इन 4 कारणों से टूटा बाजार, सेंसेक्स 350 अंक फिसला, ये वजह बढ़ा रही निवेशकों में बेचैनी!
सुबह 11:25 बजे तक सेंसेक्स 355.09 अंक या 0.43 फीसदी गिरकर 81,971.95 पर और निफ्टी 102.75 अंक या 0.41 फीसदी टूटकर 25,124.60 पर कारोबार कर रहा था. दोनों इंडेक्स ने शुरुआती कारोबार में हरे निशान में थे जो बाद में लाल निशान में आ गए.

Why Stock Market Down Today: मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. शुरुआती बढ़त गंवाने के बाद इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स ग्लोबल कमजोरी और विदेशी फंड्स की बिकवाली के दबाव में नीचे फिसल गए. कारोबार के दौरान निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया और बाजार में चौतरफा कमजोरी देखने को मिली. सुबह 11:25 बजे तक सेंसेक्स 355.09 अंक या 0.43 फीसदी गिरकर 81,971.95 पर और निफ्टी 102.75 अंक या 0.41 फीसदी टूटकर 25,124.60 पर कारोबार कर रहा था. दोनों इंडेक्स ने शुरुआती कारोबार में हरे निशान में थे जो बाद में लाल निशान में आ गए.
FII की बिकवाली से सेंटीमेंट पर असर
विदेशी निवेशक (FII) एक बार फिर बिकवाली के मोड में लौटे हैं. सोमवार को उन्होंने लगातार चार दिनों की खरीदारी के बाद 240.10 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. विदेशी निवेशकों की यह बिकवाली घरेलू बाजार की धारणा पर नेगेटिव असर डाल रही है और निवेशकों में सतर्कता बढ़ा दी है.
इंडिया VIX में उछाल, बढ़ी ट्रेडर्स की बेचैनी
वोलैटिलिटी इंडेक्स (India VIX) में 3 फीसदी से ज्यादा की बढ़त दर्ज की गई और यह 11 के स्तर पर पहुंच गया. VIX में बढ़ोतरी यह दिखाती है कि बाजार में घबराहट बढ़ रही है और निवेशक आने वाले सत्रों में तेज दामी उतार-चढ़ाव की उम्मीद कर रहे हैं. बाजार में रिस्क एवर्शन बढ़ा है और फिलहाल यह रेंज-बाउंड रह सकता है. आने वाले दिनों में क्वार्टरली रिजल्ट्स और ग्लोबल टैरिफ से जुड़ी खबरें बाजार की दिशा तय करेंगी.

एशियाई बाजारों में कमजोरी
ग्लोबल फ्रंट पर भी माहौल कमजोर बना हुआ है. दक्षिण कोरिया का कोस्पी और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स करीब 1 फीसदी तक टूटे, जबकि जापान का निक्केई 225 और हांगकांग का हैंग सेंग 3 फीसदी तक गिर गए.
रुपये में कमजोरी, डॉलर के मुकाबले 88.77 पर फिसला
विदेशी फंड आउटफ्लो और डॉलर की मजबूती के चलते रुपया 9 पैसे कमजोर होकर 88.77 प्रति डॉलर पर खुला. रुपया पर यह दबाव विदेशी निवेशकों की बिकवाली और ग्लोबल करेंसी मूवमेंट से बढ़ा है.
इसे भी पढ़ें- 111 से गिरकर ₹14 पर आया शेयर, अब आया बड़ा अपडेट, दुनिया भर में फैला कारोबार; कर्ज जीरो
कच्चा तेल चढ़ा
ब्रेंट क्रूड ऑयल 0.33 फीसदी बढ़कर 63.53 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. कच्चे तेल की कीमतों में यह उछाल भारत के लिए चिंता की बात है, क्योंकि इससे महंगाई और ट्रेड डेफिसिट दोनों पर दबाव बढ़ सकता है.
इसे भी पढ़ें- डिफेंस सेक्टर का नया सुपरस्टार! 52-वीक लो से 104% उछला शेयर, मिल रही बड़ी डील्स और ऑर्डर
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

5 साल में 5400% से ज्यादा चढ़ा ये ईवी स्टॉक, अब दुबई तक फैला कारोबार; रेलवे से भी मिले कई ऑर्डर

इन 3 शेयरों ने 5 साल में दिया छप्पर फाड़ रिटर्न, ₹1 लाख बने ₹1 करोड़, गोल्ड-प्रॉपर्टी सब रह गए पीछे

ये डिफेंस स्टॉक बना रॉकेट, यूरोप से मिला 2000 करोड़ रुपये से ज्यादा का ऑर्डर, दे चुका है 1018% का मल्टीबैगर रिटर्न
