीब 0.24 फीसदी की कमजोरी देखने को मिली.
  • कोरियाई बाजार कॉस्पी में 0.63 फीसदी की तेजी रही.
  • ताइवान के बाजारों में 233 अंकों की तेजी देखने को मिली.

इसे भी पढ़ें- 111 से गिरकर ₹14 पर आया शेयर, अब आया बड़ा अपडेट, दुनिया भर में फैला कारोबार; कर्ज जीरो

कैसा रहा था शुक्रवार का बाजार

13 अक्टूबर के कारोबारी दिन सेंसेक्स में गिरावट देखी गई और यह 174 अंक गिरकर 82,327 पर बंद हुआ. निफ्टी भी 58 अंक नीचे आकर 25,227 पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 में से 27 शेयरों में कमजोरी रही. टाटा मोटर्स, इंफोसिस, HUL, पावर ग्रिड और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर 2.3 फीसदी तक गिर गए. वहीं, अडाणी पोर्ट्स और बजाज फाइनेंस के शेयरों में तेजी देखी गई.

इसे भी पढ़ें- ₹20 से कम के स्टॉक में तूफानी तेजी जारी, अब मिलेगा बोनस, 72 पैसे से ₹12 करीब पहुंचा शेयर

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.