इन 3 शेयरों ने 5 साल में दिया छप्पर फाड़ रिटर्न, ₹1 लाख बने ₹1 करोड़, गोल्ड-प्रॉपर्टी सब रह गए पीछे

भारत में लोग सुरक्षित निवेश पसंद करते हैं, इसलिए प्रॉपर्टी-गोल्ड में निवेश करते हैं और शेयर बाजार से दूर रहते हैं. लेकिन रिसर्च के साथ सही शेयर में निवेश करने पर 5 साल में पैसा कई गुना बढ़ सकता है. आइये ऐसे 3 शेयरों के बारे में जानते हैं जिसने गोल्ड और प्रॉपर्टी से भी बेहतर रिटर्न दिया और ₹1 लाख को ₹1 करोड़ बना दिया है.

शेयर Image Credit: canva

भारत में लोग सुरक्षित निवेश को तरजीह देते हैं. इसलिए प्रॉपर्टी या गोल्ड में निवेश करते हैं और रिस्क से बचने के लिए शेयर बाजार से दूर रहते हैं. लेकिन अगर थोड़ा रिस्क लेकर रिसर्च के साथ सही शेयर में पैसा लगाया जाए तो आपका पैसा कुछ ही समय में कई गुना हो सकता है. हम आपको ऐसे ही 3 शेयरों के बारे में जानकारी देंगे जिन्होंने सिर्फ 5 साल के समय में छप्पर फाड़ रिटर्न दिया है. इन शेयरों के रिटर्न के आगे गोल्ड और प्रॉपर्टी सब के रिटर्न पीछे रह गये हैं.

जिंदल फोटो (Jindal Photo)

BSE के डेटा के अनुसार जिंदल फोटो (Jindal Photo) के शेयरों ने बीते 5 सालों में 10879 फीसदी का रिटर्न दिया है यानी निवेशकों का पैसा 108 गुना बढ़ गया है. अगर किसी निवेशक ने 5 साल पहले इसमें 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो वो आज करीब 1.09 करोड़ रुपये बन गए होते. इतना रिटर्न गोल्ड या प्रॉपर्टी ने बीते 5 सालों में नहीं दिया है.

सोर्स- Groww

जिंदल फोटो के शेयर का हाल

विवरणआंकड़ा
वर्तमान मूल्य (Current Price)₹1508
52 वीक हाई (52 Wk High)₹1586.15
52 वीक लो (52 Wk Low)₹532.30
बाजार पूंजीकरण (Mcap Full)₹1533.36 करोड़

ट्रांसफार्मर एंड रेक्टिफायर

ट्रांसफार्मर एंड रेक्टिफायर (Transformers and Rectifiers) के शेयरों ने भी बीते 5 सालों में धमाकेदार प्रदर्शन किया है. इस दौरान इसके एक शेयर का भाव 4.56 रुपये से बढ़कर 484.75 रुपये पर पहुंच गया है. इससे निवेशकों को 10,176 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस शेयर ने भी 1 लाख रुपये को 5 साल में 1 करोड़ रुपये से अधिक बना दिया है.

सोर्स- Groww

ट्रांसफार्मर एंड रेक्टिफायर के शेयर का हाल

विवरणआंकड़ा
वर्तमान मूल्य (Current Price)₹484
52 वीक हाई (52 Wk High)₹650.23
52 वीक लो (52 Wk Low)₹355.15
बाजार पूंजीकरण (Mcap Full)₹14,550.54 करोड़

Xpro India

बीएसई के डेटा के अनुसार, Xpro India के शेयरों ने बीते 5 साल में 9293 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है. जिसने भी इस शेयर में 5 साल पहले 1 लाख रुपये लगाये होगें आज उसकी वैल्यू 92.93 लाख से अधिक हो गई होगी.

सोर्स- Groww

Xpro के शेयर का हाल

विवरणआंकड़ा
वर्तमान मूल्य (Current Price)₹1094.30
52 वीक हाई (52 Wk High)₹1675.55
52 वीक लो (52 Wk Low)₹953.00
बाजार पूंजीकरण (Mcap Full)₹2262.16 करोड़

सभी शेयरों के Current Price 14 अक्टूबर 2025 को दोपहर 3 बजे तक के हैं.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.