धनतेरस से पहले सोने-चांदी की कीमत ने फिर बनाया रिकॉर्ड, एक दिन में ₹6000 चढ़ा सिल्वर; जानें नया भाव

धनतेरस और दिवाली से पहले सोने-चांदी के दामों में जोरदार उछाल देखने को मिल रहा है. दिल्ली में सोना पहली बार 1.3 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के पार चला गया है, जबकि चांदी की कीमतों में नई तेजी देखने को मिली है. जानकारों का कहना है कि त्योहारों में बढ़ती मांग, रुपये की कमजोरी और ग्लोबल बाजार में ऊंचे भावों के कारण ये तेजी आई है.

चांदी ने बनाया नया रिकॉर्ड Image Credit: Canva

Gold Silver Price Today: दिवाली-धनतेरस जैसे त्योहारों को आने में अब कुछ ही दिन बचे हुए हैं. इसी को देखते हुए सोने और चांदी के दामों में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली है. मंगलवार, 14 अक्टूबर को दिल्ली में सोना 10 ग्राम का 1.3 लाख रुपये के स्तर को पार कर गया, जो अब तक का सबसे ऊंचा भाव है. मालूम हो कि सोने में रिकॉर्ड स्तर की तेजी पिछले कुछ दिनों से लगातार देखने को मिल रहा है. ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के आंकड़ों के मुताबिक, 99.9 फीसदी शुद्ध सोना 2,850 रुपये की तेजी के साथ 1,30,800 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी टैक्स सहित) पर पहुंच गया, जबकि पिछले दिन यह 1,27,950 रुपये पर बंद हुआ था. वहीं, 99.5 फीसदी शुद्ध सोना भी 2,850 रुपये बढ़कर 1,30,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव 1,27,350 रुपये से काफी अधिक है.

चांदी ने भी लगाई छलांग

सोने के भाव के साथ चांदी की कीमतों में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला. मंगलवार को चांदी 6,000 रुपये की तेजी के साथ 1,85,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी टैक्स सहित) पर पहुंच गई, जो अब तक का सबसे उच्च स्तर है. पिछली मार्केट सेशन में चांदी 1,79,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. यह लगातार पांचवें दिन है जब चांदी के दाम बढ़ रहे हैं, जिससे साफ है कि त्योहारों के मौके पर निवेशक और ज्वेलर्स दोनों ही चांदी और सोने की खरीद में सक्रिय हैं.

क्या है इस बढ़ोतरी के पीछे का कारण?

विशेषज्ञों का कहना है कि सोने और चांदी की इस तेजी के पीछे मुख्य कारण है त्योहार और शादी के सीजन में बढ़ी हुई मांग, साथ ही रुपया भी कमजोर हुआ है. मंगलवार को रुपया 12 पैसे की गिरावट के साथ 88.80 प्रति डॉलर के अब तक के निचले स्तर पर पहुंच गया, जिससे सोने-चांदी की कीमतों पर और दबाव पड़ा. कमजोर रुपए के चलते आयातित सोने और चांदी महंगी हो गई, जिससे कीमतों में और तेजी आई.

ग्लोबल मार्केट का क्या है हाल?

ग्लोबल बाजार में भी सोने और चांदी की कीमतें उच्च स्तर पर बनी रहीं. स्पॉट गोल्ड 0.72 फीसदी की बढ़त के साथ USD 4,140.34 प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा था, जबकि दिन में यह USD 4,179.71 प्रति औंस तक पहुंच चुका था. वहीं, स्पॉट सिल्वर ने भी अपने ऐतिहासिक उच्च स्तर USD 53.54 प्रति औंस को छुआ, लेकिन बाद में यह 1.92 फीसदी गिरकर USD 51.36 प्रति औंस पर आया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में मजबूत मांग और आर्थिक अनिश्चितताओं के चलते सोने और चांदी की कीमतें लगातार ऊंचाई पर बनी हुई हैं.

त्योहारों में खरीदी बनेगी चुनौती?

विश्लेषकों का मानना है कि यह तेजी त्योहारों के मौके पर ज्वेलर्स और रिटेलर्स की खरीदारी, विदेशी निवेशकों की सक्रियता और रुपया कमजोरी के संयोजन के कारण आई है. निवेशकों और गहनों की खरीद करने वाले लोगों के लिए यह समय महत्वपूर्ण माना जा रहा है. अगर इस रुझान को देखते हुए निवेश किया जाए, तो उन्हें लाभ होने की संभावना है. इस साल धनतेरस पर सोना और चांदी के दामों में तेजी, निवेशकों और उपभोक्ताओं दोनों के लिए नई चुनौतियां और अवसर लेकर आई है.

ये भी पढ़ें- Hurun U35: 31 साल के हार्दिक कोठिया और मीनू मार्गरेट का जलवा, भारत को मिल रहे नए दौर के अमीर