इन 5 ब्लू-चिप स्टॉक्स पर रखें नजर, PE रेशियो एवरेज से नीचे; अगले साल दे सकते हैं मल्टीबैगर रिटर्न!

2026 में निफ्टी 50 के कुछ ब्लू-चिप वैल्यू स्टॉक्स लंबी अवधि के निवेशकों के लिए आकर्षक अवसर पेश कर सकते हैं. Coal India, SBI, ONGC, Hindalco और IOC जैसे स्टॉक्स कम PE रेशियो, मजबूत फंडामेंटल्स और स्थिर कैश फ्लो के साथ अंडररेटेड हैं.

कुछ ब्लू-चिप वैल्यू स्टॉक्स लंबी अवधि के निवेशकों के लिए आकर्षक अवसर पेश कर सकते हैं. Image Credit: CANVA

Nifty 50 Blue-Chip Stocks: आने वाले साल 2026 में कई ऐसे वैल्यू स्टॉक्स लंबी अवधि के निवेशकों के लिए शानदार मौके पेश कर सकते हैं.हमने ऐसे ही कुछ स्टॉक्स की पहचान की है, जो वैल्यू और ग्रोथ दोनों का सही बैलेंस हैं और जिनका PE रेशियो मार्केट एवरेज से कम है.Coal India, SBI, ONGC, Hindalco और IOC जैसी ब्लू-चिप कंपनियां फिलहाल वैल्यूएशन के हिसाब से अंडररेटेड दिख रही हैं.कम PE रेशियो, मजबूत फंडामेंटल्स और स्थिर कैश फ्लो इन्हें 2026 में ग्रोथ और स्थिरता चाहने वाले निवेशकों के लिए स्मार्ट पिक बनाते हैं.

Coal India

कोल इंडिया दुनिया की सबसे बड़ी कोयला खनन कंपनी है.Q1 FY26 में कंपनी का रेवेन्यू ₹3,58,420 करोड़ रहा, जो साल-दर-साल 1.7% कम था.नेट प्रॉफिट 20% गिरा, लेकिन ऑपरेटिंग मार्जिन 35% तक बढ़ गया.कंपनी ने FY26 के लिए प्रोडक्शन गाइडेंस 5% बढ़ाया है और D/E रेशियो 0.09 है.

SBI

भारतीय स्टेट बैंक देश का सबसे बड़ा बैंक है.Q1 FY26 में इसका रेवेन्यू 6.3% बढ़कर ₹12,57,290 करोड़ हुआ और नेट प्रॉफिट ₹2,21,210 करोड़ रहा.ग्रॉस NPA 2.21% से घटकर 1.83% पर आ गया है.बैंक की मजबूत कैपिटल बेस, रिटेल लेंडिंग पर फोकस और स्थिर लोन-डिपॉजिट रेशियो इसे एक भरोसेमंद वैल्यू स्टॉक बनाते हैं.

ONGC

ONGC देश की सबसे बड़ी upstream ऑयल और गैस कंपनी है.Q1 FY26 में इसका रेवेन्यू ₹16,31,080 करोड़ रहा, जो साल-दर-साल 3.47% कम है.लेकिन नेट प्रॉफिट ₹97,760 करोड़ से बढ़कर ₹1,15,680 करोड़ हुआ.बढ़ी कैपेक्स और ग्लोबल ऑयल-गैस प्राइस में सुधार ने कंपनी की प्रोफिटेबिलिटी को मजबूत किया है.

Hindalco

Hindalco आदित्य बिड़ला ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी है, जो एल्युमीनियम और कॉपर सेक्टर में बड़ी भूमिका निभाती है.Q1 FY26 में रेवेन्यू 13% बढ़कर ₹6,42,320 करोड़ और नेट प्रॉफिट 22% बढ़कर ₹40,040 करोड़ पहुंच गया.ऑटोमोबाइल और कंस्ट्रक्शन सेक्टर से मांग बढ़ने और लागत नियंत्रण ने इसके मार्जिन सुधारे हैं.कंपनी का D/E रेशियो 0.52 है और यह ग्रीन एल्युमीनियम व डाउनस्ट्रीम प्रोडक्ट्स पर फोकस कर रही है.

यह भी पढ़ें- 5 साल में 5400% से ज्यादा चढ़ा ये ईवी स्टॉक, अब दुबई तक फैला कारोबार; रेलवे से भी मिले कई ऑर्डर

IOC

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन IOC देश की सबसे बड़ी रिफाइनिंग और मार्केटिंग कंपनी है.Q1 FY26 में रेवेन्यू में हल्की गिरावट के बावजूद नेट प्रॉफिट ₹68,080 करोड़ रहा, जो 93% YoY की वृद्धि है.IOC पेट्रोकेमिकल और बायोफ्यूल में विस्तार पर भी काम कर रही है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.